1K or 1M Full Form : हम अक्सर Youtube और Facebook के वीडियो और स्टोरीज पर 1k, 2k, 10k, 100k और 1M, 2M, 10M आदि लिखा देखते हैं लेकिन क्या आप जानते है K और M( 1K or 1M Full Form ) का मीनिंग हिंदी में क्या होता है? इन दोनों K और M का Full Form क्या है? अधिकतर लोग जानते है लेकिन अगर आप इनके बारे में नहीं जानते है तो आज हम इस पोस्ट में 1K और 1M का Meaning क्या है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ।
फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे बहुत से फोटो, वीडियो और स्टोरी पोस्ट मिल जायेंगे, जिन पर 1k लाइक लिखा होता है और ऐसे ही यूट्यूब पर आपको बहुत से चैनल्स मिल जायेंगे जिस पर 1M, 2M सब्सक्राइबर्स और व्यूज लिखा होता है। आप देख सकते है की फेसबुक लाइक काउंट कैसे किया गया है, और यूट्यूब सब्सक्राइबर काउंट कैसे किया गया है।
विषय - सूची
1K or 1M Full Form
आजकल हमें हर चीज में शॉर्टकट अपनाने की आदत है और social media पर तो बोले जाने वाले शब्दों तक में भी शॉर्टकट यूज़ करते है। 1K और 1M इसी का एक भाग है लोगो ने इनका अपना एक मीनिंग बना लिया और सभी सोशल मीडिया यूजर इनका इस्तेमाल करते है।
चाहे वो फेसबुक हो या इंस्टाग्राम उनको इसके बारे में जानकारी होता है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको K का मतलब और M का मतलब नही पता है।
1K का मतलब हिन्दी में:
हमें यहाँ पर K सिंबल का मतलब जानना है लेकिन मैंने यहाँ 1K लिखा है क्योकि फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल वेबसाइट पर 1k से ही स्टार्टिंग होता है।
अगर मैं केवल K लिखता है तो इसके बहुत से मतलब हो सकते है जैसे की:
- केमिस्ट्री में K का मतलब पोटैशियम होता है।
- फिजिक्स में K का मतलब केल्विन होता है।
- लेकिन हम यँहा जिस K की बात कर रहे है उसका सम्बन्ध मैथ से है और यहाँ पर K मीनिंग होता है ‘किलो’ जिसमे टोटल 1000 यूनिट्स होते है। ऐसे में 1K मीन्स हुआ 1 किलो यानि 1000 यूनिट्स।
जब भी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1 हज़ार लाइक, व्यूज, सब्सक्राइबर्स, या कमेंट हो जाते है तो उन्हें 1000 लिखने की बजाय 1K लिखा हुआ मिलता है और इसका मतलब भी 1 हज़ार होता है।
ये कुछ कॉमन K’S हैं:
- 1K मतलब होता है 1000
- 10K मतलब होता है 10,000
- 100k मतलब होता है 100,000
1M का मतलब हिन्दी में:
1M फुल फॉर्म हमेशा लोगो को जिज्ञासु बनाते है और उनका मतलब जानने की इच्छा पैदा होती है। जैसे की हमने पहले भी PhD फुल फॉर्म के बारे में जानकारी हासिल की है जिसके बारे में शायद जानते हो।
1M मतलब के बारे में बहुत से लोग जानते है क्योंकि इनको मॉडिफाई नहीं किया गया है यह अपने आप में खुद एक मैथमेटिकल टर्म्स है जिसका इस्तेमाल काउंटिंग में होता है।
M – मिलियन
मिलियन एक यूनिट है जिसका मतलब होता है दस लाख (100,0000)
अगर किसी यूट्यूब चैनल, फेसबुक पोस्ट, पेज पर लिखा है 1M तो इसका मतलब होगा 1000000। अगर किसी यूट्यूब चैनल में 1.6M सब्सक्राइबर्स लिखा हैं जिसका मतलब हुआ 16 लाख सब्सक्राइबर्स।
ये हैं कुछ M’s
- 1M मतलब होता है 10 लाख
- 10M मतलब होता है 1 करोड़
- 100M मतलब होता है 10 करोड़
1K और 1M से क्या फ़ायदे हैं:
आप सोच रहे होंगे कि इनसे फायदा क्या होगा, हम इन्हें 1000 या 1000000 भी तो लिख सकते हैं?
ऐसा लिखने में कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर आप 1k की जगह 1000 और 1M की जगह 1000000 लिख सकते है। लेकिन सोशल मीडिया ये काफी ज्यादा स्पेस को कवर कर लेते हैं जिससे इन apps में कंटेंट का डिज़ाइन अच्छा नही लगेगा।
शायद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा और अगर किसी वीडियो पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज और लाइक है, तो 10M लिखना ज्यादा आसान हैं बजाय 1000,0000 लिखने के।
इंटरनेट पर कही भी 1000 को लिखना होता है वहा 1K लिखा होता है और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है। तो आप 1K का मतलब कुछ और निकल सकते है।
1M को बहुत से लोग 1MB समझ लेते है क्योंकि उनको ये नहीं पता होता है ‘M’ का मतलब मिलियन से है जिसका मतलब होता है 10 लाख और अगर आपको सोशल मीडिया पर कही भी 1M लिखा मिले तो इसका मतलब 1 मिलियन होगा।
किसी एग्जाम में आपसे इसके बारे में पूछ लिया जाये की 1K और 1M क्या होता है? तो आपको इन जनरल नॉलेज का ज्ञान आपकी काफी मदद करेगा।
सोशल मीडिया पर 1K और 1M की वैल्यू
अपने देखा होगा कि Instagram, Facebook, Youtube आदि पर 1K और 1M फोल्लोवेर, सब्सक्राइबर लाइक, कमेंट के साथ लिखा होता है।
वैसे तो आप ऊपर आर्टिकल को पढ़कर समझ गए होंगे कि सोशल मीडिया पर 1K और 1M की वैल्यू कितनी होता है, अगर समझ में नहीं आया हो तो यहाँ से इस प्रकार समझे -
1K = 1000 =1000 Like,1000 Followers, 1000 Subscribers, 1000 Views, 1000 Comment.
1M = 10,00000 =10,00000 Like,10,00000 Followers, 10,00000 Subscribers, 10,00000 Views, 10,00000 Comment.
अब आगे जितने भी नंबर बढ़ते जायेंगे आप इन दोनों के वैल्यू में मल्टीप्ल करके कैलकुलेट कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद हैं अब आप जान गए होंगे कि 1K और 1M का Meaning क्या है? 1k Full form और 1M Full Form क्या हैं? हमारी ये पूरी कोशिश रहती हैं कि आपको 1K और 1M मीनिंग इन हिंदी में बताई जाए।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई 1K or 1M Full Form की जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे शेयर जरूर करें। ताकि अपने दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी मिल।
Are you writing the articles in your website yourself or
you outsource them? I am a blogger and having
difficulty with content. Other bloggers told me I should
use an AI content writer, they are actually pretty good.
Here is a sample article some bloggers shared with me.
Please let me know what your opinion on it and should I go
ahead and use AI - https://sites.google.com/view/best-ai-content-writing-tools/home
My web blog: Google Sites
We write ourselves