2MovieRulz : आज के टाइम में शायद ही कोई ऐसा हो जो Movie नही देखता हो। किसी को कॉमेडी मूवी तो किसी को एक्शन मूवीज देखना पसंद होती हैं लेकिन फिल्मे देखना हर किसी को पसंद होती हैं। मूवी देखना मुझे भी पसंद है आपको भी होगी लेकिन हमे ज्यादातर मजा घर पर बेठ कर मूवी देखने में आता है।
तो अगर आप भी मेरी तरह मूवी देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हो तो कभी न कभी आपने भी Online movie download जरुर करी होगी।इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जिनसे मुफ्त में फिल्मे डाउनलोड करके देखी जा सकती हैं और उनमे से एक है 2MovieRulz वेबसाइट।
2MovieRulz क्या हैं?
2Movierulz एक Online movie download करने की लोकप्रिय पायरेटेड वेबसाइट है। जो अपने यूजर्स को हॉलीवुड, बॉलीवुड और तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्में ऑनलाइन देखने की अनुमति देता है। जैसा कि हमने आपको बताया ये एक Movie Download करने की वेबसाइट है और यहाँ से आप Hindi, English, Tamil, Telgu, Hindi Dubbed जैसी कई language की मूवी देखने को मिलती थी।
जैसा की हम सभी जानते हैं जब भी कोई New Movie Release होती हैं तो उसे देखने के लिए लोग थिएटर या फिर OTT पर आने का इन्तजार करना पड़ता हैं। जबकि लोग या तो इन्तजार नही करना चाहते हैं या फिर फ्री में देखना चाहते हैं। इन सब प्रोब्लम्स से बचने के लिए 2Movierulz जैसी वेबसाइट पर जाते हैं।
2Movierulz अकेली वेबसाइट नहीं है जहां से आप फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, इस तरह की कई अलग-अलग वेबसाइट हैं, जहां से आप कोई भी फुल एचडी बॉलीवुड मूवी 1080p में डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दे कि ये सभी 2MovieRulz Hindi Movie वेबसाइट जो फ्री में मूवी देती है वो सभी चोरी की मूवीज होती है। जी हां, ऑनलाइन डाउनलोड की हुई मूवी को Pirated Movie कहते है और ये लोग मूवी की चोरी करके ऑनलाइन देते थे। यानी की पायरेटेड मूवीज।
2Movierulz Bollywood Movies Download Punjabi, Hollywood, South Hindi Dubbed 300MB
2Movierulz 2022 जैसी सभी वेबसाइट illigal होती हैं लेकिन फिर भी लोग इनसे फिल्में डाउनलोड करके आनंद लेते हैं। Filmywap, katmoviehd, Tamilrokers इत्यादि जैसी कई वेबसाइटें हैं जहां से कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से अपनी पसंदीदा फिल्में डाउनलोड कर सकता है।
2Movierulz पर लोग बहुत अधिक डेटा खर्च किए बिना न केवल फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि उन्हें ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं, जिसने इसे अन्य स्ट्रीमिंग वेबसाइटों की तुलना में अधिक लोकप्रिय बना दिया है। इस पर अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी कंटेंट पा सकते हैं।
आज हम इंटरनेट से फ्री मूवी कैसे डाउनलोड करें के बारे में जानेगे। इसके साथ ही 2Movierulz Hindi जैसी वेबसाइट के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं।
2MovieRulz Hindi Movie Download कैसे करे?
2Movierulz भी अन्य Pirated Movies Sites की तरह ही है। आपको सभी ओरिजिनल मूवीज के पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने को मिल जाएंगे लेकिन इन पायरेटेड वेबसाइट्स से डाउनलोड करना गैरकानूनी है और इसके लिए आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
- 2Movierulz की वेबसाइट पर जाएं।
- सर्च ऑप्शन की मदद से डायरेक्ट मूवी का नाम सर्च करें।
- अब आपको Movie Link दिखाई देगी और स्क्रॉल करने पर आपको Movie Quality के विकल्प मिलेंगे।
- आप जिस मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी क्वालिटी के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहा फिल्म को डाउनलोड करने का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करे।
- इस तरह से आपकी मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी
2MovieRulz App Download
Movie Rulz वेबसाइट ने अपना एक ऐप डोवेलप किया है ताकि वे उन्हें वेबसाइट के साथ जोड़े कर रख सकें और वेबसाइट URL के ब्लॉक होने पर भी ऐप के माध्यम से Movie Rulz वेबसाइट का उपयोग कर सकें।
2MovieRulz App Google Play Store में आपके लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह वेबसाइट अवैध है और Google Play Store में ऐसे ऐप को पब्लिश नही किया जात है, इसलिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Movie Rulz वेबसाइट का उपयोग करना होगा।
Legal तरीके से Movie कैसे डाउनलोड करे?
तो अब आपको ये तो पता चल ही गया की ऑनलाइन जितनी भी मूवी होती वो सभी पायरेटेड मूवी होती है और मूवी को ऑनलाइन अपलोड करना illegal है।
फिल्मों का क्रेज होना लाजमी है, लेकिन एक सुरक्षित माध्यम चुनना एक जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान है। आप इन वेबसाइट को सब्सक्राइब करके सही तरीके से मूवी का मजा ले सकते हैं।
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Disney Hotstar
- MX Player
- Jio Cinema
अगर आपको legal तरीके से मूवी देखनी है तो आप theatre में जाइए या online देखनी है तो आपको Hotstar जीसे कई एप्लीकेशन मिल जायेगी जिसका प्रीमियम पैक खरीदने के बाद आप उनमे मूवी देख सकते और web सीरीज या tv शोज भी।
Final Words On 2MovieRulz
तो ऊम्मीद हैं किआप समझ गए होंगे कि 2MovieRulz से 2MovieRulz Hindi Movie Download कैसे करते हैं । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये।
इन्हे भी पढ़े -
तो आज के लिए सिर्फ ईतना ही हम फिर मिलेंगे DigitalYukti वेबसाइट के नए आर्टिकल में तब तक लिए आप हमारी साईट को explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। और अगर आपको हमसे कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए।
टिप्पणियाँ(0)