हेल्लो दोस्तों, क्या आप Google के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 के बारे में जानते हैं? Google ने अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्राइड 11 नाम से रिलीज़ किया है। इसमें बहुत से ऐसे नए फीचर्स ऐड किया गया है जो आपके स्मार्टफोन को काफी खास बना सकते हैं। लेकिन ये Android 11 क्या हैं? Google ने एंड्राइड 11 में कौनसे नए Features Add किये हैं? अब आपके मन में भी यही सवाल आ रहा होगा, कि How to Install Android 11? क्या हम इसे अपने स्मार्टफोन में Install कर सकते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज मैं आपको एंड्राइड 11 से जुडी हर एक जानकारी देने वाला हूँ।
हाल ही में Google ने अपने नए एंड्राइड 11 के प्रीव्यू को रिलीज़ किया हैं। हालाँकि अभी इसके डिवेलपर प्रिव्यू को ही जारी किया गया है। लेकिन साथ ही उम्मीद की जा रही हैं कि इसका स्टेबल वर्जन इसी साल अगस्त में आ सकता है। इसलिए मुझे लगा कि क्यों न आपको भी Android 11 in Hindi में और New Android 11 Feature के बारे में विस्तार से बताया जाये।
Android 11 क्या हैं (What is Android 11 in Hindi)
दोस्तों Android 11 और कुछ नही बल्कि Google का Latest Mobile ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। जिसका developer preview हाल ही में रिलीज़ किया गया है। इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को Android 10 के सक्सेसर के तौर पर माना जा रहा है। इसमें बहुत सारे नए फीचर्स को ऐड किया गया है। अन्य Operarting System की तरह इसे भी आप अपने फ़ोन में Install करके उपयोग में ले सकते हैं। हालाँकि इसमें कौन- कौन से नए फीचर्स Add किये गये ये तो साफ़ तौर नही कहा जा सकता हैं लेकिन एंड्राइड 11 में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स का इसके डेवेलपर प्रिव्यू से अंदाजा लगाया जा सकता है तो चलिए जानते हैं Android 11 के Features के विषय में-
Android 11 Features in Hindi - एंड्राइड 11 में आने वाले फीचर
एंड्राइड यूजर में नये फीचर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए गूगल ने इसके कुछ फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। एंड्राइड 11 की सबसे खास बात है कि इसमें उपयोगकर्ता सेंसिटिव डेटा और फाइल्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। Google अपने यूजर को Android 11 में Top Level Security Feature उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा हैं। Android 11 के कुछ खास फीचर इस प्रकार हैं:
New Type Screen
Foldable Smartphone के बढ़ते क्रेज को देखते हुए गूगल ने एंड्राइड 11 ओएस के साथ नए API से इंट्रोड्यूस करेगी जिसके जरिए ऐप डिवेलपर्स को अपने फ़ोन के हिसाब से ऐप को ऑप्टिमाइज करने में अनुमति होगी। एंड्राइड 11 में डिवेलपर्स पिनहोल स्क्रीन और वॉटरफॉल स्क्रीन को भी मैनेज कर सकेंगे।
Better Camera Quality
दोस्तों Android 11 में डिवेपलर नए API का इस्तेमाल कैमरा यूज के दौरान रिंगटोन वाइब्रेशन, नोटिफिकेशन या अलार्म को म्यूट करने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल बोके मोड को भी पहले से बेहतर करने की कोशिश कर रहा है।
Security Improvement
Google Android 11 के साथ यूजर्स की सिक्यॉरिटी को भी बेहतर बनाने वाला है। इसके लिए कंपनी बायोमीट्रिक्स सपॉर्ट्स को बढ़ाने वाली है। Privacy में सुधार के लिए कंपनी एंड्राइड 11 के साथ नए परमिशन ऑपशन्स, स्टोरेज अपेडेट्स जैसे फीचर उपलब्ध कराने वाली है। एंड्राइड 11 में गूगल यूजर की प्रिवेसी को वन-टाइम-पासवर्ड से सिक्यॉर करने वाला है। ऐसे में अब जब भी किसी ऐप को डिवाइस ऐक्सेस करने से पहले ओटीपी की जरूरत पड़ेगी जिसे केवल यूजर ही डाल सकते हैं।
Screen Recording
Google ने एंड्राइड 11 के साथ खास Native Screen Redording को फीचर भी ऐड किया है। पहले इसकी टेस्टिंग Android 10 के साथ भी की गई थी लेकिन इसे लांच नही किया गया। इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकेगा। इसके अलावा एंड्राइड 11 को सपॉर्ट करने वाले डिवाइस में फ्लाइट मोड के ऑन करने पर अब ब्लूटूथ ऑफ नही होगा।
Floating Message
Android 11 में आपको मैसेजिंग यूजर इंटरफेस में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. यहां पार फ्लोटिंग बबल का यूज किया जाएगा जिससे मैसेज में कई गई बातचीत को आसानी से ऐक्सेस किया जा सके. सम्भव हैं कि ये फीचर फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप के साथ भी काम करेगा।
Android 11 को डाउनलोड कैसे करें
फ़िलहाल इसके Preview Version को कुछ ही पिक्सल डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है। अभी यह Google के Pixel 2, 3, 3A और 4 में ही Install किया जा सकता है। इसके अपडेट को पाने लिए यूजर को एंड्राइड 11 डिवेलपर साइट पर जाकर इसकी सिस्टम इमेज डाउनलोड करना होगा। इसे इंस्टॉल करने से आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध सारा डेटा खो जायेगा। अत: टेस्टिंग के लिए इंस्टॉल करने से पहले अपने डाटा का Backup लेना ना भूलें।
इन्हें भी पढ़े!
Social Media Marketing क्याहैं और कैसे करें
Top 5 64 मेगापिक्सेल कैमरा फोन
Final Word
मुझे उम्मीद हैं कि अब आप लोगो को Android 11 क्या हैं? के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट में हमने एंड्राइड 11 क्या हैं? और इसके Features क्या हैं को हिंदी में बताने की कोशिश की हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद! आपका दिन शुभ रहे!
टिप्पणियाँ(0)