हर एक नया ब्लॉगर जानना चाहता हैं कि आखिर Backlink kya hai और Backlink kaise banaye 2024. वैसे तो "बैकलिंक" Seo में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला शब्द हैं जिसे लेकर अक्सर नए ब्लॉगर परेशान रहते हैं और इसके बारे में जानने के लिए Google पर सर्च करते रहते हैं.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट हम Backlink क्या है और High Quality BAcklink kaise Banaye और साथ में ये भी जानेगे कि बैकलिंक का Seo में क्या महत्व हैं.
Backlink क्या है – Backlink Kya hai in Hindi
Backlink वह कड़ी है जो यूजर को एक website से दूसरी website या फिर एक web page से दुसरे web page पर जाने का रास्ता देती हैं. जब कोई वेब पेज किसी दुसरे वेब पेज के साथ Link के द्वारा जुड़ता है तो उसे Backlink कहते हैं।
चलिए Backlink को एक आसान से example से समझते हैं मान लीजिये ABC नाम की एक वेबसाइट है जो कि एक अच्छी और विश्वसनीय वेबसाइट हैं। यदि आप उस वेबसाइट से backlink बनाते हैं तो उस लिंक के द्वारा कुछ ट्रैफिक आपकी साईट पर आएगा जिससे आपकी साईट पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा और आपकी वेबसाइट भी सर्च इंजन में आसानी से रैंक करने लगेगी।
क्योंकि आपने एक अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक बनाया है यानि High DA PA Website से तो सर्च इंजन के पास एक positive signal जाता है। इससे सर्च इंजन को लगता है कि high authority वेबसाइट ने आपके blog को refer किया है तो उसमे कुछ न कुछ जरुर बात होगी। इस तरह से सर्च इंजन का आपकी वेबसाइट पर धीरे धीरे विश्वास बढ़ता है जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है आपकी वेबसाइट को रैंक करना शुरू कर देता है।
Types of Backlink – बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं
दोस्तों मेने आपको ऊपर बताया की What is Backlink in Seo तो अब हम जानते है की आखिर कितने प्रकार के बैकलिंक होते है और कौन से बैकलिंक रैंकिंग के लिए सही होते है
DoFollow Backlink
जब किसी भी web-page का लिंक आपकी वेबसाइट या वेबसाइट के किसी आर्टिकल से जुड़ा होता है यानि की लिंक होता है तो वहां से लिंक flow होकर आपकी वेबसाइट में पहुंच जाता है इस process यानि प्रक्रिया को link-juice और do-follow बैकलिंक्स कहा जाता है और ये आपकी वेबसाइट को रैंक करने के लिए सबसे महतवपूर्ण होते है
यह पढ़ें: Binimo क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए?
बस आपको सबसे पहले अपने content पर ध्यान देना है और ये भी ध्यान दे हमेसा अच्छी जगह से ही बैकलिंक बनाये यानि High Authority वेबसाइट से बजाये की low-quality backlinks के हजार low quality backlinks की बजाये अगर आप सिर्फ 1 High Quality Backlinks बनाओगे तो वो सबसे बढ़िया hoga
NoFollow Backlink
No-follow बैकलिंक dofollow से एकदम opposite यानि उल्टा है यहाँ पर nofollow बैकलिंक link-juice को पास नहीं करता और ऐसे बैकलिंक सर्च इंजन optimization में यानि आपकी वेबसाइट को रैंक करने के मदद नहीं करता
लेकिन कुछ no-follow बैकलिंक का आपकी वेबसाइट में होना भी जरुरी है ये बैकलिंक आपकी प्रोफाइल को एक normal look देते है यानि genuine look देता है अगर आपकी ब्लॉग पर सारे do-फॉलो बैकलिंक होगा तो गूगल को आपका प्रोफाइल genuine नहीं लगता और इस से गूगल आपको penalize भी कर सकता है इसलिए dofollow साथ साथ no-follow का भी होना आवश्यक है
Benefits of Backlinks – बैकलिंक के फायदे क्या है
- दोस्तों सबसे पहले फायदा तो यही है की आपकी साइट की value बढ़ती है यानि की डोमेन अथॉरिटी और आपके articles जल्दी रैंक हो जाते है
- बैकलिंक्स बनाने का दूसरा फायदा ये है की जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई भी लेटेस्ट आर्टिकल डालते हो तो वो गूगल में जल्दी index हो जाता है
- दोस्तों बैकलिंक बनाने से आपको अपने ब्लॉग पर काफी रेफरल ट्रैफिक आने लगता है जो ही बहुत अच्छी बात है किसी भी ब्लॉग के लिए
High Quality Backlink Kaise Banaye
दोस्तों आशा करता हु आपको समझ आया होगा की DoFollow and NoFollow Backlink क्या है तो अब हम next step की और आगे बढ़ते है और जानते है की आप अपनी वेबसाइट के लिए high quality backlink kaise banaye जैसा की मेने आपको ऊपर बताया है की हमेसा अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक बनाये और हो सके तो आपकी niche से मिलती जुलती वेबसाइट से बैकलिंक बनाये तो बहुत की अच्छी बात होगी तो जान लेते है की बैकलिंक कैसे बनाते है
Quality Content लिखे
दोस्तों high quality backlinks लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका है आप अपने ब्लॉग में अच्छे से अच्छे पोस्ट लिखिए जो informative हो और आपके visitors को उनसे कुछ सिखने को मिले दोस्तों गूगल हमेसा ऐसे quality content को खोजता है जो informative के साथ साथ अच्छी जानकारी दे जिस से गूगल उन आर्टिकल्स को रैंक कर पाए इसलिए आपको हमेसा अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखना है तो automatically आपका पोस्ट रैंक हो ही जायेगा
Guest Post करें
दोस्तों आपका बता दू high authority backlinks लेने के लिए guest post सबसे अच्छा तरीका है अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो बड़ी से बड़ी वेबसाइट आपके कंटेंट को अपनी वेबसाइट में जरूर लिंक करेगी और मेने भी कुछ बैकलिंक्स गेस्ट पोस्ट करके ही बनाये है तो आपको बस अच्छा कंटेंट लिखना है जिस से कोई भी बड़ा ब्लॉगर आपके कंटेंट को देखकर उसको अपने ब्लॉग में शेयर करे और वहां से आपको एक dofollow backlink मिल जायेगा और ये तरीका सबसे genuine तरीका है
Comment करके बैकलिंक बनाये
दोस्तों बैकलिंक बनाने का ये सबसे आसान तरीका है आप अपने blog niche से मिलते झूलते वेबसाइट में जाकर कमेंट करके बैकलिंक ले सकते हो बस इस बात का ध्यान रखे की comment हमेसा genuine तरीके से करे मतलब आपका कमेंट spam जैसा नहीं लगना चाहिए ऐसा और कमेंट करते वक़्त अपने ब्लॉग का लिंक देना मत भूले जिस से यूजर आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करके आपके ब्लॉग में आ जाये और वहां से आपको no-follow बैकलिंक मिल जायेगा
Directory Submission
दोस्तों आप अपनी वेबसाइट के लिए डायरेक्टरी सबमिशन पर जाके भी अच्छा बैकलिंक बना सकते हो जैसा की आप लोग जानते होंगे की इन directory submission वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी काफी ज्यादा होती है तो अगर आपको यहाँ से बैकलिंक मिलेगा
तो वो आपके और आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही beneficial साबित होगा लेकिन ध्यान रखे सिर्फ कुछ ही डायरेक्टरी वेबसाइट में अपनी ब्लॉग लिंक को सबमिट करे अगर आप काफी ज्यादा जगह पर अपनी वेबसाइट को सबमिट करेंगे तो गूगल इसको स्पैम ही मानेगा।
Forum Backlink
दोस्तों में आपको बता दू फोरम बैकलिंक सबसे powerful backlink होते है और आपको अपनी वेबसाइट में बैकलिंक बनाने के लिए कुछ ऐसी अच्छी फोरम वेबसाइट से connect होना है जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाके और दूसरे लोगो के question का जवाब देकर अपनी वेबसाइट का लिंक दाल सकते है
और जब भी यूजर उस फोरम वेबसाइट से आपके लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग में आएगा तो आपको चाहे nofollow बैकलिंक मिलेगा लेकिन वो एक no-follow backlink भी आपकी वेबसाइट के लिए काफी मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें
- Off Page SEO क्या हैं और ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी हैं?
- On Page SEO क्या हैं और कैसे करें?
- Quora क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए?
Final Words
दोस्तों उम्मीद हैं कि आपको Backlinks kya hai? और Backlink Kaise Banaye से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी बैकलिंक्स को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है तो पोस्ट के निचे comment करना न भूले।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इसे Social Media जैसे Facebook, Whatsapp या Twitter पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें।
Ashish
Thanks for sharing the amazing content
Ashish
Thanks for sharing the amazing content