PUBG Mobile के भारत में लाखों users हैं, जो Pubg Mobile India की वापसी का बेसब्री से इंतजार थे. PUBG Mobile को अब नए नाम Battlegrounds Mobile India से भारत में लांच किया जा रहा है. Battlegrounds Mobile India Pubg Pre- Registration प्ले स्टोर पर शुरू हो चूका. अगर आप भी इसके लिए Registration करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहें.
आज हम आपको बताने वाले हैं की आप Pubg India के लिए Pre- Registration कैसे कर सकते हैं और इसके आपको क्या फायदे होने वाले हैं. जी हाँ , अगर आप प्री-रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको 4 अनोखे इनाम मिलेंगे इसके बारे में भी हम आगे बात करेंगे. तो चलिए सबसे जल्दी से जान लेते हैं कि Battlegrounds Mobile India यानि Pub-G Mobile India का Pre- Registration कैसे करें-
Battlegrounds Mobile India के लिए Pre- Registration कैसे करें?
आज से Battlegrounds Mobile India (PUBG) के लिए Pre- Registration शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी इसके लिए सबसे पहले Registration करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके Battlegrounds Mobile India के लिए एंड्राइड डिवाइस पर Registration कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को open करें।
स्टेप 2: यहां Battlegrounds Mobile India को सर्च करें। ध्यान रहे की गेम की स्पेलिंग (spelling) सही हों।
स्टेप 3: यंहा आपको developer में KARFTON नाम वाले गेम पर क्लिक करना हैं क्योकि इसके काफी फेक गेम भी आ चुके हैं.
स्टेप 4: अब आपको “Pre-register” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको “Ok” के बटन को क्लिक करना है।
स्टेप 5: बस इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है। इस गेम उपलब्ध होने के पर इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
Battlegrounds Mobile India प्री-रजिस्ट्रेशन पर मिलेंगे इनाम
अगर आप इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप ये 4 अनोखे इनाम जीत सकते हैं। ये रही इनामों की जानकारी:
- रिकॉन मास्क
- रिकॉन आउटफिट
- Celebration Expert Title
- 300 AG
Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन करने पर भारतीय खिलाड़ियों को गेम आने के बाद ये चारो इनाम मुफ्त में मिलेंगे।
Final Word
दोस्तों आज हमने जाना कि Battlegrounds Mobile India {Pubg} का प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और प्री-रजिस्ट्रेशनकरने पर आपको कौन - कौन से इनाम मिलने वाले हैं. अगर आप भी PUBG खेलना पसंद करते हैं तो अभी जाकर इसके लिए आसानी से Register कर सकते हो.
ये भी पढ़ना चाहिए
- PUBG Mobile India APK Download
- Fauji Mobile Game New Update Download
- Zoom Cloud Meeting App Kya Hai? और कैसे इस्तेमाल करें-2024
- {New Trick}Tiktok Video कैसे Download करें {2024}
- [ Best Tips 2024 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा PubG Pre Registration Kaise Kare की ये जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे और अधिक लोगो तक पहुँचाने में हमरी मदद करे. इसे आप अपने Social Media जैसे Facebook , Whatspp आदि पर जरुर शेयर करें.
टिप्पणियाँ(0)