अगर आप 2024 में How to start a blog या blog से Paise कैसे कमाए के बारे में सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको 6 best ways to earn money from blog के बारे में बताने वाला हूँ. हमे ब्लॉग्गिंग के शुरुआती दिनों में ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है, इसलिए हम अपने blog पर अच्छा traffic लाने के बावजूद ज्यादा revenue नही बना पाते है।
इसलिए आज में आपको Earn money from Blogging के बारे में बताऊंगा जो मैन खुद आजमाए हैं और इन तरीकों से मैं अपने ब्लॉग से पैसे कमाता हूं.
जब मैंने blogging की शुरुआत की थी तो मुझे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के ज्यादा तरीकों के बारे में पता नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे जब में ब्लॉगिंग को ज्यादा अच्छे से जानने लगा को तो मुझे पता चला कि हम किस तरह से अपने blog से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
आप भी इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं, बस आपको उन सभी तरीकों को select होगा जिससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो तो चलिए ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते हैं के बारे में जानते हैं-
Best Ways to Earn Money From Blog 2024
हालाँकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 100 से ज्याद तरीके हैं लेकिन आज मैं आपको उन तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिनसे असल में कमाई होती है और इनमे से कुछ तरीको का मैने खुद इस्तेमाल किया है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं-
Earn Money From Blog By Sponsored Post
Sponsored post सभी ब्रांडो के लिए blogging से अधिक पैसे कमाने का proven और सबसे बढ़िय तरीका है। मैं इसका इस्तेमाल कर चुका हूं।
Example के लिए, अगर आप अपने blog पर Sponsored Post के लिए $100 चार्ज करते है और आपको 1 महीने में 10 Sponsored Posts भी मिल जाते हैं तो आप सिर्फ 10 post पब्लिश करके $1000 कमा सकते हो
हालांकि, हर महीने sponsored पोस्ट मिलना मुश्किल होता है। लेकिन यदि आपकी वेबसाइट पॉपुलर है और आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आपको ऐसे ऑफर मिलने में कोई परेशानी नही होगी. Sponsored पोस्ट वह होता है जब कोई कंपनी या ब्रांड अपने product, service के बारे में पोस्ट लिखवाने के लिए आपको पैसे देती है
Earn Money From Blog By Affiliate Marketing
Affiliate marketing से लोगो लाखो रुपये कमाते है और एक blogger अपने ब्लॉग से सबसे अधिक कमाई इसी affiliate marketing से ही करता है ऐसी बहुत सारी companies हैं जो अपने product, service, brand का promotion करने के लिए आपको उस product या service पर एक तय कमीशन देते है.
Example के लिए अगर कोई कंपनी अपने product को $99 में बेच रही है तो वह उसका promotion करवाने के लिए bloggers को 10%, 20% या 30% Commission तक देती है
आप अपने blog के topic या niche से related products वाली कंपनियों के affiliate program join करके उनके product को promote करके कमाना शुरू कर सकते हैं।
Example के लिए, यदि आप Siteground के एफिलिएट प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हो और कोई user आपके Referral link से hosting खरीदता है तो आपको $50 तक commission मिलेगा।
Advertisements
Google Adsense, Media.net आदि के बारें में तो आपने सुना ही होगा। ये advertisement द्वारा कमाई करने के मामलों में दुनिया भर में सबसे ज्यादा famous और अच्छा तरीका है। जिन bloggers को एफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी नहीं होती है, अधिकतर ऐसे ब्लॉगर Pay Per Click (Google Ads, Media.net) की मदद से ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाते हैं.
Ad placement करके कमाई करते रहने का सबसे बेहतर तरीका है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको अपने ब्लॉग content से related products को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है.
E-book Selling
आप अपने ब्लॉग पर खुद की E-book Sell करके भी पैसे कमा सकते है और यह एक आसान एक अच्छा तरीका है। इस तरीके से आप कितने पैसा कमा सकते हो यह आपके blog की popularity पर निर्भर करता है. आपका blog जितना ज्यादा famous होगा और आपके content की जितनी डिमांड होगी, आप उतना ही ज्यादा पैसा अपने ब्लॉग के माध्यम से E-book बेचकर कमा सकते है.
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का यह एक बहुत ही शानदार तरीका है। हालांकि मैन अभी तक इस तरीके को नही आजमाया लेकिन भविष्य में जरूर इसको इस्तेमाल करूँगा और आपको भी एक बार इसे जरूर आजमाना चाहिए
Sell Online Courses
अगर आप खुद का E-book Build नहीं बना पा रहे है तो आप अपना खुद का video कोर्स बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है जिस भी field में आप अच्छे है उसका कोर्स बनाकर बेच सकते है यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग में अच्छे है, ये फिर आप ब्लॉगिंग अच्छा जानते है उस पर कोर्स बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है.
यह तरीका बिल्कुल affiliate marketing की तरह है, बस इसमें यह फर्क होता है कि आपको कोर्स के price का पूरा पैसा आपको मिलता है आप Blogging, SEO, Web Designing, Graphic Designing Affiliate Marketing and Drop Shipping जैसे कई तरह के कोर्स बना सकते है.
Freelancing
Freelancing सभी के लिए नही है, अगर आपको urgent पैसों की जरूरत है तो आप किसी दूसरे ब्लॉगर के लिए फ्रीलान्सिंग के रूप में काम कर सकते हैं. ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो खुद का ब्लॉग शुरू नही करते है लेकिन दूसरे ब्लोग्गेर्स को अपनी फ्रीलान्सिंग services देते है.
जैसे content लिखना logo design करना, ग्राफ़िक्स बनाना, वेबसाइट डिज़ाइन करना आदि। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो freelance content writers को एक आर्टिकल के $100 तक देती है
आपको इसके दो फायदे है, एक अपने ब्लॉग को manage करने आदि की कोई दिक्कत नही होगी और दूसरा आप ब्लॉग्गिंग का पूरा एक्सपेरिएंस ले सकते है आप अपने ब्लॉग के साथ साथ भी फ्रीलांसिंग कर सकते है.
Final Words
मैने आपको उन 6 तरीकों के बारे में बताया जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है, और उनमे से अधिकतर तरीको का मैंने भी इस्तेमाल भी किया है. आप कमेंट में जरूर बताए कि earn money from blogging 2024 में से आप किन किन तरीको का इस्तेमाल करते है.
यह भी पढ़ें
आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, क्यूँकि अगर आप ब्लॉगिंग से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को Faceboobk, Whatsapp आदि पर भेजे और उन्हें भी ब्लॉगिंग से कमाई के तरीको के बारे में बताए.
bedava
Merely wanna admit that this is very helpful, Thanks for taking your time to write this. Melitta Forbes Radley
Avdhesh
Very Helpful Post sir thanks for sharing Idia
href=”https://www.technolodhi.in/2020/05/how-to-create-blog-how-to-make-blog-how.html>How To Create a Blog Earn 500$ Monthly in 2020
Anmol Mishra
very nice post, I really appreciated it. It's really very helpful.
how to earn money, blogger 2021
Krish Kumar
thanks for explaining us about this article. Sir your explaining is very good everyone can understand easily.