Digital Yukti Digital Knowledge In Hindi !

  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग
    • एसइओ
  • कैसे करें
    • टिप्स &ट्रिक्स
    • एंड्राइड
  • इन्टरनेट
    • सोशल मीडिया
    • एंटरटेनमेंट
    • व्हाट्सएप
  • पैसा कैसे कमाए
  • और अधिक
    • शायरी
    • टेक न्यूज़
    • वेब स्टोरीज
Home » Binomo क्या है? ...

Binomo क्या है? बिनोमो से पैसे कैसे कमाये? 2022

लेखक: Sumer Patelअपडेट: March 3, 2022रीड टाइम: 3 मिनट

Binomo Kya Hai: अगर आपको भी नहीं पता की आखिर ये Binomo है क्या तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पोस्ट पे है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा कि आखिर Binomo क्या है? (What is Binomo in Hindi), बाइनरी ऑप्शन क्या है? और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हो।

अगर आप भी इन सभी चीज़े के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल तो आखिर तक जरूर पढियेगा तभी आप समझ पाओगे की Binomo एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाते है ।

विषय - सूची

  • Binomo क्या है ? What is Binomo in Hindi?
  • Binomo से पैसे कैसे कमाए?
  • Binomo पर अकाउंट कैसे बनाये?
  • Demo Account
  • Standard Account
  • Gold Account
  • VIP Account
  • Binomo App से पैसे कैसे withdraw करे?
  • Binomo Application की विशेषता -
  • Investment Information -
  • Strike Price -
  • Deposit -
  • Up or Down Trading
  • Different Types Of Graphs
  • Check Deposit and Payment History
  • Bank Payment
  • Conclusion

Binomo क्या है ? What is Binomo in Hindi?

आसान शब्दों में मैं आपको बताऊ की What is Binomo in Hindi? तो Binomo एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जहा पे आप ट्रेडिंग कर सकते हो बिना कही पे फॉर्म भरके या मिडिल मेंन के जरिये। आप खुद घर बैठे ट्रेडिंग करके बिनोमो एप्लीकेशन में पैसे कमा सकते हो।

Binomo Kiya hai

 

Binomo application बेहद ट्रस्टेड और जेन्युइन एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन कई सालो से चलती आ रही है और इस एप्लीकेशन को कई अवार्ड्स भी मिले ह। क्युकी ये एप्लीकेशन ट्रेडिंग करने का सबसे आसान तरीका है।

यह पढ़ें: Quora क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए

सबसे अच्छी बात इस एप्लीकेशन की यह है की आप इसमें सिर्फ 10 $ यानी की 750 रूपए लगभग से ट्रेडिंग कर सकते हो। अगर आप ऑफलाइन त्रादंग करने जाते हो या स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने जाते हो तो कई हज़ार रूपए से स्टार्टिंग होती है लेकिन इस एप्लीकेशन में सिर्फ 10 $ मिनिमम से आप ट्रेडिंग कर सकते हो।

Binomo से पैसे कैसे कमाए?

तो अब दोस्तों आती है सबसे जरुरी बात की आखिर Binomo एप्लीकेशन से आप लोग पैसे कैसे कमा सकते हो। ये तो आपको पता चल ही गया की मिनिमम आप इसमें 10 $ से ट्रेडिंग कर सकते हो।

Binomo एप्लीकेशन में सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद आपको इसमें एंटर करना है। फिर आपको सिम्पली एक ग्राफ दिखेगा सामने। वो ग्राफ ट्रेडिंग का ग्राफ होता है । ग्राफ ऊपर जाता है तो मतलब प्रॉफिट, और अगर निचे जाता है तो लोस्स।

बस आपको इसी चीज़ का अंदाजा लगाना है Binomo एप्लीकेशन में। आपको पैसे लगाने है जैसे की ट्रेडिंग में लगते ही है। और predict करना है की आखिर ग्राफ ऊपर जाएगा या निचे। ज्यादातर Binomoएप्लीकेशन में ग्राफ ऊपर ही जाता है जिससे की आपको प्रॉफिट होता है।

यह पढ़ें:  Meesho से पैसे कैसे कमाए

रोजाना हज़ारो लोग Binomo से हज़ारो रूपए कमा लेते है वो भी बड़ी आसानी से घर बैठे ट्रेडिंग करके। आप भी कमा सकते हो बस आपको थोड़ी practice की जरुरत होगी। एक बार अगर आप इसमें सब चीज़े समझ जाओगे तो आसानी से पैसे कमा सकते हो।

Binomo पर अकाउंट कैसे बनाये?

वैसे तो Binomo पर अकाउंट बनाना बोहोत ही ज्यादा आसान है क्युकी आपको बस अपनी बेसिक डिटेल्स देनी होती है। सिखने वाली बात ये है की Binomo एप्लीकेशन पर चार तरह के अकाउंट बन सकते है।

और चारो ही अकाउंट के अपने फायदे और नुक्सान है। नुक्सान तो नहीं कहेंगे लेकिन हां चारो अकाउंट का अपना अपना अलग काम है। तो चलिए चारो अकाउंट के बारे में समझ लेते है।

Demo Account

जैसा की इसका नाम ही है डेमो अकाउंट। तो ये अकाउंट बस आपको डेमो के लिए दिया जाता है जिससे की आप Binomo एप्लीकेशन के बारे में समझ सको और इसमें कैसे चीज़े काम करती है ये सिख सको। इस अकाउंट को आप बिना पैसे दिए खोल सकते हो और आपको कुछ ऑनलाइन पैसे इस अकाउंट में दिए जाते है जिससे की आप ट्रेडिंग कर सको।

Standard Account

Standard Account भी आपको बिलकुल फ्री में मिल जाता है। इस अकाउंट में कुछ भी restricted नहीं मतलब की आप सभी फीचर्स का उपयोग कर सकते हो। लेकिन इस अकाउंट का अगर आप उपयोग करते हो तो आपको प्रॉफिट का 85 % मिलता है। बाकी का 15 % ये Binomo एप्लीकेशन रख लेता है कमीशन के रूप में।

Gold Account

ये Gold Account भी बिलकुल स्टैण्डर्ड अकाउंट की तरह ही है। इसमें आपको सभी चीज़े इस्तेमाल करने को मिलेंगी। और जो भी कांटेस्ट वगरह आएंगे आप उनमे भी पार्टिसिपेट कर सकते हो। लेकिन अगर आप इस अकाउंट का इस्तेमाल करते हो तो आपको 86 % प्रॉफिट का मिलता है बाकी एप्लीकेशन रख लेता है।

VIP Account

VIP Account में आपको बोहोत साड़ी चीज़े मिल जाती है और बोहोत ज्यादा फायदा मिलता है। अगर आपके पास ये अकाउंट है तो आपको बोनस भी मिलता है और जब भी आप इसमें पैसे डालोगे तो आपको कैशबैक भी मिलेगा। और हर प्रॉफिट का आपको 87 % मिलेगा। यानी की सभी अकाउंट से ज्यादा पैसा। और बाकी सभी फीचर्स इस अकाउंट के साथ आप इस्तेमाल कर सकते हो। मतलब अगर आप इस अकाउंट का उपयोग करते हो तो आपको बोहोत ज्यादा फायदा मिलेगा ।

तो आखिर में मैं आपको यही सुझाव दूंगा की आपको सबसे पहले डेमो अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहिए। जब आपको लगे की आप अच्छे से समझ गए हो की चीज़े कैसे काम करती है तो आप आगे बढ़ सकते हो।

Binomo App से पैसे कैसे withdraw करे?

अब जब आप इस एप्लीकेशन में ट्रेडिंग करोगे तो जाहिर सी बात है ाको प्रॉफिट मिलेगा। तो अब बात आती है की उन प्रॉफिट के पैसो को आप विथड्रॉ कैसे कर सकते हो या कह लो की कैसे बैंक में ले सकते हो।

तो जब आपके अकाउंट में कुछ प्रॉफिट के पैसे जमा हो जाए तो उन्हें अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे।

Step 1 - Binomo एप्लीकेशन में Cashier के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2 - उसके बाद आपको विथड्रॉ के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3 - फिर आपको वह पर अपने और अपने बैंक की जानकारी भरनी है jaise की Bank A/C number, IFSC Code, Name, Address, Bank Name, etc.
Step 4 - सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको Withdraw के विकल्प कर क्लिक करना है।
ये सब करने के बाद आपके बैंक अकॉउंट में कुछ दिनों में पैसे आजायेंगे। ये प्रोसेस होने में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 दिन लग जाते है।

Binomo Application की विशेषता -

तो Binomo एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बोहोत से फ़ायदे है। लेकिन में आपको यहाँ फायदों के बारे में नहीं बल्कि इसकी विशेषताओं के बारे में बताऊंगा। फायदा तो इसको इस्तेमाल करने का यही है की आप इससे घर बैठे पैसे कमा सकते हो बिना कुछ मेहनत किये।

तो चलिए अब जान लेते है Binomo एप्लीकेशन की कुछ विशेषताओं के बारे में।

Investment Information -

जी हां Binomo ट्रेडिंग एप्लीकेशन में आपको बताया जाता है की आपने कितना इन्वेस्ट किया है। इसे जाने में ये आसानी रहती है की आपको आगे कितना इन्वेस्ट करना चाहिए और कितना नहीं।

Strike Price -

Binomo ट्रेडिंग एप्लीकेशन की सबसे अच्छी खासियत ये है की यहाँ पर ग्राफ में या कह लो स्टॉक मार्किट के जो उतार चढ़ाव होते है उनको प्राइस के रूप में भी आपको दिखाता है ताकि आप को ये जानने में आसानी रहे और आप अच्छे से प्रेडिक्ट कर पाओ।

Deposit -

जी हां, Binomo एप्लीकेशन में आपको डिपाजिट करने का ऑप्शन भी देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है की आप इस एप्लीकेशन में पैसे डिपाजिट कर सकते हो और फिर जब चाहे उन डिपाजिट किये हुए पैसो में से ट्रेडिंग कर सकते हो। ये आपके ऊपर है की आप कितना इन्वेस्ट करना चाहते हो डिपाजिट पैसो में से।

Up or Down Trading

यह भी एक बोहोत ही अच्छा फीचर है जो की आपको Binomo ट्रेडिंग एप्लीकेशन में देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है की आप ग्राफ के उपर होने पे या फिर निचे जाने पे दोनों पर ही इन्वेस्ट या ट्रेड कर सकते हो। अगर आपने सही प्रेडिक्ट किया है तो आपको जरूर पैसे मिलेंगे।

Different Types Of Graphs

इस एप्लीकेशन में आपको अलग अलग प्रकार के ग्राफ्स भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसा फीचर इसीलिए दिया गया है क्युकी , अगर आपको एक ग्राफ समझ नहीं आ रहा है तो आप दूसरा या उससे अलग ग्राफ सेलेक्ट कर सकते हो। इससे आपको ये समझने में आसानी होगी की ग्राफ ऊपर जा रहा है या निचे।

Check Deposit and Payment History

इसका एक और बोहोत ही बढ़िया फीचर है। इस फीचर के जरिये आप आसानी से इसी एप्लीकेशन में ये पता लगा सकते हो की आपने कितने पैसे इस एप्लीकेशन में deposit किये है या आपने कितने पैसे या प्रॉफिट की पेमेंट अपने बैंक में ली है। अमाउंट के साथ साथ आपको इसमें तारीख भी पता चल जायेगी।

Bank Payment

इसकी एक और खास बात यह है की इसमें बैंक में पेमेंट लेने का फीचर भी है। कई ट्रेडिंग एप्लीकेशन आपको ऐसी भी मिल जाएंगी जिसमे आप अपने बैंक में पैसे नहीं ले सकते। लेकिन Binomo एप्लीकेशन के जरिये आप अपने बैंक में पेमेंट ले सकते हो जो की 2 से 3 working days में आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।

यह भी पढ़े

  • Digital Marketing क्या है और कैसे करें 2022
  • SEO क्या हैं नए ब्लॉग का seo कैसे करें?
  • Instagram पर real फोल्लोवर्स कैसे बढ़ाएं?

Conclusion

तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ गयी होगी और ये भी की आखिर Binomo क्या है? (What is Binomo in Hindi?) और इसे कैसे इस्तेमाल करें.

तो इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको पहले प्रक्टिसे करनी होगी और जब आप अच्छे से सिख जाओगे तो जरूर आप भी हज़ारो रूपए कमा पाओगे इस Binomo trading App के द्वारा।

टैग: Binomo in hindi Binomo kya hai Binomo se paise kaise kamaye Binomo trading se paise kaise nikale

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
close button

लेखक: Sumer Patel

मैं DigitalYukti.Com का Founder और एक Professional Blogger हूँ। मैं आपके लिए Internet और Online अर्निंग से सम्बंधित जानकरियाँ इस ब्लॉग से नियमित Share करता हूँ।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ(1)

टिप्पणियाँ दिखाएं

Comments

  1. Balram gurjar

    Account me pese kitne din aajate hai sir

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

आपको ये भी पढना चाहिए

  • top 5 paytm cash earning app 2020
    Top 5 Paytm Cash Earning Apps With Instant Payout
  • Affiliate marketing kya hai
    Affiliate marketing kya hai? Affiliates marketing से पैसे कैसे कमाए?
  • Earn Money From Blogging
    6 Best Ways To Earn Money From Blog in Hindi 2022

Primary Sidebar

नवीनतम लेख सूची

  • फ्री में T20 World Cup Live Kaise Dekhe 2022
  • Ind vs Aus live match Free me kaise dekhe
  • Ind vs Pak live Match : भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच फ्री में कैसे देखे
  • Asia cup live kaise dekhe 2022 | एशिया कप फ्री में कैसे देखें
  • Mobile Me Computer / Laptop Kaise Chalaye
  • ATM Full Form - ATM क्या है और कितने टाइप का हैं?
  • 1K or 1M Full Form : 1K और 1M का मतलब क्या है जानिए हिन्दी में
  • Phonepe Se Bank Account Remove Kaise Kare

अपना विषय चुने

  • Uncategorized
    • और अधिक
  • इन्टरनेट
  • एंटरटेनमेंट
  • एसइओ
  • कैसे करें
    • एंड्राइड
  • टिप्स &ट्रिक्स
  • टेक न्यूज़
  • पैसा कैसे कमाए
  • फुल फॉर्म
  • ब्लॉग्गिंग
  • शायरी
  • सोशल मीडिया
    • व्हाट्सएप

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

DigitalYukti में आपका स्वागत है, इस ब्लॉग को लोगो की सहायता के लिए बनाया गया है।

इस पर आपको ब्लॉग बनाने, पैसा कमाने, फुल फॉर्म, टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट इत्यादि की जानकारी हिंदी में मिलेगी।

ब्लॉग न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

हमारी नवीनतम पोस्ट की ईमेल सुचना पाने के लिए अभी इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, ये सर्विस बिल्कुल फ्री है!

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

DMCA.com Protection Status कापीराइट © 2019–2023 हमारे बारे में संपर्क करें गोपनीयता नीति साइटमैप DMCA