Corona Virus Shayari And Quotes in Hindi- दोस्तों कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा हैं. पूरी दुनिया इस वायरस से डरी हुई हैं. हालंकि देश कि सरकार इसके लिए हर महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं. अत: आपको भी सरकार के हर दिशा निर्देश का पालन करना चाह्लिये. कोरोना वायरस क्या हैं? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी गई हैं.
आपको कोरोना को लेकर ज्यादा डरने की जरूरत नही हैं बल्कि ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत हैं. अत: आप कुछ दिनों के लिए घर पर ही रहे क्योकि कोरोना कभी भी स्वयं चलकर आपके घर तक नही आएगा. आज हम आपके लिए Corona Virus quotes और Corona Virus Shayari लेकर आये हैं जो आपको पसंद आएगी.
Corona Virus Shayari in Hindi
आज हर तरफ कोरोना के ही चर्चे हैं।
हर किसी की जेब में इसी के पर्चे हैं।।
जब वो पास से गुजरती हैं तो दिल अब भी बहकता हैं।
पहले डियो की खुशबु आती थी अब सेनेटाईजर महकता हैं।।
चीन ने जैसे किया हो कोई जादू -टोना।
पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना।।
कोरोना को पड़ेगा तब रोना।
जब आप शुरू करोगे हाथ जोड़ना।।
कोरोना जी ने छीन लिया लड़कियों का नूर।
मेकअप को छोड़, मुंह ढकने को मजबूर।।
Corona Quotes in Hindi
हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती।
और हर एक छींक #कोरोना नहीं होती।।Har Chamakti Cheej Sona Nhi Hoti,
Aur Har Ek Chhink #Corona Nhi Hoti.
कोरोना है बीमारी निराली , इसने सारी दुनिया हिला डाली।।
Corona hai Bimari Nirali, Isne Sari Duniya Hila Dali.
कोरोना बीमारी हैं बड़ी ख़राब ।
अच्छे-अच्छो को लग जाते हैं जुलाब।।
Corona Bimari Hai Badi Kharab,
Achhe- Achho ko Lag jaate hain Julab.
Coronavirus Whatsapp Status in hindi
कोरोना बड़ा स्वाभिमानी हैं, ये बिन बुलाये किसी के घर न आये।
जब तक आप इसे लेने खुद अपने घर से बहार न जाये ।।
So Please Stay At Home
गजब का वायरस हैं साहब,
पहले ही लोगो में दूरियां कम थी
जो इसने आकर बढ़ा दी।।
Final Word
Corona Virus Shayari And Quotes in Hindi- दोस्तों इस बीमारी को लेकर घबराने के बजाय सतर्क होने की जरूरत हैं. फ़िलहाल सतर्कता और घर में रहना ही इस बीमारी का एक मात्र इलाज हैं.
Corona Virus Shayari, corona virus whatsapp status, Qoutes आदि आपको कैसे लगे कमेंट करके जरुर बताये. यदि आपको ये Corona Status in Hindi पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
shayaridhamaka
Pt. Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi