हेल्लो दोस्तों Digital Yukti के एक और नए ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज हम Cryptocurrency Kya Hai और What is Cryptocurrency in Hindi के बारे में बताएंगे . अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के बारें में जानना चाहत हैं तो इस पोस्ट में आखिर तक बने रहें।
क्रिप्टोकरेन्सी एक तरह की डिजिटल मुद्रा है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन किसी वस्तु को लेन देन और खरीदारी में किया जाता है।
जैसे इंडिया की करेंसी INR और USA की करेंसी $ है इसी तरह से ये भी एक तरह की ऑनलाइन करेंसी या एक Virtual Currency है जिसका इस्तेमाल आप केवल ऑनलाइन खरीदारी करने में कर सकते है।
Cryptocurrency Kya Hai
Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफ़ी का इस्तेमाल किया जाता है। इसका ज्यादातर प्रयोग किसी सामान की खरीदारी या किसी सर्विस को खरीदने के लिए किया जाता है। यह एक virtual Currency है जिसे हम न छू सकते है और ना ही देख सकते है ।
जैसे किसी भी व्यक्ति, देश, संस्था इत्यादि को आपसी लेन देन के लिए एक currency यानि मुद्रा की आवश्यकता होती है जैसे भारत में रूपये की करेंसी है और अमेरिका में डॉलर की करेंसी है और यूरोप में यूरो की करेंसी है।
ऐसे ही आजकल एक और करेंसी बहुत प्रचलन में है और वो क्रिप्टोकरेन्सी है। आइये क्रिप्टोकरेन्सी को और अच्छे से जानते है। यह एक कंप्यूटर algorithm पर बनी एक तरह की स्वंतत्र मुद्रा है जिसका कोई भी मालिक नहीं है यह किसी भी एक अथॉरिटी यानि सर्कार के काबू में नहीं है।
क्रिप्टोकरेन्सी की सबसे पहली शुरुआत 2009 में Bitcoin के रूप में हुई थी जिसे आप सभी जानते होंगे और इसके आलावा भी काफी सारी करेंसी आज के समय में उपलब्ध है।
Cryptocurrency का इतिहास
Cryptocurrency History : क्या आप जानते है कि आखिर क्रिप्टोकरेन्सी की शुरुवात कैसे हुई और यह किसने बनाई। 1983 में एक अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर David Chaum ने एक अज्ञात क्रिप्टोग्राफ़िक इलेक्ट्रॉनिक पैसे की कल्पना की जिसे eCash कहा जाता है।
बाद में उन्होंने इसे Digicash के माध्यम से लागु किया और क्रिप्टोग्राफ़िक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के लिए एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता थी और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट प्राप्तकर्ता को भेजे जाने से पहले उसे Encrypt किया जाता था ताकि इस डिजिटल करेंसी को किसी बैंक, government और किसी अन्य थर्ड पार्टी के द्वारा trace ना किया जा सके। कहा तो यह भी जाता है की यह करेंसी हैकर्स ने बनाया ताकि वह इस से illegal तरीके से पैसा कमाने में इस्तेमाल कर सके।
Best Cryptocurrency List in Hindi
वैसे तो क्रिप्टोकरेन्सी काफी सारी Online market में पहले से है लेकिन यहाँ में आपको Top 10 Best Cryptocurrency in Hindi जो आज के समय में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है तो चलिए उन सभी crypto-currencies के बारे में जानते है।
Bitcoin (BTC)
क्या आप जानते है बिटकॉइन ही दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टोकरेन्सी है जिसे 2009 मे Satoshi Nakamoto ने बनाया था जो आज इतनी ज्यादा प्रचलन में है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी में किया जाता है दोस्तों बिटकॉइन का प्रयोग करके हर संभव क्रिप्टो करेंसी का कारोबार किया जा सकता है यह long-term और short-term इन्वेस्टमेंट के लिए काफी फायदेमंद है और आज के समय में एक बिटकॉइन का मूल्य 37 lac से भी ऊपर है और इसको दुनिया भर में आप इस्तेमाल कर सकते है।
Ethereum (ETH)
बिटकॉइन के बाद Ethereum दूसरी सबसे बड़ी crypto-currency है और ये काफी प्रचलन में भी है अभी एक एथेरेयम का मूल्य 1654$ है तो आप इसमें इन्वेस्ट करके काफी फायदा उठा सकते है इसके फाउंडर का नाम Vitalik Buterin है और यह क्रिप्टो करेंसी open-source और ब्लॉकचैन बेस टेक्नोलॉजी है और इसको Ether भी कहा जाता है।
Bitcoin Cash (BCH)
bitcoin cash एक काफी बड़ी क्रिप्टोकरेन्सी है और यह बिटकॉइन से ही उत्पन हुवा है। इसे बिटकॉइन के न्यूनतम ब्लॉक आकार को पार करने के लिए पेश किया गया था जो की रातो रात काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया था और इन्वेस्टर के लिए best चॉइस बन गया था।
Ripple (XRP)
ripple भी काफी अच्छी क्रिप्टोकरेन्सी है अपना पैसा यहाँ पर इन्वेस्ट करने के लिए दोस्तों यह सबसे विश्वसनीय और काफी व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली क्रिप्टोकरेन्सी है इसका कारण यह है की ये न केवल crypto-currency है बल्कि transaction लेन देन में बड़े स्तर पर प्रयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी है और दोस्तों इसके पास अभी वर्तमान में लगभग 15 बिलियन डॉलर का एक विशाल बाज़ार है और काफी बड़ी कम्पनीज इसकी टेक्नोलॉजी को transaction करने में इस्तेमाल करती है।
Litecoin (LTC)
Litecoin भी काफी अच्छी है लेन देन और ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के लिए और इसे भी बिटकॉइन की तरह 2017 में नाम मिला और जहाँ इसका मूल्य 4$ से 320$ से अधिक पहुंच गयी और दोस्तों बिटकॉइन के 21 मिलियन सीक्को की तुलना में इसका मार्किट capitalization मूल्य 84 मिलियन है तो यह भी काफी अच्छी क्रिप्टो करेंसी है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।
NEO Cryptocurrency
यह नई और सबसे फ़ास्ट और स्मार्ट क्रिप्टोकरेन्सी है यह चीन की क्रिप्टो करेंसी है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसको चीन सरकार की तरफ से अथॉरिटी मिली है और चीन में बिटकॉइन पर प्रतिबन्ध लगने के बाद NEO करेंसी बहुत ही पॉपुलर बन गयी है इसका आप भी इस्तेमाल कर सकते है और इसपर इन्वेस्ट कर सकते है ऐसे ही और कुछ और प्रचलित crypto-currency है जो इस प्रकार है-
- DashCoin
- Electroneum (ETN)
- TRON (TRX)
- Cardano(ADA)
- Dogecoin
Cryptocurrency के फायदे
क्रिप्टोकरेन्सी के बहुत सरे फायदे है जो सायद आप नहीं जानते होंगे तो यहाँ में आपको इसके कुछ ऐसे फायदे बताऊंगा जो सबको पता होना चाहिए।
- जैसा की मैंने आपको बताया की यह एक डिजिटल करेंसी है तो इसका सबसे पहला फायदा यह है की इसमें धोखाधड़ी बिलकुल ना के बराबर है।
- इसका दूसरा फायदा यह है की अधिक पैसा होने पर आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है और क्रिप्टोकरेन्सी की कीमत में काफी ज्यादा उछाल आता है तो इसमें फायदा होने ज्यादा चान्सेस है।
- ज्यादातर सभी क्रिप्टो करेंसी के अपने खुद के वॉलेट है जिससे ऑनलाइन किसी भी सामान की खरीदारी में आसानी होती है।
- क्रिप्टो करेंसी को कोई अथॉरिटी यानि सरकार पर इसका कोई नियंतरण नहीं है जिस से कभी नोटबंदी और करेंसी के मुल्ये घटने जैसे कोई खतरा बिलकुल नहीं होता हैं।
- क्रिप्टोकरेन्सी का उन लोगो को लाभ मिल सकता है जो अपना पैसा छुपा कर रखना चाहते है हालाँकि ये गैरकानूनी है लेकिन इसका यह फायदा है जो मेने आपको बता दिया लेकिन ऐसा करना गैरकानूनी हैं।
Cryptocurrency के नुकसान
दोस्तों जहाँ किसी चीज़ के फायदे है तो वहां उसके कुछ नुकसान भी है तो चलिए क्रिप्टोकरेन्सी के कुछ नुकं के बारे में बात कर लेते है।
- क्रिप्टोकरेन्सी का सबसे पहला नुकसान यह है की इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है क्यूंकि इसका मुद्रण नहीं किया जाता यानि इस करेंसी के नोट छापे नहीं जा सकते और ना ही कोई बैंक अकाउंट जारी किया जा सकते है।
- जैसा की इसके ऊपर किसी देश सरकार इत्यादि का नियंतरण नहीं है तो कभी इसकी कीमत काफी ज्यादा उछाल आता है तो कभी काफी गिरावट आती है।
- इसका इस्तेमाल गलत कामो के किया जा सकता है क्यूंकि इसका इस्तेमाल दो लोगो के बीच में ही किया जा सकते है इसलिए यह इसका सबसे बड़ा नुकसान है।
- यह भी नुकसान है की अगर एक बार अपने कभी कोई गलत transaction कर दिया तो आप उसे वापस नहीं माँगा सकते हैं।
What is Cryptocurrency Mining in Hindi
किसी भी क्रिप्टो करेंसी को generate करने को माइनिंग कहा जाता है या क्रिप्टोकरेन्सी की प्रोसेस को ही माइनिंग कहते है अगर में आपको एक उदाहरण के तोर पर बताऊं तो मान लीजिये अगर मेने किसी व्यक्ति वो यह करेंसी ट्रांसफर करि तो जब मैंने यह करेंसी किसी को ट्रांसफर करी तो एक ट्रांसक्शन id generate हुई होगी।
और उसके बाद यह ट्रांसक्शन आगे वेरिफिकेशन के लिए गयी miners को और दोस्तों miners वह सर्वर है जो क्रिप्टो करेंसी की ट्रांसक्शन को solve यानी verify करते है। उसके बाद वह करेंसी वेरीफाई होने के बाद receiver के पास आ जाती है तो क्रिप्टोकरेन्सी की isi प्रकिर्या को माइनिंग कहा जाता है।
How To Mine Cryptocurrency in Hindi
यहाँ में आपको बताऊंगा किस आप किस तरह से Cryptocurrency Mine कर सकते है जैसा मेने आपको बताया की क्रिप्टोकरेन्सी काफी पॉपुलर है। आज के समय में क्रिप्टोकरेन्सी को माइन करना तोडा कठिन है इसके लिए आपको इसका उचित ज्ञान होना आवयश्यक है।
मार्किट में इस समय लगभग 2000 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेन्सी काम कर रही है जिसे Altcoin के रूप में जाना जाता है और आप कुछ devices यानि उपकरणों का इस्तेमाल करके Cryptocurrency Mine कर सकते है जो इस प्रकार है।
- Mine Cryptocurrency Using Desktop
- Mine Cryptocurrency Using Mobile
- Mine Cryptocurrency Using Cloud Computing
- Mine Cryptocurrency Using GPU
FAQ on Cryptocurrency in Hindi
दोस्तों यहाँ में कुछ ऐसे सवालो का जवाब देने की कोशिश करूँगा जो अक्सर लोग गूगल पर इसका जवाब ढूंढ़ते है।
बिटकॉइन क्या है हिंदी में बताये?
दोस्तों क्रिप्टोकरेन्सी की सबसे पहली करेंसी बिटकॉइन ही थी और ये एक तरह की आभासी मुद्रा है जिसका कोई भौतिक सवरूप नहीं है यानि की यह एक वर्चुअल मनी है। इसका उपयोग हम ऑनलाइन किसी भी सर्विस लेने और किसी वास्तु को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके अपने वॉलेट्स होते जिनमे आप अपने बिटकॉइन को स्टोर करते है।
How many Cryptocurrency are there in the world?
दोस्तों पूरी दुनियाभर में 1658 प्रकार की अलग अलग क्रिप्टोकरेन्सी है जिसमे आप इन्वेस्ट या उनका प्रयोग ऑनलाइन कर सकते है।
Who is the founder of Cryptocurrency?
दोस्तों क्रिप्टोकरेन्सी के फाउंडर Satoshi Nakamoto जिन्होंने सबसे पहली क्रिप्टोकरेन्सी बिटकॉइन का निर्माण किया उन्होंने इसको Peer-to-Peer इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम के लिए इसे बनाया था।
1 बिटकॉइन में कितने रुपए होते हैं?
दोस्तों 1 बिटकॉइन का मूल्य आज 50500$ से भी ऊपर यानि 37 लाख से भी ऊपर चली गयी है और यह दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी है।
बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तो अगर आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते है और अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आप Zebpay एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है । इसमें अपना अकाउंट बनाइये और इसके द्वारा आप बिटकॉइन का इस्तेमाल कर पाएंगे यानि इस एप्लीकेशन के द्वारा आपका बिटकॉइन अकाउंट बन जायेगा।
Final Words on Cryptocurrency in Hindi
दोस्तों आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल क्रिप्टोकरेन्सी क्या है (Cryptocurrency in Hindi) और यह कितने प्रकार की है आपको पता चल गया होगा इस जानकारी को अपने और दोस्तों तक पहुचाये ताकि वह भी क्रिप्टोकरेन्सी के बारे में अच्छे से जान ले
हमारे ब्लॉग का यही मकसद रहता की आपको हमेसा अच्छी और सटीक जानकारी आसान भाषा में दी जाये अगर आपके मन में Cryptocurrency को लेके मन के कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछे।
Pawan Singh
आज के समय में Cryptocurrency काफी ज्यादा प्रचलन में है काफी सारे लोग इसे सस्ते में खरीदकर महंगे होने पर बेचकर अच्छे पैसे कमा रहे है।