Demat Account Kya Hai : दोस्तों अगर आप भी इन्टरनेट पर Demat account क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं ? और हम अपना demat account कैसे खोलें के बारे में खोज रहे हैं तो आपके इन सभी सवालों की पूरी जानकारी दी जाएगी। वैसे तो इंटरनेट पर इसके बारे में काफी सारे articles हैं पर काफी कठिन भाषा में उपलब्ध है लेकिन आज हम आपको एकदम आसान भाषा में बताने की कोशिश करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
Demat account वह account होता है जिसे share market में invest करने के लिए खोलते हैं। बिना Demat account के हम ना तो कोई share खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं। इस account को खुलवाने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज के साथ PAN CARD का होना जरूरी है। बिना इसके आप अपना Demat account नहीं खोल सकते हैं। तो आइए जानते हैं Demat account Kya Hota है।
Demat Account क्या है?
Demat Account वो account होते है जो लोगो के द्वारा shares को खरीदने और बेचने के लिए खोले जाते हैं। कुछ इस तरह से आप इसे समझ सकते हैं कि जिस तरह लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते हैं ठीक उसी प्रकार शेयर मार्केट के shares को अपने Demat account में रखते हैं।
जब भी हम अपना पैसा बैंक अकाउंट से निकालते हैं तो वह हमको Physical रूप में मिलता है लेकिन जब तक पैसा बैंक अकाउंट में रखा हुआ है वह Digital Currency में रखा है। और अगर हमें अपना पैसा किसी और के अकाउंट में transfer करना है तो हम Digital Payment कर देते हैं।
ठीक उसी प्रकार जो हमारे Demat account में Shares पड़े होते हैं उन्हें हम किसी और के Demat account में Digitally Transfer कर सकते हैं। ऐसे में हमको अपने पास Physically कोई Share रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
आसान शब्दों में कहें तो शेयर को digitally रूप में अपने पास रखने कि सुविधा demat कहलाता है। Demat का पूरा नाम dematerialize होता है।
पुराने जमाने में जब आप कोई share खरीदते थे। तो कंपनी के तरफ से कई सारे दस्तावेज आते थे। तो ये उस बात का सबूत होता था कि आपने उस share में पैसे निवेश किए हुए हैं।
फिर जब आप अपने शेयर बेचते थे तो कंपनी में सारे दस्तावेज जाते थे वो रिव्यू करते थे तब आप शेयर बेच पाते थे। वह शेयर कितने का है उसके हिसाब से आपको पैसे दिए जाते थे। इस पूरे process को होने में काफी समय लगता था और काफी समय भी loss हो जाता था। इसी वजह से लोग शेयर मार्केट में paise invest करने से डरते थे।
लेकिन आज के समय में हर चीज advance हो गई है और नई टेक्नोलॉजी भी आ गई है। जैसे ही आप कोई शेयर खरीदते हैं वो तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। डीमेट अकाउंट को एक्सेस करने के लिए आपको बस एक password की जरूरत पड़ती है और transaction के लिए आपको transaction password डालना पड़ता है।
Zerodha में अपना Demat Account कैसे खोले
Zerodha में अपना Demat Account खोलने से पहले हमे ये जानना चाहिए कि demat account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या लगेंगे।
Zerodha में demat account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
Demat Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं-
- PAN CARD (पैन कार्ड)
- AADHAR CARD (आधार कार्ड)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- Saving Bank Account Passbook
Zerodha में Demat Account कैसे खोलें
Zerodha में अपना Account कैसे खुलवाना है उसके लिए आप नीचे दिए गए step को follow कर सकते हैं-
- सबसे पहले zerodha की official वेबसाइट पर जाइए और open an account पर click कर दीजिए।
- Open an account पर क्लिक करने के बाद आपको एक फार्म मिलेगा उसमे अपना नाम, Mobile number, email id और बाकी अपनी detail एकदम ध्यान से भर दीजिए उसके बाद मुझे कॉल करे नाम का एक icon दिखेगा उस पर क्लिक करिए।
- Zerodha स्थानीय प्रतिनिधि की तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें वो आपके साथ खाता खोलने के फॉर्म को हस्ताक्षरित करने और आपके द्वारा जरूरी दस्तावेज को इकट्ठा करने के लिए आपके साथ मिलने के लिए एक समय बुक करेंगे। ये आपको सुनिश्चित करना है कि आप कब खाली है।
- आपको net banking या कार्ड का उपयोग कर के खाता खोलने का शुल्क देना पड़ेगा। जिसकी जानकारी zerodha के प्रतिनिधि द्वारा आपको दी जाएगी।
- दस्तावेज जमा करने के एक हफ्ते बाद ही आपका account open हो जाएगा और आप शेयर मार्केट शुरू कर पाएंगे।
Demat account को खोलने में कितना खर्च होता हैं
यदि आप सोचते हैं कि Demat खाता खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा रुपए खर्चा करने पड़ेंगे तो आप बिल्कुल ग़लत सोच रहे हैं। Demat Account आप मात्र 300₹ से 700₹ में open कर सकते हैं और शेयर बाजार में अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।
वैसे तो आप demat account खुलवाने के लिए केवल 300₹ ही देते हैं परन्तु उसमे account खुलवाने के अलावा service charges काफी ज्यादा होते हैं। हर company में ये सभी charges अलग अलग होते हैं।
Upstox नाम की एक company है। जहां पर आप अपना फ्री में डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं, और शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
Demat Account खुलवाने के फायदे
Demat account खुलवाने के कई सारे फायदे है आइए इसके बारे में जानते हैं-
- Demat Account खुलने के बाद शेयरों को खरीदने के बाद चोरी, धोखाधड़ी, होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर हो जाती है, क्यूंकि सारे shares digital माध्यम में होते है जिसमें चोरी या धोखाधड़ी का खतरा काफी काम हो जाता है।
- पहले के समय में shares को स्थानांतरित करने में बहुत समय लगता था। एक महीना तक लग जाता था। परन्तु अब के time में demat account खोलने के बाद कुछ minute में share transfer किया जा सकता है और जिसके अकाउंट में भेजा गया है उसके अकाउंट में भी तुरंत update हो जाता है।
- पहले के समय में शेयर को बेचना काफी मुश्किल हुआ करता था, आप केवल एक group में ही share भेज सकते थे। इसके अलावा आप विषम संख्या में शेयर को नहीं बेच सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है डीमेट अकाउंट में आप एक अकेले शेयर को भी खरीद के बीच सकते हैं।
- कहीं कहीं कंपनी में आप अपना Demat account बिल्कुल मुफ्त खुलवा सकते हैं और सभी service का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Demat Account कौन खोलता है
Demat Account खोलने के लिए दो तरह की संस्थाएं कार्यरत है।
1- National Securities Depository Limited (NSDL)
2- Central Securities Depository Limited (CSDL)
इन depositories के 500 से भी अधिक agency है जिनको depository participants कहा जाता है। ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि डीपी कोई बैंक ही हो और सिर्फ वहीं आपका डीमेट अकाउंट ओपन करेगी। इसके अलावा भी कई सारी संस्थाएं हैं जो Demat account open करती है। कुछ प्रमुख संस्थाओं के नाम sharekhan, infoline, इत्यादि।
अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देख सकते हैं
ऑनलाइन खाता खुलवाने के अलावा आप इनके ऑफिस में भी जाकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं एकदम आसान process है पर इसको खोलने के लिए PAN CARD का होना आवश्यक है बिना PAN CARD के आप अपना Demat account नहीं खोल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
FINAL WORD
दोस्तों उम्मीद हैं अब आपको समझ आ गया होगा कि Demat Account Kya Hai और इसे खोलने के क्या फायदे हैं। अगर Demat Account Kya hai या इससे रिलेटेड कोई भी सवाल आपके जहन में हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताये। अगर आपको हमारा ये article पसंद आया हो इसे Social Media जैसे Facebook , Whatsapp आदिपर जरुर शेयर करें ताकि हमारी ये जानकारी और अधिक लोगो तक पहुँच सके।
तो बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं आपसे एक और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप Digital Yukti को स्क्रॉल करते रहिये और अन्य पोस्ट के बारे में भी जानते रहिये।
टिप्पणियाँ(0)