Digital Marketing in Hindi 2024 : आज के डिजिटल ज़माने में हम एक छोटे से रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक को ऑनलाइन करना पसंद करते हैं. इंटरनेट पर यूज़र की बढती संख्या को देख कर लोग अपने बिज़नेस में Digital Marketing को ज्यादा महत्व दे रहे हैं.
आज के डिजिटल युग में दिन प्रति-दिन नई नई Technology का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में अगर आपकी कोई कंपनी, प्रोडक्ट या Services है जिसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते है या अपनी कंपनी और प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करना चाहते है तो Digital Marketing आपके लिए बहुत ज्यादा फ़ायदेमंद हो सकती है.
लेकिन क्या आप Digital Marketing Kya Hai , और Digital Marketing Kaise Kare के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आज मैं आपके साथ इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं और कैसे करते हैं.
Digital Marketing in Hindi
कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर अपनी वस्तुओं का प्रचार करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता हैं. यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कम समय में अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा जा सकता हैं.
digital marketing की मदद से आप अपने बिज़नेस को एक ब्रांड बना सकते है. इसके लिए आपको काफी सारी digital marketing strategy को अपनाना पड़ता है जिस से आपकी कंपनी धीरे धीरे grow करने लगती है और लोग में आपके ब्रांड की पहचान बनने लगती है.
Digital Marketing Kya Hai
डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों Digital+Marketing से मिल कर बना हैं. इसके नाम में ही इसका जवाब है यानि डिजिटल प्रचार. किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या Services की डिजिटल माध्यमों के द्वारा (SEO, SMO, SEM, Pay Per Click इत्यादि )ऑनलाइन मार्केटिंग करने को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है. इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत जल्दी किसी भी कंपनी को काफी आगे ले जाया जा सकता है.
इसे एक तरह से Internet Marketing भी कहा जाता है. नए ग्राहकों तक पहुंचने और उनकी ज़रूरतों को जानने का ये सबसे अच्छा माध्यम हैं. अब आपको पता चला गया होगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
Digital Marketing क्यों करें
जैसा की हम सभी जानते है आज के आधुनिक युग में अगर किसी को कोई भी प्रोडक्ट लेना हो या उसके बारे में जानकारी लेनी हो तो हम सबसे पहले उसे गूगल पर सर्च करते है. ऑनलाइन अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद ही उसे लेने के बारे में सोचते है.
यह पढ़ें : Social Media Marketing क्या हैं और कैसे करें
ऐसे में अगर आपका कोई भी बिज़नेस है और आप अपने प्रोडक्ट को कम समय में ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो आपको प्रोडक्ट की Marketing पर काफी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. डिजिटल मार्केटिंग में आप काफी टूल्स का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस की ब्रांडिंग कर सकते है और अपने बिज़नेस को नई उचाईयों तक ले जा सकते है.
Future of Digital Marketing in Hindi
इसमें कोई शक नहीं है कि डिजिटल मार्केटिंग आज और आगे भी काफी ज्यादा पॉपुलर रहने वाला है. क्योंकि आजकल सभी कम्पनियाँ ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मार्केटिंग करने लग गई है तो ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग की मांग काफी ज्यादा बढने वाली है.
सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनी भी डिजिटल मार्केटर की तलाश में रहती है और अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग करना जानते है तो कम्पनी आपको काफी अच्छा पैकेज दे सकती है.
डिजिटल मार्केटिंग का फ़्यूचर बहुत ही bright है और धीरे धीरे इसका trend भी बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा तो अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो बिना देर किये अभी से सीखना शुरू करें.
Digital Marketing Kaise Kare
किसी भी प्रोडक्ट या बिज़नेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के काफी सारे तरीके होते है और यहाँ में आपको इसी के बारे में बताऊंगा की आप डिजिटल मार्केटिंग किन किन तरीकों से कर सकते है.
SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)
SEO एक डिजिटल मार्केटिंग का ही भाग है इसमें आप अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस की On-Page और Off Page SEO करके अपनी वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा organica विजिटर ला सकते है और इसके लिए आपको पैसे लगाने की जरुरत नहीं है ये एक दम फ्री तरीका है अपने बिज़नेस को grow करने का
Social Media Marketing
दोस्तों सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे (Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin) आदि पर आप दो तरीके से ज्यादा ट्रैफिक ले सकते है पहला free अपना business page बनाके और दूसरा Paid अपनी प्रोडक्ट और बिज़नेस की पेड ad campaign चलाके आप अपने ब्रांड की सेल और awareness को बड़ा सकते है
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का ही भाग है ये भी काफी अच्छा तरीका है अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने और अपने प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा sales करने का जैसे उदाहरण के तौर पर (Flipkart, Amazon Affiliate इत्यादि).
PPC Marketing
PPC का फुल फॉर्म pay-per-click हैं. यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को अपनी वेबसाइट पर लाने का जैसे की इसके नाम ने पता लग रहा है कि आपको per click का publisher को जिसने आपकी ad को लगाया है उसे पैसे देने होते है और डिजिटल मार्केटिंग में ये बहुत ही पॉपुलर method है ट्रैफिक को अपनी साईट पर लाने का उदाहरण के तौर पे (Google Adwords) को देख सकते हैं.
Apps Marketing
अपने बिज़नेस की apps बनाकर ऑनलाइन लोगो तक पहुंचना और उस apps की ऑनलाइन मार्केटिंग करने को ही एप्स मार्केटिंग कहते है. आजकल लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है इस लिए Apps Marketing एक अच्छा विकल्प है. आज हर बड़े बिज़नेस की ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.
Email Marketing
ईमेल मार्केटिंग आज भी काफी अच्छा माध्यम है लोगो को अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए या अपने ब्रांड awareness के लिए इस से आप अपने ऑडियंस को उनकी जरुरत के अनुसार अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है.
Benefits of Digital Marketing in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या है इस प्रकार का प्रश्न कई लोगो के मन में आता हैं. तो चलिए अब आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ फ़ायदों के बारे में जान लेते हैं जिससे आपके मन में भी किसी प्रकार डाउट न रहें.
Website Traffic
डिजिटल मार्केटिंग का ये सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप अपनी वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा organic ट्रैफिक लाना चाहते है तो ये सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा ही संभव है. इसमें आप SEO करके या अपनी वेबसाइट की फ्री और paid दोनों तरीकों से काफी अच्छी मात्रा में ट्रैफिक ला सकते है.
Research on Competitors
जीवन में आगे बढ़ने के लिए Research करना काफी जरूरी हैं. डिजिटल मार्केटिंग में कुछ टूल्स की मदद से आप अपने competitor पर रिसर्च कर सकते है की वो कौनसी मार्केटिंग strategies को अपना रहे है जिसको आप भी इस्तेमाल करके उनसे आगे निकल सकते है.
Global Reach
एक डिजिटल मार्केटिंग ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकते है. अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग करके ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच सकते है और इससे आपके बिज़नेस को काफी फायदा होगा.
Brand Value
हर कंपनी अपने बिज़नेस को एक ब्रांड बनाना चाहते है और हर कोई अपनी ऑनलाइन एक अलग पहचान बनाना चाहते है तो ऐसे में आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अपने बिज़नेस को कम समय में आगे ले जा सकते है और अपनी खुद की एक ब्रांड वेल्यू बना सकते है.
Low Cost
कम खर्च डिजिटल मार्केटिंग की सबसे बड़ी पावर है कि अगर आप सही रिसर्च और अच्छी Strategy से अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करते है तो आप कम समय और कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है.
FAQ on Digital Marketing in Hindi
Digital Marketing को लेकर लोगो के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जिसे लोग अक्सर गूगल पर सर्च करते हैं. मैं यंहा उन सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करूँगा .
Digital Marketing का अर्थ
डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों को मिलकर बना (Digital + Marketing) है. आसान शब्दों में कहे तो किसी भी service, product या brand का promotion करना चाहते है तो उसे ऑनलाइन टूल्स (जैसे social media, search engine, Pay Per Click और email marketing इत्यादि) द्वारा इंटरनेट पर promote या मार्केटिंग करने को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है.
Types Of Digital Marketing
किसी भी चीज़ की डिजिटल मार्केटिंग करने के कई तरीके है जहाँ से आप अपने किसी प्रोडक्ट, सर्विस, और ब्रांड की मार्केटिंग कर सकते है. ऐसे ही कुछ मार्केटिंग के पोपुलर तरीके हैं-
- Search Engine Optimization
- Search Engine Marketing
- PPC (Pay Per Click) Marketing
- Social Media Marketing
- Content Marketing
- Affiliate Marketing
- Email Marketing
Digital Marketing क्यों महत्वपूर्ण हैं ?
अगर आप आज के समय में अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अधिक लोगो तक पहुँचाना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा sales लाना चाहते है तो डिजिटल मार्केटिंग से अच्छा विकल्प कोई नहीं हो सकता. आजकल अधिकतर लोग सोशल मीडिया वेबसाइट पर सबसे अधिक समय बिताते है. इसलिए आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
Digital Marketing Job
आज के समय में डिजिटल मार्केटर की बहुत मांग है और अगर आप डिजिटल मार्केटिंग करना जानते है और आप एक digital marketer बनकर किसी भी कंपनी में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है.
क्योंकि आजकल सभी बड़ी बड़ी कंपनी अपने ब्रांड को आगे बढ़ाना चाहते है तो वो सभी कम्पनियां ऐसे employers को ढूंढती है जो उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग कर सके.
Digital Marketing Video in Hindi
Digital marketing in hindi में और अधिक समझने के लिए Quick Support Youtube चैनल की विडियो यंहा आपको दे रहे हैं जिससे आप और अधिक आसान भाषा में समझ पाए.
Final Words
उम्मीद हैं आपको अब ( Digital Marketing in Hindi , Digital Marketing Kya Hai, Importance of Marketing, Benefits of Digital Marketing) के बारे में समझ में आ गया होगा. अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक पहुँचाने में मदद करें ताकि ओर लोग भी इसके बारे में जान पाए.
यह भी पढ़ें
तो बस आज के लिए सिर्फ इतना मिलते हैं DigitalYukti के एक नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। अगर आप हमसे कुछ भी पूछना या बताना चाहते हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए.
very nice aapne bahut hi badiya tarike se Digital Marketing ke bare me btaya hai thankyou so much
hi how are you @tiffany smith