हेल्लो दोस्तों आप सभी का DigitalYukti के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है. आज मैं आपको Domain Authority Kya Hai और अपनी website ka da pa Kaise Badhaye के बारें में बताऊंगा. अगर आप एक न्यू ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर है या इस फील्ड में आना चाहते है तो domain authority आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है.
हर एक नए ब्लॉगर का यही सवाल रहता हैं कि अपनी Website का DA Kaise Badhaye. अगर आपको Domain Authority क्या है और कैसे बढ़ाते हैं के बारे में नहीं पता तो आज का ये आर्टिकल आपके के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है आज मैं इस विषय पर सब कुछ विस्तार से बताने वाला हूँ.
हमारे इस ब्लॉग का उदेश्शय यही है कि आप सभी को आसान तरीके से सभी टॉपिक पर सटीक जानकारी दी जाये और आज में आपको बताऊंगा कि आखिर ये डोमेन अथॉरिटी क्या है? और आप अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी कैसे बड़ा सकते है और इसकी SEO में क्या भूमिका होती है.
Domain Authority (DA) क्या है?
Domain Authority किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की विश्वसनीयता और उसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाता है यानि किसी भी ब्लॉग की ऑनलाइन इंटरनेट में कितनी popularity है और कैसा कितने समय से वह क्वालिटी कंटेंट वह वेबसाइट ऑनलाइन सभी ऑडियंस को दे रही है अपने ब्लॉग के माध्यम से और गूगल का उस वेबसाइट पर कितना trust (विश्वास) है.
यह पढ़ें: SEO क्या है (What is SEO in Hindi)
DA यानि Domain Authority एक ऐसा पेरामीटर हैं जिसे Moz द्वारा बनाया गया हैं जिसे 1 - 100 तक के स्केल में मापा जाता हैं. DA एसइओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट हैं. जिस वेबसाइट का DA जितना High होता हैं उसे उतना ही अधिक विश्वसनीय माना जाता हैं और उसे गूगल में भी हाई रैंकिंग प्राप्त होती हैं. यहाँ में आप सभी को एक बात बताना चाहता हु की Domain Authority (DA) का गूगल से कोई लेना देना नही है.
यह पढ़ें: Backlink कैसे बनाए
हालाँकि गूगल ने इस डोमेन अथॉरिटी फैक्टर को आधिकारिक तोर पर कभी नहीं बताया की यह फैक्टर उनके 200 ranking parameter में शामिल है या नहीं लेकिन जो इस फील्ड में प्रोफेशनल लोग है वह मानते है और उन्होंने इस चीज़ को experiment किया है कि डोमेन अथॉरिटी भी रैंकिंग में बहुत महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है.
Domain Authority कैसे चेक करे
अब अगर आप अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन काफी सारे टूल मिल जायेंगे जिस से आप वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी को चेक कर सकते है लेकिन यहाँ में आपको कुछ पॉपुलर DA PA Checker Tool बता देता हु जिस से आप वेबसाइट की अथॉरिटी देख सकते है और साथ में अपनी वेबसाइट के सभी बैकलिंक्स भी चेक कर सकते हैं.
Domain Authority (DA) कैसे बढ़ाये ?
How To Increase Domain Authority : दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाना चाहते है और गूगल के टॉप पेजेज पर रैंक करना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाना होगा इसलिए लिए यहाँ में आपको कुछ important टिप्स शेयर करूँगा जिसको आपने करना है
Publish Daily Content
अगर आप अपनी वेबसाइट की ऑथ्रोरिटी को बढ़ाना चाहते है तो आपको रोज एक आर्टिकल डालना जरुरी है क्यूंकि गूगल अपने व्यूअर को भी रोज अच्छा और नया कंटेंट देना पसंद करता है इसलिए जितना नया और अच्छा कंटेंट रोज आप डालेंगे उतना ज्यादा गूगल को आपकी वेबसाइट पर विश्वास बढ़ेगा
Quality Backlink
Domain Authority बढ़ाने के लिए दूसरा सबसे महतवपूर्ण रोल बैकलिंक्स निभाते है हमेसा ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक बनाये जिसका पहले से ही गूगल पर काफी विश्वास बन चूका हो जिस से आपकी वेबसाइट की भी अथॉरिटी बढ़ेगी और रैंकिंग में भी काफी मदद मिलेगी
Internal और External Linking
हमेशा जब भी कोई कंटेंट पब्लिश करे तो उसमे external यानि और दूसरे अच्छे वेबसाइट का लिंक दे और internal linking यानि आर्टिकल के अंदर अपने ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को लिंक करे जिस से आपको रैंकिंग के साथ साथ उसकी page authority और domain authority बढ़ाने में काफी मददगार साबित होते है.
Guest Post
Guest Post यानि किसी और दूसरी अथॉरिटी वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट करने को गेस्ट पोस्ट कहते है और हमेसा दूसरे ब्लॉगर के साथ जुड़े रहे है यानि उनके साथ अच्छे कनेक्शन बनाये और उनकी वेबसाइट की अपना आर्टिकल डाले यानि गेस्ट पोस्ट करे जिससे आपको बैकलिंक तो मिलेगा ही और साथ में ट्रैफिक भी आएगा और आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ेगी.
Blog Commenting
अच्छे और हाई अथॉरिटी वेबसाइट को ढूंढे जिनकी डोमेन अथॉरिटी काफी अच्छी है और उनके ब्लॉग पर जाकर पोस्ट में जेन्युइन तरीके से कमेंट करे. इससे आपको बैकलिंक तो मिलेगा ही मिलेगा और साथ में रेफरल ट्रैफिक भी आएगा जिससे गूगल का आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट बढ़ने लगेगा.
Disavow Bad Backlink
हमेशा अच्छी वेबसाइट से ही बैकलिंक बनाये और बैकलिंक बनाने से पहले उसका स्पैम स्कोर जरूर चेक कर ले. समय समय पर अपनी वेबसाइट के बैकलिंक को चेक करते रहे कि कंही आपकी वेबसाइट पर कोई स्पैम बैकलिंक ना बना हो क्यूंकि काफी बार अपने आप Bad Backlinks बन जाते है जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है इसलिए हमेसा अपनी वेबसाइट के statistics को चेक करते रहे और इसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है-
Website Loading Speed
रैंकिंग में सबसे ज्यादा किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड सबसे बड़ी भूमिका निभाती है सबसे आपको अपने ब्लॉग की स्पीड पर ध्यान देना चाहिए और जितनी जल्द आपकी वेबसाइट लोड होगी उतनी आपकी रैंकिंग में सुधार आएगा. अगर आपकी वेबसाइट 1 से 3 सेकंड के समय में खुलती है तो यह अच्छी बात है अगर आपकी वेबसाइट 3 सेकंड से ज्यादा का समय ले रही है तो आपको इसपर ध्यान देना बहुत जरुरी है.
Social Media Sharing
जब भी कोई नया आर्टिकल ब्लॉग पर डाले तो उसको सभी सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करना न भूले क्यूंकि रैंकिंग फैक्टर में से एक जरुरी फैक्टर सोशल मीडिया शेयरिंग भी है जितना ज्यादा सोशल मीडिया पर आपके पोस्ट पर Engagement और sharing होगी उतनी जल्दी आपका पोस्ट रैंक करेगा और अगर रैंक होगा तो आपकी अथॉरिटी भी बढ़ेगी.
इन्हें भी पढ़ें
- SEO क्या है (What is SEO in Hindi) Complete Guide For Beginners 2022
- Off Page Seo Kya Hai or Kaise Kare (Complete Guide) Hindi 2022
- Binono क्या हैं? इससे पैसे कैसे कमाए
Final Words
दोस्तों आशा करता हु कि आप समझ गए होंगे की domain authority kya hai और इसको कैसे बड़ा सकते है इन सभी चीज़ो को अपनाके आप अपनी वेबसाइट की ऑनलाइन अथॉरिटी को बड़ा सकते है और गूगल में रैंक कर सकते है.
अगर domain authority kaise badhaye को लेकर आपके मन किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हैं तो आप बिना किसी संकोच के निचे comment करके बता सकते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp और दुसरी sites पर जरुर शेयर करके अन्य लोगो तक पहुँचाने में हमारी मदद करें.
Akshay
अच्छी पोस्ट है
https://www.primehindi.com/