DP Full Form : हेल्लो फ्रेंड्स Digital Yukti के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत हैं। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि DP का Full Form क्या होता है? दुनिया भर में whatsapp एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया एप्प हैं जिसका हम सभी इस्तेमाल करते हैं। अक्सर इन सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय हम कुछ शोर्ट फॉर्म वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जैसे Whatsapp DP, Facebook DP या फिर Instagram DP एक कॉमन वर्ड हैं। लेकिन ऐसे बहुत से users हैं जिनको पता ही नहीं हैं की DP ka full form in whatsapp का मतलब क्या होता हैं।
जब से सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा तब से ये सब शॉर्ट Word Trend बन चुकी है। DP के अलावा भी आपने कुछ शब्द जैसे Lol, BTW, FB जरुर सुने होंगे। लेकिन आज के इस पोस्ट में हम Whatsapp DP Full Form और इसे सिक्योर करने के बारे में जानेंगे।
What is meaning of DP ? DP Full Form
वैसे तो DP के full form बहुत सारे हैं जैसे Computer Science वालों के लिए DP का मतलब Data Proccessing वही mathematics में DP का Long form पूछा जाये तो वह बताएँगे Dirichlet Process ! यही सवाल अगर किसी और प्रोफेशन के व्यक्ति से पूछा जाता है तो वह अपने फील्ड के According कुछ अलग ही Full form बताएगा ।
लेकिन यहाँ हम सोशल मीडिया में use होने वाले DP Full Form की बात कर रहे हैं। अगर आप किसी से पूछेंगे की DP का full form क्या होता हैं तो अधिकांश लोग ये जवाब देंगे की Dp का full form Desktop Picture होता हैं जो कि गलत meaning हैं। तो अब आप सोच रहे होंगे कि फिर DP का सही Full Form क्या हैं ?
Social Media पर Profile के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Picture को DP कहा जाता हैं। पहले Whatsapp या facebook में जो picture लगाते थे उनको हम Profile Picture बोलते थे। अभी इसी चीज़ को DP बोला जाता हैं। इस तरह से "DP का मतलब Display Picture होता हैं।
Desktop Picture और Display Picture में अंतर
आप में से बहुत से लोगो को लगता होगा कि DP का full form Desktop picture हैं जबकि कुछ को Display Picture. इन दोनों फुल फॉर्म का अपना महत्व हैं और अपनी अपनी जगह पर सही भी हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर DP का सही मतलब Display Picture ही होता हैं। तो चलिए अब Desktop picture और Display Picture में Difference क्या हैं इनके बारे में जान लेते हैं-
Desktop Picture :
जब हम किसी फोटो को अपने Smartphone या फिर Computer के Desktop Screen पर लगाते हैं जिसे केवल उस फ़ोन या कंप्यूटर को यूज़ करने वाला ही देख सकता हैं उस समय DP का अर्थ Desktop Picture और Desktop Profile होता हैं। मतलब जो पिक्चर आपने अपने Computer के Desktop पर रखा हुआ है उसे DP कहा जाता हैं।
Display Picture :
लेकिन जब हम अपनी picture को सोशल मीडिया जैसे Facebook , Instagram , whatsapp आदि पर इस्तेमाल करते हैं जिसे कोई भी अपने फ़ोन पर देख सकता हैं। यंहा ये photo किसी Desktop Screen पर नही बल्कि Social Media पर Display हो रही हैं इसलिए यंहा DP ka Full Form भी Desktop Picture न होकर Display Picture है।
WhatsApp DP Download कैसे करें
कई बार हम दुसरो का Whatsapp DP Download करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के आभाव में हम ऐसा नही कर पाते हैं अगर आपको भी नही पता कि दुसरो का Whatsapp DP Download कैसे करें तो इन निचे दिए गए कुछ simple से स्टेप्स को फॉलो करे आपका Whatsapp DP डाउनलोड हो जायेगा।
- सबसे पहले WhatsApp Open करें.
- अब उस चैट को Open करें जिसका Whatspp DP Download करना हैं.
- अब उस DP पर क्लिक करके उसे बड़ा करें.
- अब right corner में थ्री डॉट पर क्लिक करके “Share” option पर क्लिक करें.
- अब निचे दिए आप्शन में से “Save To Gallery” को select करें.
Whatsapp DP कैसे बदले?
whatsapp Dp को बदलना काफी आसान हैं लेकिन फिर भी नये यूजर को इसके बारे में पता नही होता हैं तो whatsapp DP Change कैसे करते हैं इसके बारे में भी जान लेते हैं-
- सबसे पहले Whatsapp खोले , अब ऊपर की ओर दिए गए Menu के आइकॉन पर जाए ।
- इसके बाद Settings वाले ऑप्शन में फोटो के आइकॉन पर Click करे ।
- इसके बाद अपने फोन की गैलेरी से उस Photo को चुने जिसे आप लगाना चाहते हैं।
- अब फोटो Select करने पर आप इसे क्रॉप कर सकते है ।
- इसके बाद आपकी नई Whatsapp DP सेट हो जाएगी ।
Whatsapp DP कौन कौन देख सकते है ?
हमारा whatsapp DP कौन देख सकता हैं इसको लेकर हम हमेशा सतर्क रहते हैं ताकि कोई अनजान व्यक्ति हमारा Whatsapp DP नही देख सके। Whatsapp अपने उसे यूजर को अपनी प्रोफाइल को secure करने का आप्शन देता हैं जिससे हम ये सेट कर सकते हैं कि हमारा Whatsapp Profile कौन देखेगा और कौन नही। अपनी whatsapp प्रोफाइल को निम्न प्रकार से सिक्योर कर सकते हैं ।
- आप अपने अकाउंट में जाके Privacy सेटिंग के जरिये अपनी DP को सुरक्षित कर सकते है।
- इसके लिए WhatsApp में Settings > Privacy > Profile Photo में जाए
- अब इसमें से Everyone, My Contacts या Nobody पर सेट कर सकते है ।
- Everyone पे सेट करने से आपकी Dp सब देख सकते है चाहे वो आपके Contact में हो या ना हो।
- My Contacts पे सेट करने से आपकी DP वो लोग देख सकता है जो आपके contact में save हो।
- Nobody पे सेट करने से आपकी Dp कोई नहीं देख सकता हैं।
Final Word On DP Full Form
तो आज हमने जाना कि DP का Full Form क्या होता हैं और हम अपने Whatsapp Dp को कैसे Download, Change और Secure कर सकते हैं। उम्मीद हैं कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।
ये भी पढ़ें
- CO Full Form in Hindi और Co कैसे बने?
- PhD Full Form क्या हैं और PhD कैसे करें?
- B.Com Full Form क्या हैं ?
अगर आपको हमारा ये पोस्ट Whatsapp DP Full Form पसंद आये तो इसे Social Media पर जरुर शेयर करे ताकि अधिक से अधिक लोगो तक इन्टरनेट से जुडी जानकारी पहुँच सके।
टिप्पणियाँ(0)