Dream 11 Kya Hai : आपने टेलीविजन या सोशल मीडिया पर dream11 का विज्ञापन तो ज़रूर देखा होगा। लेेकिन क्या आप जानते हैं कि dream11 क्या है, इसके मालिक कौन हैं? अगर नही तो आप बिल्कुल सही जगह है।
आज हम आपको बताएँगे कि Dream 11 kya hai और Dream 11 se paise kaise kamaye ? इसके अलावा Dream11 team kaise banaye, इसका मालिक कौन हैं, ये app पैसा कैसे कमाती हैं। इन सब के बारे में विस्तार में जानकारी आज के इस लेख में आपको मिलेंगी।
Dream 11 kya hai
Dream11 एक online cricket play and win portal है. यह एक तरह से gambling App हैं। इसमें लोग अपनी रिस्क पर पैसा लगते हैं। Dream 11 में आपको खेल से संबंधित अपनी knowledge का प्रयोग करते हुए एक team बनानी होती है. इसमें आप मैच में खेलने वाली दोनों टीमों से बेस्ट प्लेयर को चुन सकते हैं,
आपको उस प्लेयर को चुनना होगा जो कि मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और यदि आपके द्वारा चुनी गई team के players सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप contest जीत जाते हैं और आपकी team की ranking के हिसाब से आपको Prize की राशि मिलती है।
Dream 11 team kaise banaye
यदि आपको भी dream11 एप्लीकेशन को use करना नहीं आता है और इसमें हम किस प्रकार टीम बना सकते हैं यदि आपको नहीं पता है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी staps को follow करते हुए अपनी dream11 टीम को बना सकते हैं।
- Dream11 वेबसाइट पर टीम बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट( www.dream11. com) पर जाना होगा या यदि आप इसका एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसे open करना होगा।
- आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट आप मोबाइल नंबर, Email id के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं।
- अकाउंट बनाने के पश्चात आपके सामने बहुत सारे हाल ही में चल रही match आएँगे, उनमें से आपको जिस भी match में हिस्सा लेना है उस पर क्लिक करें।
- match पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी टीम का नाम पूछा जाएगा आप अपने हिसाब से अपनी टीम में नाम रख सकते हैं।
- और उसके पश्चात आपको दोनों टीमों में से 11 प्लेयर को चुनना होगा जो आपको लगता है कि आज के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे आप उन्हें चुन सकते हैं।
- आपको 11 प्लेयर में 3-5 Batsmen,1 wicket keeper, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। और इनको चुनने के लिए आपको 100 point दिए जाएंगे कोई भी 11 players select करने के लिए।
- अपनी Dream11 team select करने के बाद आपको अपनी dream 11 team मैं एक captain and एक voice captain को चुनना पड़ता है। जिसे आप captain select करते है उसके point double और voice captain के 1.5 गुना बढ़ जाते है।
- जिसे भी आप अपनी टीम का captain select करेंगे उसके दोगुना हो जाएंगे और जिसको आप अपनी टीम का voice captain चुनेंगे उसके पॉइंट 1.5 गुना बढ़ जाएंगे।
- इन सब कुछ select के बाद आपके सामने contest की एक लिस्ट आएगी जिसमें आपको जितने भी पैसों का कॉन्टेस्ट join करना है आप उस पर क्लिक करें और उसे join कर ले।
- यदि आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है या फिर आप contest join नहीं करना चाहते तो आप प्रैक्टिस मैच भी join कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में।
आपने जिस भी match को चुना है जैसे ही वो match start होता है तो आपके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी जैसी performance करते है उसी के हिसाब से आपकी टीम का rank बढ़ता है और कम होता है इसे भी आप Dream11 में मैच के साथ-साथ देख सकते हैं।
Dream 11 me paise kaise lagaye
Dream11 मैं आप अपने हिसाब से जितने चाहे उतने पैसे लगा सकते हैं आपको हमने जिस प्रकार बताया है ऊपर की (Dream 11 team kaise banaye), उसी तरह से अपनी टीम को बनाना होगा और उसके बाद आपके सामने एक contest की लिस्ट आएगी जिसमें आपको बहुत सारी अलग-अलग प्राइस देखने को मिलेगी आप जितने भी पैसे लगाना चाहते हैं उस हिसाब से आपको contest को join करना है।
फिर उसमें आपको पैसे देने होंगे और आपको पहले ही अपने dream11में पैसे ऐड करने होंगे वही पैसे आप पैसे नेट बैंकिंग या अन्य किसी भी प्रकार से pay कर सकते है इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनकी जरिये आप पैसे ऐड कर सकते हैं और dream11 मैं पैसे लगा सकते हैं।
Dream 11 kitna paisa deti hai
Dream11 में यदि आप कोई contest जीत जाते हैं तो आपको उस contest की wining price मिलती है यह wining price अलग-अलग contest की अलग-अलग होती है आप जितने बड़े contest में हिस्सा लेंगे, wining price उतनी ही ज्यादा होने की संभावना होगी।
यह भी पढ़ें : Sandes App क्या हैं कैसे इस्तेमाल करें?
आपको contest में हिस्सा लेने से पहले ही बता दिया जाता है कि इसमें जीतने पर आपको कितना पैसा मिलेगा और अगर आप contest जीत जाते हैं तो आप उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और आप अपने किसी भी वॉलेट में भी उन पैसों को ले सकते हैं dream11 आपको स्टंट पेमेंट करता है इतना आपको पेमेंट लेने में कोई भी समस्या नहीं होगी।
Dream 11 se paise kaise kamaye
Dream11 पर आपको अपनी cricket knowledge की help से teams बनाकर पैसे पड़ता है। यदि आप भी dream11 से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके अंदर contest में हिस्सा लेना होगा और आप contest की प्राइस आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं और आपको एक टीम बनानी होगी यदि आपकी टीम contest में जीत जाती है तो आपको wining price दिया जाता है इस प्रकार से आप भी dream11 से पैसे कमा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : Signal App क्या हैं कैसे इस्तेमाल करें
इसके साथ इस एप्लीकेशन में एक refer and earn का ऑप्शन भी होता है जिसके माध्यम से यदि आप अपने दोस्तों में एप्लीकेशन को शेयर करते हैं और वह इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो इसके बदले आपको बहुत अच्छा पैसा मिलता है आप जितने ज्यादा refer करोगे उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलता जाएगा और उससे आप अपने बैंक तथा wallet में ले सकते हैं।
Dream 11 se paise kaise withdraw kare
Dream11 से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट वेरीफाई करवाना होगा इसके लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी उसके पश्चात आप पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं और वह 7 दिन के अंदर आपके बैंक में आ जाते हैं इस प्रकार आप Dream 11 se paise withdraw kare सकते हैं।
Dream 11 ka malik kaun hai?
Dream 11 ka Owner हर्ष जैन और भावित शेठ है। इन्होंने मिलकर Dream11 को एक startup के रूप में शुरू किया था बहुत कम time में इनके startup को success मिल गयी है । यह बहुत कम time में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गयी है ।
Dream 11 kaise kamati he
Dream11 contest के माध्यम से पैसे kamati है यह कंपनी जितने भी contest शुरू करते हैं उनमें जो लोग पैसे डालते हैं उन्हीं में से कुछ प्रतिशत अपने पास रखती है तथा बाकी प्राइस के रूप में वितरण कर देती है, इसके साथ ही यह कंपनी विज्ञापन के माध्यम से भी kamati है।
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [ Best Tips 2024 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Zoom Cloud Meeting App Kya Hai? और कैसे इस्तेमाल करें-2024
- Web Series Kya hai? Hindi Web Series Free Kaise Dekhe 2024
Conclusion
दोस्तो उम्मीद है कि आपको Dream 11 kya hai और Dream 11 se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)