Dussehra Shayari Whatsapp Status Quotes Wishes Photos : दशहरा ( विजयदशमी ) का हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा महत्व हैं प्रतिवर्ष लोग इसे बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. प्रभू श्री-राम ने इसी दिन रावण का अंत किया था तथा माँ दुर्गा ने 09 रात्रि एवं 10 दिन युद्ध करने के बाद महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. इसलिए इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता हैं.
विजयदशमी के इस महा उत्सव पर आज हम आपके साथ कुछ विशेष दशहरा 2020 बधाई संदेश, Dussehra Shayari, Dussehra Quotes, Dussehra Photos/Images, Dussehra Whatsapp Status in Hindi में शेयर कर रहे हैं जिनकी सहायता से अपनों को दशहरा विश कर सकते हैं. Dussehra Shayari, Vijaydashmi Badhai Wishes . आपको हमारी तरफ से रावण दहन की हार्दिक बधाई.
Happy Dussehra Shayari
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना।
सत्य स्थापित करके, इस देश से बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा.
आपको पूरे परिवार सहित दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ
अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार.
विश यू हैप्पी दशहरा
आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
Dussehra Whatsapp Status in Hindi
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ।
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ,
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ।
दशहरा 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था..
तुम में से कोई राम है क्या?
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.. ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा।
Happy Dussehra Shayari
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
ज्योत से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत.
हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)
राह में आए जो दीन दुखी
सबको गले लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
मेरी तरफ से शुभ दशहरा
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए !!
करने बुराई का नाश
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास
प्रेम और सत्य का राह दिखाने
आ गया है दशहरे का ये त्यौहार
दशहरे की शुभ कामनायें
दहन पुतलो का ही नहीं,
बुरे विचारो का भी करना होगा।
श्री राम का करके स्मरण,
हर रावण से लड़ना होगा।
Happy Vijaya Dasami 2020
Dussehra Wishes In English
Ho aapki life me khushiyon ka mela,
kabhi na aaye koi jhamela,
sada sukhi rahe aapka basera..
wish you Happy Dussehra.
Burai Ka Hota Hai Vinash,
Dussehra Lata Hai Ummid Ki Aas,
Har Vyakti Ke Andar Ki Burai Ka Ho Nash..
Happy Vijay Dashmi Wishes
Dussehre Ka Yeh Pawan Parv,
Aapke Aur Aapke Poore Pariwar Ke Liye Mangalmay Ho,
Yahi Kamna Karte Hain.. Happy Dasahra
Happy Dussehra Quotes
यही संदेश देता है दशहरा सबका मनभावन,
विजयदशमी में राघव फिर धराशायी करें रावण।
दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत।
रहें भूखा न कोई आए सबके घर में खुशहाली,
भले कर्मों की जय हो देश हो दुष्कर्म से खाली।
निर्बल के बल राम हैं, निर्धन के धन राम।
रावण वह जो किसी के, आया कभी न काम।।
मर्यादा के सारे बंधन छोड़ने पड़ेंगे
रावण को मारना है तो सारे सिद्धांत छोड़ना पड़ेंगे।
सत्य हो कितना प्रताड़ित रूप उसका और निखरे हो नहीं सकता पराजित।
Final Word
दोस्तों उम्मीद हैं आपको Dussehra Whatsapp Status , Dussehra Shayari and Quotes की ये पोस्ट पसंद आई होगी. आपको और आपके परिवार को Digitalyukti.Com की तरफ से विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाए.
यह भी पढ़ें
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram, Twitter पर अपने दोस्तों के जरुर शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं आपसे एक और नए पोस्ट में तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट को स्क्रॉल करते रहे और ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहिए.
टिप्पणियाँ(0)