यदि आप इन्टरनेट पर Free Amazon Prime Account 2024 सर्च कर रहें हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं। इस पोस्ट में आपको Amazon Prime Account क्या हैं, इसके क्या फायदे हैं और How To Get Free Amazon Prime Account के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।
आपने Amazon का नाम तो सुना ही होगा। यह विश्व का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है, और अधिकतर लोग इस वेबसाइट का उपयोग Online Shoping करने के लिए करते हैं। आप भी अमेज़न से online Shoping करते हैं और Amazon Prime के बारे में नही जानते हो तो आप काफी हद तक अपना नुकसान कर रहें हैं।
Amazon Prime क्या हैं?
Amazon Prime यह एक Amazon की Premium और paid Service है। इसे India के अंदर 2016 में launch किया गया था। आप भी इसके Free Prime Account को ज्वाइन कर सकते हैं जो कि शुरू में आपको 30दिनों तक ट्रायल के लिए फ्री में मिलता हैं। अगर आपको ये सर्विस पसंद आए तो इसे आप आगे भी जारी रख सकते हैं।
अगर आप इसके प्राइम सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो आपको Amazon से खरीदारी करने पर न केवल shipping या Delivery फ्री में मिलेगी, बल्कि आपको Amazon Prime Video, Amazon Music और इसके साथ-साथ किंडल लाइब्रेरी भी आपको फ्री में मिल जाती है।
अगर आप भी Amazon से अधिक Shoping करना पसंद करते हैं तो आपको भी इस Service के फ्री ट्रायल को एक बार जरुर यूज़ करना चाहिए। अब आपको समझ में आ गया होगा कि Amazon Prime क्या है। यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि जिस Product पर Prime का logo हो सिर्फ वही Product Amazon Prime के अंतर्गत आएगा।
फ्री में अमेज़न Prime Account कैसे बनाए
Amazon अपने सभी नए ग्राहकों को अमेज़न प्राइम अकाउंट पहले 30 दिनों के लिए फ्री में प्रोवाइड करता हैं। इसलिए आपको किसी भी प्रकार के हैकिंग या Crack Prime Account खोजने की जरूरत नही हैं। अगर आप भी Free Amazon Prime Account लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Amazon.in पर जाकरअपना एक अकाउंट बना लीजिये।
- अब आप Amazon Prime लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Login To Join Prime पर क्लिक करें।
- अब आप Try Prime Free को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करके डिटेल भरें।
- अब आप अपना एड्रेस की डिटेल भरें।
- इस तरह आपके अकाउंट से 2 रूपए वेरिफिकेशन के लिए काटे जायेंगे।
- लेकिन आपको डरने की जरूरत नही हैं ये पूरी तरह से Refundable हैं
- इस तरह से आपको Free Prime Account 30दिनों के लिए मिल जायेगा।
- Trail के खत्म होने पर आप इसे कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।
Benifits Of Amazon Prime (अमेज़न प्राइम के फायदे)
अगर हम कोई भी चीज खरीदते हैं तो मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि इसके benifits क्या है। अगर आप amazon से Shopping करते है, तो आपको amazon prime जरुर लेनी चाहिए। तो चलिये जान लेते है कि amazon prime से क्या फायदे है?
Unlimited Free And Fast Delivery
Amazon prime के customers को Free and fast delivery मिलती है। मान लीजिये अगर आप कोई समान खरीदते है तो वह 1 से 2 दिन में आपके पास पहुँच जाता है, जबकि नॉन प्राइम यूजर से इसके लिए अलग से पैसे लिए जाते हैं।
Free Amazon Prime Video
Amazon prime members को Latest movies, Amazon Originals,Web Series और TV shows फ्री देखने को मिलते है। जबकि Non Prime Member के लिए यह उपलब्ध नही है।
Free Shiping On All Product
अगर आप amazon से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं जिसकी कीमत 499 से कम है, तो इसके लिए आपको Shiping Charge देना पड़ता हैं जबकि Prime Member को कोई भी Shiping Charge नही देना पड़ता हैं
Early Access To Amazon Sale
Amazon अपने Prime यूजर के लिए किसी भी प्रकार की deal या Sale को पहले उपलब्ध करवाता हैं। मान लीजिये अमेज़न पर कोई सेल 12 बजे स्टार्ट होने वाली हैं, तो अमेज़न प्राइम यूजर को उसका एक्सेस कुछ टाइम पहले ही मिल जाता हैं जिससे वह प्रोडक्ट को आसानी से सेलेक्ट कर सकता हैं।
Ads Free music
अगर आप म्यूजिक सुनते हैं और उसमें Ads आ जाये तो म्यूजिक का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में अगर आप एक Amazon प्राइम यूजर हैं, तो आप अपनी पसंद के गाने को बिना किसी Ads के अलग-अलग भाषाओ में सुनने साथ उसे Download भी कर सकते है.
Final Words
तो दोस्तों आज आपने हमने जाना free Amazon Prime account 2024 और इसके फायदे के बारे में। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook,Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद
ये भी पढ़े
Instagram में Dark Mode कैसे Enable करे
Whatsapp Storage प्रॉब्लम कैसे ठीक करें
टिप्पणियाँ(0)