Gandhi Jayanti Status 2022: महात्मा गांधी का जन्म दिवस 2 अक्टूबर को जयंती के रूप में मनाया जाता हैं. महात्मा गांधी भारतीय सवंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक थे जिन्होंने अपने देश को आजादी दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो सत्य और अहिंसा पसंद व्यक्ति थे. प्रतिवर्ष इनके जन्म दिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता हैं.
आज हम आप लोगो के साथ इस Gandhi Jayanti पर विशेष Shayari on Gandhi Jayanti, गाँधी जी के अनमोल विचार और Gandhi Quotes in Hindi और Whatsapp Status For Gandhi Jayanti शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, instagram पर शयेर कर सकते हैं.
Shayari on Gandhi Jayanti
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुरते हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खादी मेरी शान है, करम ही मेरी पूजा
सच्चा मेरा कर्म है, और हिंदुस्तान मेरी जान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
सीधा साधा वेश था, ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने, बापू की थी शान
Happy Gandhi Jayanti
GANDHI JAYANTI QUOTES IN HINDI
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांसें दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका है आभारी।
HAppy Gandhi Jayanti 2020
दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
हैप्पी गाँधी जयंती
खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो. -महात्मा गांधी
जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाएं हुए धन के बराबर है। - महात्मा गाँधी
खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं. - महात्मा गांधी
एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं. - महात्मा गांधी
Gandhi Jayanti Status For Whatsapp, Facebook
धोती वाले बापू की, ये ऐसी एक लड़ाई थी
न गोले बरसाये उन्होंने, न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर, दुश्मन को धूल चटाई थी।
हैप्पी गाँधी जयंती
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी।
हैप्पी गाँधी जयंती
बापू के सपनो को फिर से सजाना है
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा, कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में, ये कैसा अत्याचार।
Happy Gandhi Jayanti
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें
Final Word On Gandhi Jayanti Status
दोस्तों उम्मीद हैं आपको Gandhi Jayanti Status in Hindi 2021 की ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको Gandhi Jayanti Shayari, Quotes On Gandhi Jayanti और Gandhi Jayanti Whatsapp Status पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)