GTA 5 Download : अगर आप Mobile Game खेलना पसंद करते हैं तो आपने GTA 5 Game के बारे में जरुर सुना होगा। ये भी हो सकता हैं कि आपने इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर खेला होगा। लेकिन क्या आप How to Download GTA 5 For Android के बारे में जानते हैं? अगर नही जानते हैं तो आपको हमारी GTA 5 Download की ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।
आज इस पोस्ट में हम आपको GTA 5 क्या हैं, इसे किसने बनाया और आप अपने Computer और Mobile में GTA 5 Download कैसे करें के बारे में बताएँगे? ताकि आप इस गेम को अपने कंप्यूटर और मोबाइल में डाउनलोड कर इसका आनंद ले सकें। तो चलिए जानते हैं GTA 5 के बारे में-
GTA 5 क्या है?
GTA 5 कंप्यूटर और प्ले स्टेशन पर खेला जाने वाला एक Adventure Game हैं। GTA 5 का पूरा नाम Grand theft auto 5 हैं। Rockstar North ने साल 2013 में इस गेम को बनाया था। अब तक इसके कई वर्जन आ चुके हैं और अभी इसका लेटेस्ट वर्जन GTA 5 हैं। वैसे तो GTA 5 को केवल कंप्यूटर के लिए बनाया गया है। लेकिन अब आप GTA 5 को अपने मोबाइल पर भी खेल सकते हैं। पर कैसे?
यह पढ़ें: Fauji (Fau-G) Game डाउनलोड कैसे करें
जानने के लिए, नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें। नीचे हमने आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीटीए 5 गेम डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया है। बस कुछ ही चरणों का पालन करके, आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इस खेल को खेल सकते हैं।
मोबाइल में GTA 5 Download कैसे करें
जैसा कि आप जानते हैं, GTA को अभी तक Android या iOS मोबाइल के लिए नहीं बनाया गया है। लेकिन आप GTA 5 Mod वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल पर आसानी से खेल सकते हैं। इसमें आपको ओरिजिनल जीटीए 5 गेम के समान ग्राफिक्स और इंटरफ़ेस देखने को मिलता है। तो GTA 5 कैसे डाउनलोड करें इसके लिए, निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: मोबाइल के लिए GTA 5 Game Download करने के लिए सबसे पहले Google सर्च करें gta 5 for android। अब gta5app या किसी दूसरी साईट को ओपन करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद page को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे, तो आपको दो आप्शन मिलेंगे। इनमे से आप Android और ios को अपने मोबाइल वर्जन के हिसाब से चुने।
स्टेप 3: जब आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो GTA 5 Game Download का बटन आपके सामने दिखाई देगा।
स्टेप 4: जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक पॉपअप खुल जाएगा। जिसमें आपको जीटीए 5 गेम डाउनलोड करने के लिए ok button पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: यह फ़ाइल डाउनलोड करने में कुछ समय लगेगा।
How to Install GTA 5 on Android Mobile
एक बार जब आप GTA 5 Apk को डाउनलोड कर लेते हैं तो इसे अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना काफी आसान हैं। अगर आपने GTA 5 for android Apk को डाउनलोड कर लिया हैं तो इसे इनस्टॉल करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले अपने File Manager में Download Folder को Open करें।
स्टेप 2: अब GTA 5 APK पर क्लिक करें।
स्टेप3: इस Apk इनस्टॉल करते समय वक्त Unknown Source को Enable करें।
स्टेप4: अब आपके मोबाइल में GTA 5 Game Install हो जाएंगी।
अब आप इस गेम को अपने मोबाइल में खेल सकते हैं। इस गेम का इंटरफ़ेस easy to use है, इसलिए आप आसानी से Control कर सकते हैं।
GTA 5 Specification For Android Mobile
वैसे तो आप आजकल सभी स्मार्टफोन में GTA 5 को आसानी से चला सकते हैं फिर भी GTA 5 Game डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2GB RAM और 4GB स्टोरेज तथाAndroid 5.0 or Higher और ios 10.0 and higher os को support करता है। यदि आपके मोबाइल में ये दोनों चीजें नहीं हैं तो आप इस गेम को नहीं खेल पाएंगे।
Computer में GTA 5 Game Download कैसे करें?
Computer पर GTA 5 Game डाउनलोड कैसे करें इसके बारे अधिकतर लोग जानते हैं फिर भी अगर आपको नही पता कि Computer में GTA 5 Download कैसे करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप Epic Games Store से GTA 5 Free Download कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आप EpicGames.com पर जाएं। और Sign in करें, यदि आपके पास Game Store का अकाउंट नहीं है तो पहले आपको एक फ़्री Epic Games account register करना होगा।
गेम को डाउनलोड करने के लिए 2FA या Two-Factor authentication को enable कर दे। इसके लिए आप Account>Passwords and security>Set up 2FA में जाएं।
स्टेप 2: Account बनाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन के Right corner में “Get Epic Games” button दिखेगा।
स्टेप 3: इस पर क्लिक करने के बाद आपकी गेम installation फाइल अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी ।
फाइल को डाउनलोड होने में थोडा समय लगेगा तो इसे पूर्ण रूप से डाउनलोड होने दें, इसके बाद game को अपने Windows-powered device में इसे install करना होगा। एक बार इनस्टॉल होने के बाद अपने Epic Games details के साथ login करें ले।
स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद आपको नेविगेशन मेनू में बायीं तरफ "Store" बटन पर Click करें। यहां आपको All Game की List दिखाई देगी। नीचे स्क्रॉल करके GTA 5 Game Poster पर जाए। Poster में आपको Grand Theft Auto V Premium Edition” दिखायी देगा जिसमें एक text “Free to keep forever” लिखा मिलेगा।
अब आपको GET GTA-V FREE” बटन पर क्लिक करना होगा . इसके बाद आप GTA 5 listing page पर redirect हो जायेंगे। यहाँ पर आपको Original Game File Free में मिलेगी, यानी की आपको $25.99 देना नहीं पड़ेगा।
Step 5: अब आप Get” button पर Click करके इस गेम को फ़्री में ख़रीद सकते हैं. इस पर क्लिक करके आप CHECKOUT वाले page पर पहुँच जायेगे जंहा आप PLACE ORDER” button पर क्लिक करके अपना आर्डर पूरा कर सकते हैं।
यह पढ़ें: PUBG Mobile Game Download कैसे करें
इस तरह से आप GTA 5 को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। आपके कंप्यूटर में Windows 7, Windows 8 And 8.1, Windows 10 (64bit) होना चाहिए साथ ही इसमें 4GB रैम तथा हार्डडिस्क में कम से कम 65 GB का स्पेस जरुर रखे। GTA 5 Game File Size 59 GB की हैं इसलिए डाउनलोड करते समय अनलिमिटेड डाटा जरुर होना चाहिए।
Final Word
उम्मीद हैं कि आपको GTA 5 Download कैसे करें कि ये पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने आपको GTA 5 Download For Android की पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी GTA 5 Download से जुडी कोई परेशानी हो तो निचे कमेंट करके हमें जरुर बताये। हम आपको जल्द से जल्द आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- Top 5 Best Apps For Youtuber - YouTube Channel Grow Karne ke Best Apps
- [ Best Tips ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Whatsapp web क्या हैं? और कैसे इस्तेमाल करें [web.whatsapp.com]
तो बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं आपसे एक और नये आर्टिकल में तब तक के लिए आप Digital Yukti को स्क्रॉल करते रहिये और Digital चीजो के बारे में जानते रहिये। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने फेसबुक पर जरुर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)