Happy Teacher's Day 2024 : Teacher's day status , Wishes, Quotes in hindi : शिक्षकों के सम्मान में प्रति वर्ष 5 सिंतबर को भारत मे शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं। शिक्षक उस दीपक के समान हैं जो खुद जलकर दुसरो को रोशन करते हैं। समाज मे अगर कोई सबसे ज्यादा सम्मानित पद है तो वो शिक्षक का हैं।
शिक्षक को ईश्वर से भी उच्च स्थान प्राप्त है ऐसे शिक्षक ही हमे जीवन मे सही राह का चुनाव करना सिखाते हैं और ज्ञान देते है। ऐसे शिक्षको शिक्षक दिवस पर ये teachers day status, Teachers day quotes और wishes जरूर भेजे।
Teachers Day Wishes in Hindi
आपके बिना, हम अपनी ज़िंदगी की किताब को पूरी तरह से नहीं पढ़ सकते। शिक्षक दिवस के इस उत्सव पर, आपको ढेरों शुभकामनाएँ!
हर शिक्षक समाज का एक अद्वितीय मार्गदर्शक होता है। आपके ज्ञान और समर्पण के लिए हम हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। हैप्पी टीचर्स डे
एक शिक्षक केवल सिखाने का कार्य नहीं करता, वह अपने छात्रों को जीवन की सही दिशा दिखाता है। हैप्पी टीचर्स डे, और आपके योगदान को सलाम!
आपके बिना शिक्षा अधूरी है, और आपके बिना मार्गदर्शन नहीं हो सकता।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
गुरु का योगदान हमारे जीवन में अनमोल होता है। इस शिक्षक दिवस पर, हम आपके ज्ञान और समर्पण को सम्मानित करते हैं
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
Happy Teachers Day Quotes, Wishes in Hindi
शिक्षक वह नहीं होता जो आपको क्या सीखना है, बल्कि वह होता है जो आपको कैसे सीखना है, यह सिखाता है।
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय। बलिहारी गुरु आपन, गोविंद दियो बताय।
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं, विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने, हमारे लिए हर वो शख़्स गुरु हैं
आपका सादर चरण-स्पर्श करता/करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।
Motivational Happy Teachers day quotes in Hindi for students
मां-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
हैप्पी टीचर्स डे
क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
हैप्पी टीचर्स डे
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे सत्य और
अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Teachers day Shayari
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की बधाई।
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे 2024!
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल
टीचर्स डे की बधाई!
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
Happy Teacher’s Day!
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः ,गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म , तस्मै श्री गुरवे नमः॥
अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है. गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है.
Happy Teachers Day
गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
यह भी पढ़ें
साथियों उम्मीद हैं आपको Happy Teachers Day Status, Whishes और quotes की पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने शिक्षक के सम्मान में इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)