Hindi Diwas Shayari & Quotes: भारत में प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हिंदी भाषा से लगाव रखने वाले लोग एक दूसरे को Hindi Diwas Wishes भेज कर हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते है। अगर आप Hindi Diwas Quotes, Shayari, या Slogan on Hindi Day, Hindi Diwas Images/ Photos के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आज हम 25+ Hindi Diwas Shayari 2024 शेयर कर रहे है जिन्हें आप लोगो को भेज कर हिंदी भाषा के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर सकते है।
भारत में 14 सितम्बर 1953 में पहली बार हिंदी दिवस का आयोजन किया गया था। इसी दिन से ये सिलसिला शुरू हुआ जो आज तक बना हुआ है। हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा का विकास और स्थिति पर मंथन को ध्यान में रखना है। देश में करीब 78 प्रतिशत से भी अधिक लोग हिंदी बोलते हैं।
Hindi Diwas Shayari & Quotes
Hindi Diwas 2024 Shayari & Quotes: हिंदी दिवस पर शायरी, Best Quotes on hindi diwas, Happy hindi diwas 2024 Status, Best Shayari collection On hindi Day, Hindi Diwas Quotes & wishes in hindi, Hindi Diwas shayari, Best shayari on hindi diwas in hindi, Hindi diwas whatsapp status, messsage, wishes, sandesh, quotes, slogans in hindi, Hindi Day shayari 2024, Shayari on Hindi Day, Hindi bhasha par shayari.
Hindi diwas shayari
हिंदी की बिंदी लागे प्यारी, हिंदी हम सबकी दुलारी
हिंदी भाषा सबसे न्यारी, भारतीयों को है हिंदी प्यारी।
हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।
हम सब का अभिमान हैं हिंदी,
भारत देश की शान हैं हिंदी।
हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी ही मेरी पहचान
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान ।
हिन्दी की बिन्दी को मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे यह भारत माँ का गहना है
Hindi diwas par shayari Status
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं।
एकता ही है देश का बल,
जरूरी है हिंदी का संबल।
सारे देश की आशा है, हिन्दी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन तोड़ें, हिन्दी सारे देश को जोड़े।
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार
Shayari on Hindi Day
मत करो हिंदी की चिंदी,
हिंदी तो है देश की बिंदी।
भारत के गांव की शान है हिंदी, हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी, हर दिन नया वाहन हैं हिंदी।
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा, और हम हैं इसकी शान,
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं।
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे, अगर टिक जाएगी अंग्रेजी
मिट जाएगा वजूद हमारा, अगर मिट जाएगी हिंदी।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने, जिस से जुड़ी मेरी हर आशा
जिससे मुझे पहचान मिली, वो है मेरी हिंदी भाषा।
Hindi Diwas Shayari Collection
हर कण में बसी है हिन्दी
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें
मेरा मान है हिंदी, मेरी शान है हिन्दी।
हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।
हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
Hindi Diwas Quotes in Hindi
अपनी मातृभाषा को मित्रभाषा बनाए,
मात्र भाषा बनाकर मृतभाषा ना बनाए।
जब भारत करेगा हिंदी का सम्मान ,
तभी तो आगे बढ़ेगा हमारा हिन्दुस्तान।
जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही,
आपका कोई राष्ट्र भी नही।
सम्मान है हिंदी, अभिमान है हिंदी
भारतीय होने की पहचान है हिंदी।
जन-जन की आशा हैं हिंदी,
भारत की भाषा हैं हिंदी।
अंतिम शब्द,
हिंदी मात्र एक भाषा ही नहीं, हमारी पहचान भी है। तो आइए हिंदी बोले, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं। उम्मीद हैं आपको Hindi Diwas Shayari & Quotes की ये पोस्ट आपको पसंद आएँगी।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp , Instagram इत्यादि पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Hindi Diwas Status को जरुर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)