How to Start a Blog in Hindi 2024 : अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आज के इस ब्लॉग में आपको How start a Money Making blog in hindi का फुल प्रूफ तरीका बताने वाला हूँ तो आप आखिर तक इस पोस्ट में बने रहे।
आज जमाना डिजिटल हो गया है और लोग घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं। आप भी इंटरनेट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा जरिया है blogging. Blogging का नाम आपने पहले भी जरूर सुना होगा जिससे लोग घर बैठे पैसा कमा रहे है। तो आज हम बात करेंगे How to start a blog From Scratch in hindi.
How to start a blog in hindi 2024
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक computer, laptop, या फिर mobile की जरूरत पड़ती है और साथ में इंटरनेट connection अगर ये चीज आपके पास है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप जरूरी है तो हां जरूरी है।
यह पढ़ें : Free में Blogger पर Blog कैसे बनाये
लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप ब्लॉगिंग शुरू नहीं कर सकते आप अवश्य शुरू कर सकते है लेकिन हा android phone होना जरूरी है। लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि आप एक laptop या computer खरीद ले उसके बाद ही ब्लॉगिंग शुरू करे लैपटॉप से आपकी ब्लॉगिंग सरल हो जाएगी और आपका मन भी ब्लॉगिंग में लगेगा।
Select A Niche Before Start Blog
ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक विषय का चुनाव करना होगा। मतलब कि आप किस niche में अपना ब्लॉग लिखेंगे niche मतलब टॉपिक किस टॉपिक पर लिखेंगे इस चीज का चुनाव करना होगा। आप अपना टॉपिक वही चुने जिस पर आपको अच्छी knowledge हो और आप अपनी knowledge दूसरो के साथ शेयर करना चाहते हो। वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो अलग अलग niche पर लिख रही है।
- Science
- Technology
- Education
- Fitness
- Cooking
- Travel
- Gaming
ऐसी बहुत सारी niche है। आपको किस चीज में interest है आप उसपर ही अपना ब्लॉग शुरू करे। आप किसी भी चीज पर ब्लॉग बना सकते हैं बस google की policy के खिलाफ ना हो। हैकिंग, Sexual, या गैर कानूनी ऐसे किसी भी प्रकार का content ना हो बाकी आप किसी भी चीज पर ब्लॉग बना सकते हैं।
Select Niche Related Domain
Topic research के बाद अब आपको अपने ब्लॉग का नाम सोचना होगा। जो भी टॉपिक पर आप ब्लॉग लिखना चाहते है उससे मिलता जुलता ही आप अपने ब्लॉग का नाम भी रखिए। आपके ब्लॉग का जो नाम होगा वो ही आपका domain name होगा।
Domain Name लेते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखें
Domain name आप हमेशा छोटे से छोटा लेने की कोशिश करें। क्योंकि जितना छोटा आपका domain name होगा उतना ही लोग उसे जल्दी याद रख लेंगे और search कर के आपके ब्लॉग पर आएंगे। Domain name आप हमेशा अपने टॉपिक के according ही छोटा चुने और हमेशा TLD domain ही choose करे। TLD means (Top level domain) ऐसे domain जो टॉप level के है और google में आसानी से rank हो जाते हैं। आप ऐसे domain ले सकते है जैसे - (.com, .in, .net)
इससे आपको SEO में फायदा मिलेगा। SEO भी ब्लॉगिंग के अंदर एक फैक्टर है किसी और आर्टिकल में डिटेल में आपको बताएंगे।
Domain Name कहां से खरीदे:-
Domain name आप किसी भी domain selling company से ले सकते हैं। जोकि आपको 400 से 500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा। Domain sell करने वाली कुछ कंपनी का नाम हम आपको यह बता दे रहे हैं Go daddy, Bigrock, Namecheap, Dinodot इत्यादि से आप अपना domain name आसानी से ले सकते हैं।
Choose Best Hosting
Domain Name लेने के बाद अब आपको इंटरनेट पर कुछ Space खरीदना होगा। जहां पर आप अपना ब्लॉग host करेंगे और आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर visible होगी। उसके लिए आपको एक अच्छी hosting खरीदनी पड़ेगी। यानी की इंटरनेट पर एक server खरीदना है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे हम घर बनवाने जाए तो हमे एक जगह की जरूरत पड़ती है जहां हम अपना घर बनाएंगे same वैसे ही इंटरनेट पर जहां आपका blog रहे और आपके ब्लॉग का हर एक data store होगा। इसलिए आपको होस्टिंग लेना है।
वैसे तो market में free hosting भी available है। Blogger.com पर आप अपना ब्लॉग बिना एक भी रुपए खर्च किए बना सकते हैं। Blogger.com की hosting google के द्वारा बनाई गई है जोकि बहुत अच्छी भी है मगर उसमें आप अपने ब्लॉग को बहुत ज्यादा customization नहीं कर पाएंगे। उसमें limitation भी बहुत होती है आप अपने हिसाब से उसमें चीजे नहीं कर पाएंगे उसके लिए आपको coding की knowledge होना compulsory है। इसके अलावा blogger.com पर आपको results मिलने में भी काफी समय लगेगा।
इसलिए हम आपको यही suggest करेंगे कि आप अपनी खुद की hosting buy करिए और अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से बनाइए। Hosting लेने के बाद आपका ब्लॉग WordPress पर बनेगा। जहा पर आपका काम बहुत आसान हो जाता है और wordpress में आपको results भी जल्दी मिलते हैं। इसमें आपका खुद का control रहेगा। आप जैसे चाहे वैसे अपने ब्लॉग को customize कर सकते हैं। इसलिए आप होस्टिंग buy कर के ही ब्लॉग शुरू करे।
Hosting खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखे
- जहां से आप web hosting buy कर रहे हैं। उनकी speed अच्छी है या नहीं ये जरूर जान ले।
- होस्टिंग जहा से ले रहे हैं कंपनी का support system अच्छा होना चाहिए।
- जहां से वेब होस्टिंग ले रहे हैं वहां आपकी site down नहीं रहनी चाहिए। इन सभी बातों का खास खयाल रख कर आप होस्टिंग ले।
अगर आप beginner है और ब्लॉग शुरू करने वाले हैं या शुरू कर चुके हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी होस्टिंग Hostinger की web hosting रहेगी और हम इसे क्यों recommend कर रहे हैं उसके बारे में भी बता देते हैं क्युकी Hostinger की web hosting beginner के लिए सबसे अच्छी है। Hostinger की web hosting ऊपर दिए गए सभी मायने में सबसे अच्छी है और इनकी speed और customer support system भी बहुत अच्छा है।
Hostinger की होस्टिंग खरीदने के लिए हमने आपको नीचे लिंक दी है और आप उसपर क्लिक कर के आसानी से hostinger की official website पर पहुंच जाएंगे और वहां पर country आपको India select करना होगा।फिर आपको shared hosting में से एक plan चुनना पड़ेगा। हम recommend करेंगे ही आप premium plan चुने उसमें आपको domain name free में मिलेगा जिससे आपके 500 से 600 रुपए बच जाएंगे तो आप इसी plan का चुनाव करे। इसके लिए आपको credit card की जरूरत नहीं है आप UPI से payment कर के buy कर सकते हैं।
Domain से hosting को कैसे जोड़े
Domain name और सभी details को डालने के बाद अब आपको होस्टिंग खरीदनी है। उसके बाद आपको अपने होस्टिंग के nameserver को copy करना है और अपने domain के DNS management में आकर paste कर देना है बस इसके अलावा आपको कुछ नहीं करना है। अगर आप ब्लॉगर से transfer करना चाहते हो तो आप hostinger से free में कर सकते हो।
Blog पर WordPress Install करे
आपने domain name और hosting ले लिया मतलब कि 70% काम आपका हो गया अब आपको अपने ब्लॉग मै wordpress install करना होगा। उसके लिए आपको अपने hostinger के control panel में जाना होगा और वहां से WordPress install करना होगा।
WordPress install करते वक्त कुछ जरूरी बातो का ध्यान अवश्य रखे
- SSL Certificate इंस्टॉल करना bilkul भी ना भूले। ये आपके ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी चीज है बिना इसके आपकी वेबसाइट secure नहीं होगी।
- WordPress install करते वक्त सारी चीज़े दुबारा check करे जैसे कि login user name password और आप ये login id और पासवर्ड को एक जगह save जरूर कर दे ताकि आपको हमेशा याद रहे।
- WordPress install करते वक्त बीच में कभी भी cancel ना करे।
इसके बाद आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। ब्लॉग में wordpress install होने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग को थोड़ा सा सजना पड़ेगा।
एक अच्छी थीम (Theme) install करे
पूरा ब्लॉग setup हो गया है लेकिन अब जो आप करोगे वो सबसे जड़ा जरूरी है अबतक को आपने ब्लॉग में जो भी किया उसे कोई नहीं देखा है। मगर अब आप अपने ब्लॉग में जो करेंगे उस सब देखेंगे इसलिए अब आपको एक अच्छी theme चुननी है। इससे आपके ब्लॉग की शैली का भी पता चलता है कि आपका ब्लॉग कितना अच्छा है।
Theme एक तरह की coding होती है जिसमें ढेर सारे code होते हैं और इन्हीं code की मदद से ही हमारे ब्लॉग पर अच्छी से अच्छी थीम present होती है और हमारे ब्लॉग को professional look देती हैं। अगर आप wordpress ब्लॉग का use कर रहे हैं तो आपको इसमें कई सारी अच्छी थीम वो भी फ्री में मिल जाती है।
Theme चुनते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखे
- हमेशा ऐसी theme choose करें जो Light Weight और fast load हो।
- जो theme आप use कर रहे हैं वो Seo optimized होनी चाहिए।
- theme जो use कर रहे हैं वो mobile friendly होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आज कल आधे से ज्यादा लोग मोबाइल में सब काम कर रहे हैं तो ब्लॉग भी मोबाइल में open करेंगे तो इसलिए आपकी थीम mobile friendly होना जरूरी है।
- आप जो theme use कर रहे हैं वो user friendly होनी चाहिए। मतलब कि user के सामने अपना ब्लॉग अच्छे से ओपन होना चाहिए words और letter इधर उधर नहीं होने चाहिए।
हम आपको आपके ब्लॉग के लिए बेस्ट theme suggest करते हैं जिसका नाम है Generatepress and Astra ये काफी अच्छी और light weight theme है और mobile friendly भी है। इसके अलावा कुछ और theme भी है जोकि paid है। अगर आप invest कर सकते हैं तो हम recommend करेंगे कि आप paid theme के साथ जाइए क्युकी paid theme में आपको ढेर सारे customization करने को मिल जाते हैं और आप उसे जैसे चाहे वैसे design कर सकते हैं।
Astra pro, Sahifa ये सभी paid theme है और काफी अच्छी थीम है और seo optimized भी है।
अपना पहला Content लिखे
Blog design हो गया, theme भी install हो गई। अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से ready हो चुका है। अब बारी आती है सबसे पहला content लिखने की जिसे लिखना बहुत मुश्किल कार्य नहीं है बल्कि आसान है।
Content लिखने के लिए इन steps को follow करिए
- Content लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने wordpress के wp admin या dashboard में आना होगा।
- वहां पर आपको Post का option मिलेगा उसे click करिए।
- Click करने के बाद आपको add new का option मिलेगा उसपर क्लिक करिए।
- उसके बाद आप जिस भी टॉपिक पर लिखना चाहे शुरू कर सकते हैं बस आपको एक keyword चुनना है और शुरू कर देना है।
कोशिश करिए आप अपने reader को अच्छी तरह से समझ लीजिए जैसे एक शिक्षक अपने student को समझता है। फिर लिखने कि शुरुआत कीजिए। बस अब आपका ब्लॉग 100% शुरू हो गया है।
Quick Tips (How to start a blog)
Quick tips में आपको एक overview मिलेगा किस तरह से आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। नीचे दिए गए points कुछ इस प्रकार है,-
- अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा टॉपिक select करिए। जिसमें आपको expertise हो और जो आप दूसरो के साथ शेयर करना चाहते हो।
- उसके बाद अपने लिए domain name का चुनाव करे domain name simple और easy to remember होना चाहिए। ताकि लोग आपके domain name को आसानी से याद रखे।
- अपने ब्लॉग के लिए एक best होस्टिंग buy करे और आपको कौन सी buy करनी चाहिए उसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया हुआ है।
- उसके बाद अपने Domain Name को होस्टिंग से जोड़े।
- होस्टिंग pannel में जाकर wordpress को install करिए।
- WordPress install करने के बाद आपको एक light weight, seo optimized, and mobile friendly थीम install करनी है।
- Theme install करने के बाद आपको अपना पहला blog post लिखना है। उसके लिए आपको बे एक keyword की जरूरत है उसी पर आर्टिकल बना दीजिए और ब्लॉगिंग शुरू कर लीजिए।
Final Word On Blogging
आज हमने जाना कि किस प्रकार हम एक android phone और internet connection की help से अपना Money Making Blog शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी उसके अलावा आपको daily एक article या post लिखना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:
- Off Page Seo Kya Hai or Kaise Kare (Complete Guide) Hindi 2024
- SEO क्या है (What is SEO in Hindi) Complete Guide For Beginners 2024
हमने आपको इस लेख में सबसे आसान भाषा में How to start a blog in Hindi 2024 के बारे में बताने की कोशिश करी है। हम आशा करते है आपको हमारा ये लिख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे Social media पर जिसे Facebook , Whatsapp पर शेयर करें तथा अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो comment कर के जरूर बताएगा।
टिप्पणियाँ(0)