Bigg Boss 14 : बिग बॉस का 14वाँ सीजन जल्द ही शुरू होने वाला हैं ऐसे में फैन्स Bigg Boss Show को Live देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अगर आप भी Bigg Boss के फैन हैं और इसे अपने मोबाइल फोन पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े.
छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस के14वें सीजन का आगाज शनिवार यानि 3 अक्टूबर से रात 9 बजे से शुरू होगा. ऐसे में सभी फैन्स अपने चहेते सितारों को बिग बॉस में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. बिग बॉस का घर इस बार भी काफी आलीशान हैं. अगर आप भी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं तो चलिए आज आपको बताते है की आप Mobile par Bigg Boss लाइव कैसे देखेंगे.
विषय - सूची
Bigg Boss 14 कैसे देखे
Salman Khan द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो Bigg Boss 14 को आप Colours Tv पर आसानी के साथ देख सकते हैं, लेकिन अगर आपके घर में Tv नही हैं या फिर किसी और वजह से आप इसे tv पर नही देख पा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फ्री में Bigg Boss Full Episode Live अपने मोबाइल पर देख पाएंगे.
Jio Tv App
Bigg Boss 14 को आप Jio Tv की मदद आसानी से लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Mobile पर jio tv download करना होगा. हालाँकि इसे जिओ टीवी पर देखने के लिए आपके पास जिओ नंबर होना जरुरी हैं.
यह पढ़ें: IPL कैसे देखे 2020
अगर आपके पास जिओ नंबर नही हैं तो आप किसी और के जिओ नंबर से भी जिओ टीवी पर लॉग इन कर सकते हैं.
Jio tv पर Bigg Boss कैसे देखे
Jio tv पर बिग बॉस शो को लाइव देखने के लिए आपको सबसे पहले जिओ टीवी को डाउनलोड करना पड़ेगा.
- सबसे पहले प्ले स्टोर से jio tv डाउनलोड करें.
- जिओ टीवी को अपने जिओ नंबर से लॉग इन करें
- अब चैनल्स में जाकर colours channel को सेलेक्ट करें
- इस तरीके से आप jio tv पर फ्री में bigg boss देख सकते हैं.
Jio tv पर बिग बॉस 14 के लाइव प्रसारण को आप सोमवार से शुक्रवार को 10:30 और वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को रात 9 बजे से प्रसारित होगा.
Voot Select
अगर आप एक jio user नही हैं तब भी आप Bigg Boss Full Episode को लाइव देख सकते हैं क्योंकि बिग बॉस के सभी एपिसोड को voot select पर भी लाइव देखा जा सकता हैं. voot select की एक और खास बात यह हैं की इस App पर आपको शो देखने के लिए रात 10:30 बजे का इंतजार नही करना पड़ेगा.
Voot select App पर आप 24घंटे Bigg Boss लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको play store से voot select को डाउनलोड करना पड़ेगा.
- सबसे पहले voot select को डाउनलोड करें.
- अब voot select को open करें.
- अपने मोबाइल नंबर से voot में अकाउंट बनाए.
- अब आपका voot select लाइव देखने के लिए रेडी हैं.
Bigg Boss 14 Contestants List
बिग बॉस का 14वाँ सीजन टेलीकास्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हो चूका हैं. इस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम भी सामने आने लगे हैं उनमे से कुछ के नाम इस प्रकार हैं-
- जैस्मिन भसीन
- रुबीना दिलाइक
- अभिनव शुक्ला
- एजाज खान
- नैना सिंह
- निशांत सिंह मलकानी
- करण पटेल
- जिया मानेक
- पवित्रा पुनिया
- राहुल वाडिया
- जान कुमार सानू
- स्नेह उल्लाल
- निक्की तम्बोली
- सारा गुरपाल
Final Word Bigg Boss 14
उम्मीद हैं आपको Bigg Boss 14 के बारे में जानकारी मिल गई होगी. इस पोस्ट में हमने आपको Bigg Boss 14 Contestants List और Bigg Boss Live Kaise Dekhe के बारे में पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की हैं. अगर आपके मन बिग बॉस के शो को लेकर कोई भी सवाल या फिर सुझाव हैं तो नीचे कमेंट में लिख कर हमे जरुर भेंजे.
इन्हें भी पढ़ें
- Mx Tkatak Par Followers Kaise Badhayen
- Tiktok Video Download Kaise Kare
- Hotstar Par Cricket Kaise Dekhe Free Me
बस आज के लिए सिर्फ इतना ही मिलते हैं आपसे एक और नए पोस्ट में तब तक के लिए आप Digital Yukti के दुसरे पोस्ट को पढ़ते रहे और इन्हें सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करते रहे.
टिप्पणियाँ(0)