Hotstar par live cricket free में कैसे देखे ? हेल्लो दोस्तों hotstar के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. Hotstar एक भारतीय Video Streaming App हैं. जो कि खास तौर से स्पोर्ट्स प्रोग्राम जैसे आईपीएल फ्री में देखने के लिए जाना जाता हैं। यंहा पर हम TV show, Movies, Sports और News से Related Videos को हम free में देख सकते हैं. अगर आप एक जिओ यूजर है, तो hotstar के माध्यम से फ्री में टेलिविज़न के सभी कार्यक्रम, फिल्में तथा खेल-कूद के मैच आसानी से देख सकते हैं.
Free Live Cricket On Hotstar
How TO Download Hotstar
हॉटस्टार को download करना बहुत ही आसन हैं . यह App Android और Ios दोनों Device के लिए उपलब्ध हैं. Andriod के लिए Hotstar आप Play Store से Download कर सकते हैं. जबकि ios के लिए आपको ios Store में Search करके Install करना होगा.
Live Cricket Hotstar पर Free में कैसे देखे
अगर आप एक जिओ यूजर है तो आप हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट मैच बहुत ही आसानी के साथ देख सकते हैं. फ्री में लाइव मैच देखने के लिए आप my jio tv को ओपन करे. उसके बाद जो भी मैच लाइव चल रहा है उस पर क्लिक कर दे . अब जैसे ही आप लाइव क्रिकेट मैच पर क्लिक करते है तो ये सीधे hotstar पर रिडिरेक्ट हो जायेगा. इस तरह से आप बिलकुल फ्री में लाइव क्रिकेट देख पाएंगे.
लेकिन अब बात आती है कि अगर आप एक जिओ यूजर नही है तो फ्री में क्रिकेट कैसे देखेंगे. तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा की अगर आप एक जिओ यूजर नही हैं. तो hotstar पर फ्री में लाइव क्रिकेट कैसे देख सकते हैं.
ये भी जाने
बिना जिओ के हॉटस्टार पर फ्री में क्रिकेट कैसे देखे
लेकिन हर कोई Hotstar का VIP प्लान लेने में सक्षम नही होता है. ऐसे में आप hotstar पर 10 मिनट तक क्रिकेट को देखने के बाद आपको अपने hotstar का डाटा तथा कैश रिकॉर्ड को क्लियर करना होगा. इसके बाद आप फिर से अगले 10 मिनट तक फ्री में क्रिकेट देख पाएंगे.
अगर आप एक जिओ यूजर नही है तो, Live Cricket Hotstar पर Free में कैसे देखे ? अगर आप एयरटेल,आईडिया,वोडाफ़ोन या कोई और नेटवर्क का सिमकार्ड यूज़ करते है तो आपको hotstar का VIP प्लान लेना पड़ता है. जिसके माध्यम से आप लाइव क्रिकेट देख सकते हैं .
Free Wala Hotstar कैसे Download करे
दोस्तों अगर आप पुरे मैच को अपने मोबाइल में बिलकुल फ्री में देखना चाहते हैं. तो आप इसके लिए गूगल कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करे और वंहा पर आप सर्च करे Free wala Hotstar . अब यंहा पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी. इनमे से किसी भी टॉप वेबसाइट को ओपन कर ले, और वंहा से free Hotstar को Download कर ले.
इसके बाद आपको hotstar को ओपन करना हैं. अब आपको live cricket को सेलेक्ट करना है. बस इस तरह से आप लाइव क्रिकेट बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.
Live Cricket Hotstar Par Free में देखने के लिए आप ये विडियो भी देख सकते हैं.
Conclusion
Hotstar एक प्रीमियम एप्लीकेशन हैं. आप हमेशा इसके ओरिजिनल App का ही यूज़ करे. दोस्तो उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आएगी. पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
यह भी पढ़ें
तो बस आज के लिए सिर्फ इतना मिलते हैं DigitalYukti के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। अगर आप हमसे कुछ भी पूछना या बताना चाहते हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए।
Ambuj kumar
Nice
Aditya
Bhai khi link nhi aa rha kuch help kro.. Yahi pe link vej do ho ske to
Dharam
Hiii