Importance Of SEO in Blogging :SEO का महत्व क्या है ये जानना किसी भी नये ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी है, क्योंकि हर कोई चाहता है मेरे ब्लॉग पर long term तक आर्गेनिक ट्रैफिक आता रहे।
हालाँकि काफी सारे ब्लॉगर SEO क्या होता है ? ये जानते तो हैं लेकिन उसको इतनी गंभीरता से लेते नहीं और अपने ब्लॉग पर SEO की प्रैक्टिस सही तरीके से नहीं करते।
और यही वजह है की उन्हें SEO के महत्व के बारे में पता नहीं होता और वो कभी ब्लॉग्गिंग में आगे नहीं बढ़ पाते।
इसलिए आज के इस खास पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ब्लॉग्गिंग में SEO या फिर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का क्या महत्व है।
SEO का महत्व क्या है?
SEO के महत्व को जानने से पहले थोड़ा हम समझते हैं SEO क्या है? वो भी जान लेते हैं -
SEO एक प्रोसेस या प्रैक्टिस है जिसके जरिये हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल या बाकि सर्च इंजन में टॉप पर लाने की कोशिश करते हैं ताकि हमारे ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ सके।
SEO के दौरान में जहाँ एक तरफ अपने वेब साइट के पेज को ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो वही दूसरी तरफ अपने वेबसाइट की वैल्यू को बढ़ाने के लिए दूसरे रिलेटेड वेबसाइट से बैकलिंक भी लेते हैं।
अब आते हैं इस पोस्ट के main टॉपिक पर की आखिर क्यों हम SEO पर इतना ध्यान दें ? इससे क्या हमारा ब्लॉग ग्रोथ करेगा? तो आइये SEO के महत्व को समझते हैं.
1. ब्लॉग पॉपुलैरिटी
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहाँ अरबों लोग अपनी query सर्च करते रहते हैं और हर दिन लगभग करोड़ों लोग अपना सवाल पूछते हैं।
अब लाज़मी है जिस टॉपिक पर आपका ब्लॉग है उस पर भी हज़ारो लोग हर दिन गूगल के सर्च इंजन में query डालते होंगे।
अब अगर आपने अपने ब्लॉग पर SEO अच्छे से किया है जैसे की सही तरीके से कीवर्ड रिसर्च करके अपने ब्लॉग पोस्ट पर सही तरीके से कीवर्ड का इस्तेमाल किया है। आपका कंटेंट काफी हाई -क्वालिटी का है।
और अगर आपका ब्लॉग पोस्ट यूजर के query के रिलेटेड हुआ तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में टॉप पर show होगा और जो हज़ारो लोग हर दिन same query पूछते हैं वो सब आपके ब्लॉग पर आएंगे।
सोचो आपका कितना ट्रैफिक बढ़ेगा और कितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के बारे में जान पाएंगे | और मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है ब्लॉग्गिंग के सफर में सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है ट्रैफिक।
2 . अधिक ब्लॉग ट्रैफिक
अब मान लीजिये आपके ब्लॉग पर कोई ऐसा विजिटर आया जिसको आपके ब्लॉग टॉपिक या फिर पोस्ट में कोई इंटरेस्ट ही नहीं है तो क्या वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, बिलकुल भी नहीं।
लेकिन जब आप अपने ब्लॉग पर SEO करते हो और उसके बाद सर्च इंजन के जरिये लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं वो सभी टार्गेटेड ट्रैफिक होते हैं।
क्योंकि उन लोगो ने खुद अपनी परेशानी गूगल में टाइप की है और रिजल्ट में उन्हें आपका ब्लॉग पोस्ट का लिंक दिखाई दिया है। इसका मतलब की आपसे बेहतर उनकी प्रॉब्लम को कोई और सॉल्व नहीं कर सकता।
अब वो विजिटर लम्बे समय तक आपके हो जाते हैं और आपके ब्लॉग को फॉलो करते हैं।
3. ब्लॉग की वैल्यू
अधिकतर जितने भी बड़े -बड़े ब्लॉग आज हैं उनका सबसे बड़ा ट्रैफिक source गूगल का सर्च इंजन ही है | लोग किसी भी ब्लॉग को तभी वैल्युएबल मानते हैं जब वो गूगल के SERP में आता है।
इसलिए आपका ब्लॉग वैल्युएबल तभी माना जायेगा जब आप अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO करते हो और वो गूगल के सर्च इंजन में रैंक होना शुरू होता है।
4. Free ट्रैफिक
मैं ये बिलकुल भी नहीं कहूंगा की SEO के जरिये ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना आसान है ऐसा नहीं है आपको बहुत कोशिश करनी पड़ती है काफी टाइम लगता है।
लेकिन इसके लिए आपको किसी को पैसा नहीं देना पड़ता आपको फ्री में हज़ारों का टार्गेटेड ट्रैफिक एक दिन में मिल सकता है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।
5. आपका ब्लॉग grow होता है
ब्लॉग में अगर आप सही तरीके से SEO की प्रक्टिसे करते हो तो जो भी goal आपने अपने ब्लॉग को लेकर बना रखा है आप उसे achieve कर सकते हो।
आप हज़ारों के ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर हर दिन फ्री में ले पाते हो क्योंकि सर्च इंजन के जरिये जेन्युइन लोग आपके ब्लॉग पर आते हैं तो वो ज्यादा टाइम आपके ब्लॉग पर रुकते हैं जिसकी वजह से बहुत chance होते हैं की जो ad आपने अपने ब्लॉग पर लगाएं है या फिर जो भी आप इनफार्मेशन से देने के बदले से यूजर से लेना चाहते हैं वो ले सकते हो।
और ultimately आप अपने ब्लॉग को SEO के जरिये grow कर सकते हो।
Conclusion on Importance of SEO
अंत में आपसे यही कहना चाहूंगा की अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग के सफर में SEO को साथ लेकर नहीं चलते तो शायद आप grow होने का बहुत बड़ा मौका अपने हाथ से गवां रहे हो ।
यह भी पढ़ें:
- How to Start a Blog in Hindi From Scratch 2021 [Full Guide]
- Off Page Seo Kya Hai or Kaise Kare (Complete Guide) Hindi 2021
- SEO क्या है (What is SEO in Hindi) Complete Guide For Beginners 2021
इसलिए बहुत जरुरी है की आप अपने ब्लॉग पर पहले दिन से SEO को सही तरीके इम्प्लीमेंट करें और समय -समय पर अपने SEO प्रक्टिसे को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे आप देखोगे की आप अपन ब्लॉग को काफी ग्रो कर पा रहे हो।
आशा है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे की ब्लॉग्गिंग में SEO का महत्व क्या है
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे है तो आप हमे Digital Bhandari पर कमेंट के जरिये बता सकते हो।
टिप्पणियाँ(0)