Ind vs Aus Live Match- Ind vs Aus live match कब और कहां देखें? भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2023 के अपने चौथा टेस्ट मुकाबले में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगे। Ind vs Aus Live match अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ind vs aus 2023 में भारत की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस कर रहे हैं।
Ind vs Aus Test Series Record
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 27 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया 12 और भारत 10 में जीता है। पांच सीरीज बराबरी पर रही है। भारत में दोनों देशों के बीच 14 सीरीज खेली गई है। इस दौरान टीम इंडिया आठ और ऑस्ट्रेलिया चार सीरीज में जीती है। दो सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर रही हैं।
Ind vs Aus live match Free me kaise dekhe
क्रिकेट का महामुकाबला Ind vs Aus live match free dekhne के हर फैंस इंतजार कर रहा हैं। अगर आप भी इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Ind vs Aus live match on hotstar
Hotstar के पास ind vs aus series telecast के सभी राइट्स हैं। इस लिए ये मैच आपको स्टारस्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। hotstar पर फ्री मैच देखने के लिए इसे फॉलो करें
- सबसे पहले हॉटस्टार को प्ले स्टोर से Download करें.
- अब एक दूसरा app jio tv या tata play को download करें।
- टाटा प्ले में अपने या फ़्रेंड्स के एकाउंट से लॉगिन करें।
या टाटा बिंगे app को भी download करके अपने account से लिंक करें - और 7 डेज के लिए फ्री में इस्तेमाल करें।
इस तरह से आप Ind vs Aus live match free dekh सकते हैं। इसके अलावा oreo tv , thop tv या फिर कोई भी थर्ड party app को आप गूगल कर सकते हैं । लेकिन अगर आप इंडिया से बाहर हैं तो इन चैनल पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- Hotstar Par Live Cricket Free में कैसे देखे 2022
भारत में
भारत vs ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2023 का आधिकारिक प्रसारण Disney+ Hotstar लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगा।
ऑस्ट्रेलिया में
पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया में मैच के आधिकारिक प्रसारक हैं।
बांग्लादेश में
बांग्लादेश में मैच का प्रसारण गाजी टीवी करेगा।
अफगानिस्तान में
एरियाना टीवी अफगानिस्तान में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया में
फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया में मैच का लाइव एक्शन पेश करेगी।
India vs Australia team squad
टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। एरॉन फिंच Australia की कमान संभालेंगे।
Ind vs Aus today match 2023 Playing xi
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।
टिप्पणियाँ(0)