Super 4 IND vs PAK Live Match- ind vs pak live match कब और कहां देखें? भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के super 4 के मुकाबले में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगे। IND vs PAK Live match 4 सितम्बर को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
एशिया कप 2022 में भारत की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। टूर्नामेंट में पाकिस्तान का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे हैं। टूर्नामेंट में दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं। इसी ग्रुप में हांगकांग एक और टीम है।
भारत ने इसी महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमें विंडीज को 5 में से 4 मैचों में मात दी और सीरीज 4-1 से जीती।
Ind vs Pak live match Free me kaise dekhe
क्रिकेट का महामुकाबला ind vs pak live match free dekhne के हर फैंस इंतजार कर रहा हैं। अगर आप भी इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Ind vs Pak live match on hotstar
Hotstar के पास एशिया कप टेलीकास्ट के सभी राइट्स हैं। इस लिए ये मैच आपको स्टारस्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। hotstar पर फ्री मैच देखने के लिए इसे फॉलो करें
- सबसे पहले हॉटस्टार को प्ले स्टोर से Download करें
- अब एक दूसरा app jio tv या tata play को download करें।
- टाटा प्ले में अपने या फ़्रेंड्स के एकाउंट से लॉगिन करें।
- या टाटा बिंगे app को भी download करके अपने account से लिंक करें और 7 डेज के लिए फ्री में इस्तेमाल करें।
इस तरह से आप ind vs pak live match free dekh सकते हैं। इसके अलावा oreo tv , thop tv या फिर कोई भी थर्ड party app को आप गूगल कर सकते हैं । लेकिन अगर आप इंडिया से बाहर हैं तो इन चैनल पर देख सकते हैं
भारत में
- भारत में एशिया कप 2022 का आधिकारिक प्रसारण Disney+ Hotstar लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगा।
पाकिस्तान में
- पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान में मैच के आधिकारिक प्रसारक हैं।
बांग्लादेश में
- बांग्लादेश में मैच का प्रसारण गाजी टीवी करेगा।
अफगानिस्तान में
- एरियाना टीवी अफगानिस्तान में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया में
- फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया में मैच का लाइव एक्शन पेश करेगी।
India vs Pakistan team squad for asia cup
टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। बाबर आजम पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। भारत को जहां अपने महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी होगी, वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भी कमी खलेगी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, युजवेंद्र चहल .
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन
Ind vs Pak asia cup 2022 Playing 11
कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।
Conclusion on IND vs PAK Live Match
आशा हैं कि ये पोस्ट IND vs PAK Live Match free kaise dekhe आपके लिए हेल्पफुल रहेगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट Free IND vs PAK Live Asia cup Match पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया facebook , whatsapp आदि पर जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)