whatspp payment on iphone
वॉट्सऐप पेमेंट फीचर का सेट-अप
1. अपने फोन पर वॉट्सऐप खोलें और नीचे राइट कॉर्नर पर सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. उसके बाद पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
2. अब ऐड न्यू अकाउंट पर टैप करें.
3.अपने नंबर को वेरिफाइ करने के लिए अक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर टैप करें .
4.जब आपका नंबर वेरिफाइ हो जाएगा तो आपको स्क्रीन पर बैंकों की एक लिस्ट दिखेगी
5. अब बैंक का नाम सेलेक्ट कीजिए, अकाउंट की सभी डिटेल्स एंटर कीजिए और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन कीजिए. अब आपसे यूपीआई पिन सेटअप करने के लिए कहा जाएगा.
6. अपना यूपीआई पिन कन्फर्म कीजिए और डन के बटन पर टैप करिए। अब आपका वॉट्सऐप पेमेंट फीचर यूज करने के लिए रेडी है.
वॉट्सऐप पेमेंट फीचर से पैसे कैसे भेजें?
- अपने फोन पर whatsapp को ओपन करे, और फिर जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसका कॉन्वरसेशन ओपन करे. अब नीचे की तरफ लेफ्ट कॉर्नर पर + के बटन पर क्लिक करे.
- पेमेंट के ऑप्शन के सेलेक्ट करिए. अगर आप ग्रुप चैट कर रहे हैं तो आपको एक स्टेप और फॉलो करना पड़ेगा. उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करिए जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं.
- अब अमाउंट एंटर कीजिए और उसके साथ भेजने के लिए एक नोट क्रिएट करिए. फिर सेंड के बटन पर टैप कीजिए.
- अब आपसे 4 अंको वाला यूपीआई पिन पूछा जाएगा. सही पिन टाइप करिए और सबमिट बटन पर क्लिक करिए। आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो गया.
- पैसे रिसीव करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है. यह आपके बैंक अकाउंट में ऑटोमैटिकली क्रेडिट हो जाएगा और बैंक से एक नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.
टिप्पणियाँ(1)