IPL Whatsapp Status Shayari Quotes in Hindi: दोस्तों अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपने भी कभी ना कभी IPL Status,Ipl Shayari और Ipl Quotes in Hindi को जरुर शेयर किया होगा। आज हम आपके लिए Ipl Shayari Quotes और status लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आप इन्हें whatsapp, Facebook या फिरInstagram पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Shayari and Quotes For IPL 2024
इस बार Ipl में टोटल 10 टीमें भाग ले रही हैं ऐसे हम आपके लिए आपकी पसंद की teams के whatsapp status, shayari पेश कर रहे हैं Whatsapp status and Shayari For Mumbai indians, Shayari and Quotes For CSK in Hindi, Delhi Capitals Whatsapp status And Photos, MS Dhoni Whatsapp Status and Quotes, Rajasthan Royals Shayari and Quotes in Hindi,RCB ke Liye Shayari and Quotes,Kings XI Punjab Status, KKR Whatsapp Status and Shayari in Hindi, Ipl Whatsapp Status In Hindi, Cricket Love Status And Shayari.
Best Ipl Shayari and Status In Hindi
मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर
आईपीएल जब आता है, बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं, कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं.
आईपीएल में किसी की भी चाहे जीत हो या फिर हार
हम इंडियन हैं क्रिकेट के हर जश्न के लिए सदा तैयार
दिल में बड़ा जोश है आईपीएल के लिए मेरे यार
पर एग्जामिनेशन का भी तो बुखार है यार
ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं.
यह पढ़ें: Free में IPL कैसे देखे 2024
Shayari and Quotes For CSK in Hindi
एक बाजी हार गया तो क्या अभी भी करोडो दिलों पर
आज भी राज चलता हैं हमारा!! Love For Mahi
होनी को अनहोनी कर दे , अनहोनी को होनी
छक्को की जो बारिश कर दे, नाम हैं उसका धोनी.
हर कोई चाहता हैं CSK को पर तू चाहती हैं मै MI को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ CSK के लिए हैं।
अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे बड़ी ट्राफीयां जीतने की आदत है,
जब सबकुछ उसके खिलाफ हो।
Whatsapp status and Shayari For Mumbai indians
जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था
क्योंकि मुंबई ने बच्चों की टीम बना रखी थी।
दिल में गम है और है बहुत गहरा,
हारा मैच जीता देगा रोहित शर्मा जो ठहरा।
दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं।
Rajasthan Royals Shayari and Quotes in Hindi
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।बुलंद हौसले - रुतबा नवाबी, टीम भी गुलाबी,शहर भी गुलाबी !!!
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…..!!!
कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू IPL देखने चलो ना।
Delhi Capitals Whatsapp status And Photos
सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं।
ऐ दोस्त, IPL का जब आता त्यौहार है
स्कूल जाने के नाम से आ जाता बुखार हैं।
आईपीएल शुरू होगा सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है आँखे फाड़ कर।
Delhi Capitals तेरी हर तमन्ना पुरी हो बस इस कप को छोड़कर,2022 का कप तो R.C.B का हैं 12 साल जाने दिया अब नहीं जाने देंगे।
RCB Whatsapp Status Shayari and Quotes
विराट - एबी हैं दोस्त, साथ खेलते हैं तो उड़ते हैं होश,
सामने वाली टीम भी हैं डरती, मैदान में भी करता हैं ये मस्ती।
मैदान में आ गया अब अपना शेर,ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाएगा,हालात पतली कर देगा हर बॉलर की,हर बॉल को पवेलियन के बाहर पहुँचायेगा ।
कोहली हैं, कोहली हैं, मरता जैसे गोली हैं
ये जश्न मनाता जैसे कोई होली हैं ।
दिल है की मानता नहीं दिल्ली आईपीएल जित पायेगा
दर लगता है की इस दफा भी पन्त फिर हरवायेगा।
Ipl Whatsapp Status Video
आखिर में
दोस्तों उम्मीद है Ipl Whatsapp Status Shayari Quotes 2024 की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर आप Ipl के दीवाने है तो आप इन सभी स्टेटस को अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए इन सब का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर आसानी शेयर कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ(0)