Reliance Jio Se Call Karne Ke Dene Honge Paise. अगर आप Reliance Jio के ग्राहक है तो आपके लिए एक निराशाजनक खबर है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए जिओ पर कॉलिंग चार्ज शुरू करने का फैसला कर लिया है।
अब से Reliance Jio ग्राहकों को जिओ नेटवर्क के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे देने होंगे। अब तक Jio यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का मजा लेते रहे हैं। Jio में अब तक सिर्फ डेटा सर्विसेज़ के लिए ही पैसे देने होते थे और कॉलिंग बिल्कुल फ्री में मिलती थी, लेकिन अब जिओ ने 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगाने का फैसला किया है।
शुल्क लगाने की वजह
दरअसल IUC व्यवस्था पर ट्राई के रिव्यू फैसले के बाद जिओ ने यह फैसला किया है। जिओ के अनुसार क्योंकि जिओ नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग फ्री है इसलिए जिओ को एयरटेल, वोडाफोन और दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर को 13,500 करोड़ रुपये देने पड़ रहे हैं इसलिए ने अपने इस नुकसान की भरपाई ग्राहकों से करने का फैसला किया है।
IUC क्या है?
क्या आप जानते हैं IUC क्या है? IUC की फुल फॉर्म Interconnect user charges हैं । जब एक टेलीफोन ऑपरेटर के ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहकों को आउटगोइंग फोन कॉल करते हैं, तो IUC को कॉल ऑपरेटर को भुगतान करना होता हैं। इस तरह की कॉल को दो अलग-अलग नेटवर्क के बीच वायरलेस ऑफ-नेट कॉल के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। IUC भुगतान भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा निर्धारित किए जाते हैं ।
JIO के IUC TOP UP प्लान
Reliance Jio ने चार टॉप अप प्लान लॉन्च किये हैं। जिसके तहत 10 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 124 मिनट वॉयस कॉलिंग और 1GB डेटा और 20 रुपये के टॉप अप प्लान में 249 मिनट कॉलिंग और 2GB डेटा, 50 रुपये के टॉप अप पर 656 मिनट कॉलिंग और 5GB डेटा तथा 100 रुपये के टॉप अप पर 1362 मिनट कॉलिंग और 10GB डेटा का लाभ मिलेगा।
टिप्पणियाँ(0)