Mahakal Attitude Status 2024 and Shayari in Hindi: Jai Mahakal दोस्तों, यह तो हम जानते हैं कि आप भी हमारी तरह Baba Mahakal के बहुत बड़े भक्त हैं तभी तो आप Mahakal attitude Status and Shayari in Hindi 2024 की इस शानदार पर पोस्ट पर आये हैं. आज हम Mahakal lovers के लिए Mahakal Attitude status शेयर कर रहे हैं.
इस आर्टिकल में आपके लिए Mahakal attitude status like Jai Mahakal Status in Hindi Fonts for Boys and Girls, Devo Ke Dev Har Har Mahadev Status in Hindi, Kala Kai Jai Mahakal Status in Hindi language, two-line Mahadev status for WhatsApp, Facebook, and Instagram, Two Line Bhole Baba Status in Hindi, Mahakal Images with Quotes in Hindi Langauge, Mahakal Quotes Images in Hindi लाये हैं. जिन्हें आप Facebook and Instagram Friends Group शेयर कर सकते हो.
Mahakal Attitude Status and Shayari
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
आंधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।
खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं।।
यह कलयुग है यहाँ ताज
#अच्छाई को नही#बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा #महाकाल के दीवाने है,
ताज के नही #रुद्राक्ष के दीवाने है
#जय_महाकाल
Bholenath Attitude Status In Hindi
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं।
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
काल भी तुम #महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल
हर हर महादेव
ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं।
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं।
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोजय श्री महाकाल।
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का।
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना हैं।
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया।
करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।
मैं सुल्तान नही हूँ, जो पिट पिट कर WINNER बनु,
मैं महाकाल का भक्त हूँ, एक ही बार में स्वाहा करू।
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।
तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु।
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं।
हम महादेव के दिवाने हैं, तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, जहाँ शेर करते दंगल हैं।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो “जय महाकाल” बोले।
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं।
महाकाल वो हस्ती हैं, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं,
और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते हैं।
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।
High Attitude Mahakal Shayari
महाकाल के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना
वरना करूँगा चौराहे पे नंगा
और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।
जो समय की चाल है..
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को वो #महाकाल हैं
जय महाकाल
हर हर महादेव
#महाकालभक्त
Mahakal Shayari in Hindi 2024
लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो
हमने भी कह दिया #महाकाल की भक्ति में दुनिया कहाँ नजर आता है
#जय_श्री_महाकाल
नही पता कौन हु मै !!
और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !!
और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!!
जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा #महाकाल मिलेंगे
जय श्री महाकाल
Mahakal Attitude Shayari Status
हिन्दूगिरी के #बादशाह हैं हम,
तलवार हमारी #रानी है,
#दादागिरी तो करते ही हैं,
बाकी #महाकाल की मेहरबानी है!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया बस
#महाकाल से शुरू और #महाकाल पर ही खत्म...
#जय_महाकाल
ये दिल तुमसे ये जान तुमसे है
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ
#महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे है
#जय_श्री_महाकाल
#आसमान में #महाकाल है,
जलने के बाद सब कंकाल है,
#उज्जैन की भस्म आरती में #त्रिकाल है,
तभी तो मेरे हर काल को निपटाने
वाले मेरे #महाकाल है।
New Mahakal Status 2024
हमने तो अपने आप को
#महाकाल के चरणों में रख दिया
दुनियाँ ही हमारी #महाकाल है
अब इतना समझ लिया
#हर_हर_महादेव
#महाकाल #महाकाल
नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,
“जय श्री #महाकाल “बोले
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है...
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
भोले जी के नाम में रम जाती है! #महाकाल
माँग कर देखो #महाकाल से ,जिसने भी मांगा है
उसने पाया है
जिसने जितना #दर्द सहा है , उतना #चैन भी पाया है
#जय_श्री_महाकाल
शिव अनादि हैं,अनन्त हैं,विश्वविधाता हैं!
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं !
जय बाबा #महाकाल
Mahakal Whatsapp Status
#महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
#70 लाख की #Audiकार होगी और
#FRONT शीशे पे
#महाकाल तेरा नाम होगा
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो #महाकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है।
#जय_श्री_महाकाल #सुप्रभात
#चीलम और चरस के नाम से मत कर #बदनाम ऐ दोस्त!
#महादेव को इतिहास उठा के देख ले # #महाकाल
ने जहर पिया था #गांजा चरस नहीं।।।
#जय_महांकाल ।।।
पहचान बताना👦हमारीआदत नही
👥लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो 🔱#महाकाल के 🙏भक्त है
💀🐂#जय_श्री_महाकाल📿🌿
Mahakal Attitude Status in Hindi
मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
“जला दे जो #अधर्म की रुह को, मै वही #महाकाल का भक्त हूँ..”
जय शंभो
आज फिर दिल मे #महाकाल का नोटिफिकेशन आया है
लगता है प्यार अपडेट हुआ है
#महाकाल
लोग कहते हे अगर हाथों की
लकीरों अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहतें हे की सर पर
#महाकाल का हाथ हो तो लकीरों की ज़रुरत नही होती
मैं #आशिक हुँ #महाकाल का
#Pagli तू भी #दीवानी बन जा #भोलेनाथ की
#जय_महाकाल...
तू राजा की राजदुलॉरी !!
मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु !!!!
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं !!!
ख़ाली सोटे आला सु !!!!
#महाकाल
चल रहा हूं धूप में तो #महाकाल तेरी छाया है..!!
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है..!!
दीवाना महाकाल का ----आज़ाद परिदा-----
Mahakal Images Status in Hindi
#महाकाल की #भस्म के #लिये दुनिया #भुला देंगे,,
#तो सोचो #श्रीराम के #मंदिर के लिये #कितनो
को #सुला देंगे!!
जय जय श्री राम
जब सुकुन नही मिलता दिखावे कि बस्ति मे
ब खो जाता हु #महाकाल कि मस्ति मे
#जय_महाकाल
जो करते है दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते है
जो करते है, #महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते है ....
#जय_महाकाल
हम तो दिवाने है उस कपाली#महाकाल के
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है..
#जय_महाकाल
इनके बिना ना कोई ग्यान
सुबह शाम सिर्फ #महाकाल का ध्यान
अधुरी हर शिक्षा अधुरा ब्रम्हाण्ड
त्रिलोक के स्वामी #महाकाल
#हर_हर_महाकाल
मैं नही कहता मैं साधु हूँ ना ही संत हूँ
मैं तो #महाकाल का एक तुच्छ सा भक्त हूँ
मैं तो #महाकाल से ही शुरू हूँ
और #महाकाल पर ही अंत हू
Mahakal Attitude Status in Hindi
करनी है महाकाल से गुजारिश आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले...
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू या फिर ये जिन्दगी ना मिले.
#महाकाल #Mahakal
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी...
जो # #महाकाल के चरणों में जगह बनाती है..
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते.
#Mahakaal के नाम में रम जाती है..
अपने जिस्म को इतना न सँवारो
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो
क्योंकि उस रूह को ही #महाकाल के पास जाना है।
Final Word On Mahakal Status
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Mahakal Attitude Status 2024 के बारे में जाना उम्मीद हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आएगा। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे इतना शेयर करो की हर mahakal bhakat तक ये स्टेटस पहुँच सके। तो बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं आपसे एक और नए आर्टिकल में तब तक के लिए ये पढ़ें-
Trending Post
- Web Series क्या हैं और फ्री में कैसे देखे?
- Faug Mobile Game डाउनलोड कैसे करें?
- Pubg Mobile Game Download कैसे करें?
Mahakal Attitude Status के अलावा भी आप बहुत से रोचक आर्टिकल DigitalYukti पर सर्च करके अपना टेक्नोलॉजी ज्ञान बढा सकते हैं।
टिप्पणियाँ(0)