हेल्लो दोस्तों क्या आप Meesho App के बारे में जानना चाहते हैं जैसे - Meesho App Kya Hai, Meesho App Se Paise Kaise Kamaye तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर पहुंचे हैं। आज इस के इस आर्टिकल में हम आपको Meesho App क्या है और 2024 में Meesho App se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं।
आप में से अधिकतर लोगो ने शायद Meesho App के बारे में जरुर सुना होगा। यह एक Digital Marketing App हैं जिस पर प्रोडक्ट को रसेल करके पैसे कमा सकते हैं। आप भी इस एप्लिकेशन के प्रोडक्ट को बेच कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं Meesho App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए।
Meesho App क्या है (What Is Meesho App)
Meesho एक Product Reselling App है। इस App के माध्यम से आप बिना Invest किये घर बैठे Online Earning कर सकते हैं। मीशो ऐप को Play Store से निशुल्क Download किया जा सकता हैं। एक तरह इसे हम Digital Marketing App भी कह सकते हैं।
Meesho भी Amazon और Flipkart की तरह ही एक ऑनलाइन स्टोर हैं, जिस पर बड़ी - बड़ी कम्पनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। मीशो बाकि सभी Online Shopping Apps से काफी अलग हैं। क्योंकि मीशो पर आप प्रोडक्ट को अपनी खुद की Margin पर sell कर सकते हो यानि की किस प्रोडक्ट पर कितना मुनाफा आप कमाना चाहते है ये आप खुद तय करते हैं।
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
अब बात आती हैं मीशो से पैसे कमाने कि तो आप इससे महीने का 25 से 30 हजार तक आसानी से कमा सकते हो पर वो सब आपकी मेहनत पर हैं कि आप कितने प्रोडक्ट को सेल कर पाते हैं।
Meesho से पैसे कमाने के दो तरीके हैं। इन दोनों ही तरीको से पैसे कमाने के लिए आपके पास थोड़ी ओडियंस होनी चाहिए तभी आप इनसे पैसे कमा सकते हो अन्यथा इनसे पैसे कमाना थोडा मुश्किल हैं।
पहला तरीका : Reffer And Earn इसमें आप अपनी ओडियंस को Meesho App से जोड़े यानी कि आपको इस एप्प का प्रोमोशन करना हैं जब लोग आपके दिए गए लिंक से इस App को ज्वाइन करके कुछ भी खरीदेंगे तो आपको इसका कमीशन मिलेगा। आप जो भी कमीशन आपको मिलेगा वो 7 दिनों में आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता हैं।
दूसरा तरीका: इसमें आप मीशो के प्रोडक्ट को अपने Social Media अकाउंट पर बेच कर आसानी से कमाई कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे की हम प्रोडक्ट को सेल कैसे करेंगे तो आइये जानते है-
Meesho App प्रोडक्ट कैसे सेल करें
इसके लिए आपको सबसे पहले मीशो को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाना हैं और फिर उसके प्रोडक्ट को अपने प्राइस पर बेचना हैं जैसे की शर्ट।
चलिए एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिये की Meesho पर एक शर्ट 500 रुपये की आती है। आप इस शर्ट के Photos को डाउनलोड कर के Social Media पर शेयर करते है।
अगर सोशल मीडिया पर यह शर्ट किसी पसंद आती है ओर वो आपसे इस शर्ट को खरीदना चाहता हैं तो आप उन्हें इसकी कीमत 750 + 75 डिलीवरी चार्ज बताते है। अब आप इस शर्ट को उनके address पर Meesho ऐप्प के द्वारा डिलीवर करवाते है, तो आपको एक शर्ट के पीछे 250 रुपये कमा लेते है। इसी तरह से Meesho हमे पैसे देता है।
आप चाहे तो इन प्रोडक्ट को खरीदकर अपनी दुकान पर भी सेल कर सकते हो या फिर अपने ग्रहको को होम डिलीवरी भी करवा सकते हो। इसके अलावा आप इन प्रोडक्ट को OLX पर सेल करके अच्छी कमाई कर सकते हो।
Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाये
Meesho पर Account बनाना काफी आसन हैं अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-
- सबसे पहले मीशो एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
- App को डाउनलोड करने के लिए Play Store में सर्च करें या फिर नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- डाउनलोड होने के बाद App को ओपेन करे और अपना mobile नम्बर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करोगे तो आपके पास एक OTP आएगा ।
- अब यह OTP अपने आप वेरीफाई होगा न हो तो आप इसे मेनुअल्ली वेरीफाई कर दे।
- अब यहा पर आपको कुछ वीडियो मिलेगी आप चाहे तो देखे नही तो स्किप कर दें।
- लीजिये अब आपका Meesho Account बन गया हैं।
- अब आप My Account में जाकर अपनी प्रोफाइल को पूरा कर लें।
Meesho App से जुड़े कुछ सवाल जवाब
आइए जानते है meesho से जुड़े कुछ सवालो के जवाब जो आम तौर पर पूछे जाते हैं।
क्या मीशो एप्प सुरक्षित हैं
दोस्तों Meesho App पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आपको बता दे कि मीशो को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगो ने इसे डाउनलोड किया हैं और प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग प्राप्त हैं। यह भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन अर्निंग एप्प हैं।
क्या Meesho पूरे भारत में डिलीवर हैं
जी हाँ दोस्तों, अब Meesho पुरे भारत हैं अपने प्रोडक्ट्स को डिलीवर करता वो भी फ्री ऑफ कास्ट यानि की अब आपको कोई भी शिपिंग चार्ज नही देना पड़ता हैं। हालाँकि कुछ प्रोडक्ट अभी भी ऐसे हैं जिन पर शिपिंग चार्ज लगता हैं लेकिन अब अधिकतर प्रोडक्ट फ्री ऑफ़ कॉस्ट डिलीवर किये जाते हैं।
क्या मीशो कैश ऑन डिलीवर करता हैं
Cash On Delivery यानी कि COD ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे बढ़िया आप्शन माना जाता हैं। अगर हम मीशो की बात करे तो इसमें आपको सभी प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलीवरी का आप्शन मिलता हैं जिससे कि प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कोई भी पेमेंट न करना पड़े।
Meesho HelpLine Number
दोस्तों अगर आपको Meesho पर किसी भी प्रकार की समस्या आती हैं तो आप Meesho help Line पर Contact कर सकते हैं।
Meesho Helpline Number : 08074103944 ; 080 6179 9600
Contact E-mail : [email protected]
Final Word
दोस्तों आज हमने जाना कि Meesho App Kya Hai और Meesho App se Paise Kaise Kamaye उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आएगी तो बस आज के लिए सिर्फ इतना ही हम फिर मिलेंगे DigitalYukti के नए आर्टिकल में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये।
इन्हें भी पढ़ें:
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें।
Achha likha hae.
Apane Baahot acchi jaankari di hai, par mujhe ek sawal hai apne jitane product beche Utanahi Jyada discount Milana chahiye na? Na ki sirf unhehi Jo pahela order karate hai. Jitani Jyada reselling Utanahi discount bhi Hona chahiye.discount kam Ho to Jyada maargin kaise mil payega resellers ko?