Mobile Me Computer / Laptop Kaise Chalaye : हेल्लो दोस्तो Digital Yukti के नए पोस्ट मोबाइल फोन में कंप्यूटर या लैपटॉप कैसे चलाये में। अगर आपके पास Desktop या फिर Laptop हैं और उसे मोबाइल पर भी एक्सेस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
कई बार हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के पास नही होते हैं और हमे कुछ फ़ाइल को एक्सेस करना हो या फिर किसी भी कारण से उसे यूज़ करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के आभाव में हम ऐसा नही कर पाते हैं। आज में आपको एक ऐसे Google App के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप पूरी सेक्युरिटी से अपने Desktop Computer और laptop को Mobile में चला सकेंगे।
Mobile Me Computer / Laptop Kaise Chalaye
How to use computer in mobile ये एक ऐसा सवाल हैं जिसकी जरूरत हर कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर को पड़ती हैं। तो आज इस पोस्ट में आपको मोबाइल में कंप्यूटर कैसे चलाये के बारे में बता रहे हैं । Computer को Mobile में चलाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome Browser को ओपन करें।
Step 2. अब Chrome के वेब स्टोर को ओपन करें।
Step 3. यँहा पर Chrome extension में जाकर Remote Desktop नाम से एक्सटेंशन को add कर लें।
Step 4. अब इसमें अपनी किसी एक Gmail id से लॉगिन कर लें। और अपने कंप्यूटर का नाम और पासवर्ड सेट कर ले जो मोबाइल में लॉगिन करने में काम आयेंगें।
Note : Gmail Id Kaise banaye नही पता तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Computer / Laptop Mobile me Kaise Chalaye
एक बार कंप्यूटर की प्रोसेस पूरी कर लेने के बाद अपने मोबाइल में इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करें।
Step 2. अब इसमें भी Remote Desktop Chrome App को डाउनलोड कर लें।
Step 3. इनस्टॉल होने के बाद App को ओपन कर के ईमेल आईडी से लॉगिन करें।
नोट : याद रहे मोबाइल एप्प और कंप्यूटर एक्सटेंशन में लॉगिन वाली ईमेल एक ही हो।
Step 4. लॉगिन करने के बाद आपको मोबाइल में आपके कंप्यूटर का नाम दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके जो पासवर्ड आपने कंप्यूटर में बनाया उसे एंटर करें।
जैसे ही आप पासवर्ड एंटर करेंगे आपका डेस्कटॉप आपके मोबाइल पर शो करने लगेंगे। अब आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं।
Computer को Mobile में कैसे चलाये
आपकी सुविधा के लिए हमने इस प्रोसेस को एक वीडियो के माध्यम से करके दिखाया हैं। आप इस प्रोसेस को लाइव देख कर भी अपने computer या laptop ko mobile में चला सकते हैं।
Conclusion
साथियों आज हमने सीखा Mobile Me Computer / Laptop Kaise Chalaye . मुझे उम्मीद है कि आज की ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। इस पोस्ट में हमने Computer को मोबाइल में कैसे चलाये की पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।
ये भी पढें
- Mobile Location Kaise track karen
- Instagram Dark Mode kaise enable karen
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [ Best Tips 2022 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही अगर ये पोस्ट वास्तव में आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया फेसबुक , व्हाट्सएप आदि पर जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)