Mobile se Delete Photo Recover Kaise Kare ? मोबाइल से फोटो खींचने का शौक तो हर कोई रखता है। लेकिन कई बार गलती से Mobile फोन Format हो जाता हैं या कोई ऐसी फोटो डिलीट हो जाती है जो हमें बहुत पसंद होती है। ऐसा बहुत से लोगो के साथ होता हैं की उनके मोबाइल से फोटो या फोल्डर डिलीट हो जाता हैं।
ऐसे हम Mobile Se Delete Photo ya Folder Ko Vapas कैसे लायें। अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हो जाये तो घबराइए नहीं अब आप 10 साल पहले डिलीट की हुई फोटो को भी रिकवर कर सकते है। आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि Mobile Se delete Photo Recover कैसे करें।
इसके लिए कुछ शर्ते हैं । पहली शर्त जब आपने फोटो डिलीट की तो आपके फोन में इंटरनेट होना चाहिए। दूसरी फोटो जिस फोन से डिलीट हुई आपके पास वही फोन होना चाहिए। अगर ये दोनों चीजे आपके पास हैं तो फिर आप अपनी फोटो रिकवर कर सकते हैं।
Mobile Se Deleted Photo Recover कैसे करे?
Mobile se Deleted Photos Recover करना काफी ज्यादा आसान हैं। अगर कभी आपके Mobile से Photos डिलीट हो जाती हैं तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नही हैं। Delete Photos को फिर से पाने के लिए आपको एक एंड्राइड Application की जरूरत पड़ेगी। जिसकी मदद से आप आसानी से Deleted Photos को Recover कर पाएंगे। तो चलिए Step by Step जानते हैं, कि कैसे आप Deleted Photos Recover को रिकवर करेंगे।
Step 1
सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है जिसका नाम है डिस्क डिगर फोटो रिकवरी (Disk Digger Photo Recovery). दोस्तों वैसे तो Playstore पर आपको ऐसी कई App मिलेगी लेकिन ये काफी ज्यादा पोपुलर हैं।
उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके या Playstore से Disk Digger Photo Recovery ऐप को इंस्टॉल कर लें ।
अब आप इसे ओपन करके Start Basic Photo Scan पर क्लिक करें।
Step 2
यंहा पर Allow बटन शो होगा जिस पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फोटो की रिकवरी करना शुरू कर देगी ।
एक बार जब Process पूर्ण हो जाए या फिर आपकी Delete Photo मिल जाए तो आप इसे बीच में रोक सकते हैं।
Step 3
अब जिन फोटो को Recover करना हैं उन्हें सेलेक्ट करके Recover बटन पर क्लिक कर दें।
इस तरह से अब आपकी deleted photo Recover हो गई हैं।
Step 4
इन्हें Save करने के लिए किसी एक Location को सेलेक्ट करें जंहा आप अपनी फोटोज को Save करना चाहते हैं।
आप उन फोटो को आप व्हाट्सएप ईमेल फेसबुक या फिर अपने मोबाइल में कहीं भी सेव कर सकते हैं।
इस तरीके से आपकी Delete Photos आसानी से रिकवर हो जाएगी। इस तरीके से आप अपनी मेमोरी कार्ड और इंटरनल स्टोरेज से फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- Instagram dark mode kaise enable kare?
- How To Install Free Premium Hotstar
- Mobile Number Track कैसे करें
Final Word
दोस्तों मैं उम्मीद हैं कि आपको Mobile Se Delete Photo Recover कैसे करें की ये पोस्ट पसंद आएगी।
इस पोस्ट में हमने आपको Deleted Photo Recover करने का बेहतरीन तरीका बताया हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद!
टिप्पणियाँ(1)