Moj App क्या हैं? (What is Moj)
Moj App एक पूर्णत भारतीय Short Video App हैं जिस पर आप 15 से 30 सेकंड के विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. इस App का निर्माण सोशल मीडिया की फेमस App Share Chat द्वारा किया गया हैं. Moj App 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जिसमे हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़, ओडिया, भोजपुरी, असमिया, राजस्थानी, हरियाणवी और उर्दू में उपलब्ध है. Moj App पर आप अपनी रूचि और स्थान के हिसाब से विडियो को सर्च करके देख सकते हैं तथा लोगो से जुड़ सकते हैं उनसे दोस्ती कर सकते हैं. इसके अलावा Moj App Video Viral करवा कर आप फेमस भी हो सकते हैं बस तो अभी Moj App पर अकाउंट बनाकर विडियो अपलोड करना शुरू करें.About Moj App | |
---|---|
App | Moj App |
Developer | Mohalla Tech Private Ltd |
Version | v5.4.4 |
Size |
56M |
Category | Etertainment |
Downloads |
50M+ |
How to Viral Moj App Video
अगर आपके Moj video पर व्यूज नही आते हैं. आप विडियो डाल-डाल कर थक चुके हैं तो आज हम आपको ऐसे 10 आसान तरीके बताएँगे जिनकी सहायता से आप Moj video viral करा सकते हो -Moj video viral kaise kare
1. Unique Content
मोज पर अधिकतर वही विडियो वायरल होते हैं जिस विडियो में Unique Content होता है. अगर आप किसी का कंटेंट कॉपी करोगे तो आपका विडियो कभी वायरल नही होगा. इसलिए अपने विडियो को ऐसा बनाओ जो आज तक किसी ने सोचा भी नही हो. इसके लिए आप वीएफएक्स इफेक्ट के विडियो बना सकते हो या फिर जो भी आपका मन करे वो बनाओ पर सबसे अलग होना चाहिए.2. Video Watch time
Moj Video वाच टाइम के हिसाब से वायरल होता है. अगर आपकी विडियो को देखने का समय अधिक है तो आपकी विडियो वायरल हो जाएगी. इसके लिए आप अपनी विडियो में कोई कहानी या फिर कविता या कॉमेडी दिखा सकते हो जिससे कि लोग उसे पूरा देखें. इससे आपका वाच टाइम बढेगा और विडियो वायरल होने के चांस भी बढ़ेंगे.यह पढ़ें: Tiktok Like Followers और Views कैसे बढ़ाएं
3. पब्लिक प्लेस में विडियो शूट करना-
Moj App के लिए अपने विडियो को पब्लिक प्लेस में शूट करें. क्योकि लोग यह जनाना चाहते हैं कि आपके पीछे क्या हो रहा हैं. अक्सर हमने देखा हैं भीड़ वाली जगह या कॉलेज स्टेशन जिसमे आपके पीछे कुछ लोग दिखाई दें ऐसी विडियो जल्दी वायरल होती है. इसका मतलब है लोग ये देखते हैं कि आप जो कैमरे पर एक्शन कर रहे हो उस पर लोगों का क्या रिएक्शन है कही लोग आप पर हंस तो नही रहे है.4. New Moj यूजर कैसे लायें-
जब आपकी आईडी बिल्कुल नयी होती है तो आपकी आईडी पर व्यूअर नही पहुँच पाते तो ऐसे में आप Moj App पर दुसरे लोगों कि विडियो पर कमेन्ट करें या किसी के कमेन्ट का रिप्लाई करें. इससे ये होगा कि सामने वाला बंदा भी आपके अकाउंट को चेक करेगा और विडियो देखेगा. अगर उसको अच्छा लगा तो लाइक और फोलो भी कर सकता है.5. Hash Tag (#Moj)
अगर आपको मोज एप पर विडियो को वायरल करना है तो ट्रेंडिंग #tag का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी है. इसके लिए मोज हर दिन नए कुछ ट्रेंडिंग टॉपिक को suggest करता हैं इसलिए आपको इन टॉपिक्स पर ही अपने विडियो को बनाना हैं जिससे आपकी विडियो सर्च में ज्यादा आती है. हैशटैग में आपको केवल ट्रेंडिंग हैशटैग का ही इस्तेमाल करें.यह पढ़ें Instagram dark mode kaise enable kare
6. Make Duet Video
अगर अपने विडियो पर अधिक से अधिक लाइक और व्यूज चाहते हैं तो आप फेमस बड़े Moj User के साथ Duet video बना सकते है। इससे उनके Followers आपके Video पर आयेंगे और इसे शेयर करेंगे। जब अधिक लोग आपके विडियो को लाइक और शेयर करेंगे तो आपका वो Video Viral हो सकता है।7. Comment
Comment एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप अपने विडियो को वायरल करने के साथ- साथ Moj पर Like और follower भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमेशा दुसरो के विडियो पर कमेंट जरुर करें। आप कमेंट हमेशा ऐसे यूजर को ही कमेंट करे जो आपके लेवल पर हो और अभी ग्रो कर रहा हैं। ऐसे यूजर आपके साथ जुड़ना भी अधिक पसंद करेंगे।8. Regular Active
नियमितता आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता दिला सकती हैं फिर वो सोशल मीडिया हो या फिर कोई और क्षेत्र। काफी सारे user ऐसे होते हैं जो कभी-कभी ही Active रहते हैं, फिर सोचते हैं उनके विडियो वायरल नही होते हैं। अगर आप अपने विडियो को वायरल कराना चाहते हैं तो अपने अकाउंट पर Regular Active जरुर रहें। इससे लोग आपके साथ जुड़ने लगेंगे और आपके विडियो को भी पसंद करेंगे।9. Use App Camera
Moj App Camera आपके विडियो को वायरल करने में आपकी मदद कर सकता हैं। अधिकतर लोग इसका यूज़ करते हैं लेकिन इसके फ़िल्टर और म्यूजिक का इस्तेमाल नही करते हैं। अपने विडियो को मोज ऐप कैमरा का उपयोग करके ही शूट करे साथ ही उसके फ़िल्टर, स्टीकर और म्यूजिक को भी इस्तेमाल करें।10. Fix Timing
यह अक्सर देखा जाता हैं कि जितने भी बड़े क्रिएटर हैं वो सभी एक निश्चित समय पर विडियो को अपलोड करते हैं। इसलिए आपको भी एक निश्चित समय पर विडियो को अपलोड करना चाहिए। वैसे तो विडियो अपलोड करने का Best time सुबह , दोपहर और शाम को होता हैं क्योकि इस समय पर लोग फ्री रहते हैं। आपके लिए कोनसा समय बेस्ट हैं वो आप खुद आपने हिसाब से तय करें।Conclusion
मुझे उम्मीद है अब आपको समझ में आ गया होगा कि Moj App क्या है और Moj video viral kaise kare. लेकिन फिर भी अगर आपके मन में Moj App को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव हो तो बिना किसी झिझक के निचे कमेंट करके हमे जरुर बताये। ये भी जाने- Mobile se YouTube Channel kaise Banaye
- Tiktok क्या हैं? TikTok से पैसे कैसे कमाए 2020
- आईपीएल फ्री में कैसे देखे?
Parmeshwar regar
Me bahut meht se video banata hu or bahut time se banata aa rha hu fhir video bahut kam chal rhi hai yesaa kiyu 🙏🙏
Prashant kashish
Nice
Shweta Srivastava
मै बहुत mehnat से video बनती hu pr na viwes badh rahe na like aisa kyu
ankit rai
nice article sir keep sharing with us
Moj app per video kaise banaye