Mutual fund in Hindi : आपने Mutual Funds के बारे में तो सुना ही होगा। आजकल Mutual Funds निवेश करने का सबसे बढ़िया तरीका है। आप में से कई लोग जानते भी होंगे की म्यूच्यूअल फंड क्या हैं और इसमें कैसे निवेश करते हैं? लेकिन कई लोगो को इसकी जानकारी ही नहीं हैं कि आखिर Mutual Funds क्या हैं।
Mutual fund को लेकर कई लोगों के मन में कई तरह की गलतफ़हमीयां होती हैं. बहुत से लोग पैसे खोने के जोखिम के कारण Mutual fund में निवेश करने से डरते हैं। लेकिन अगर आपको सही जानकारी है तो Mutual fund स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
Mutual fund क्या है? | Mutual fund in hindi
म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा फण्ड (संग्रह) होता है, जिसमें बड़ी मात्रा में निवेशकों(invester) का पैसा एक साथ रखा जाता है। धन के इस समूह को अधिकतम लाभ कमाने के लिए कही और निवेश किया जाता है।
सीधे शब्दों में कहें तो Mutual fund बहुत सारे लोगों के पैसे से बना फंड होता है। जिसमें निवेशित धन का उपयोग विभिन्न स्थानों में निवेश करने के लिए किया जाता है और निवेशक को अपने धन से अधिकतम लाभ प्राप्त करना चाहिए| यह प्रयत्न इन फंड को चलाने वाली संस्था करती है| इन फंड मे जमा हुई राशि का प्रबंधन एक पेशेवर व्यक्ति द्वारा किया जाता है जिसे Professional Fund Manager कहा जाता है।
म्यूच्यूअल फण्ड की देखभाल करना और फंड को सही जगह पर रखकर अधिक मुनाफा कमाना प्रोफेशनल फंड मैनेजर का काम होता है। सीधे शब्दों में कहें तो इसका कार्य लोगों के धन को लाभ में बदलना है। म्यूच्यूअल फण्ड पैसे कमाने का एक बेहतर और आसान तरीका है। आपको इसमें निवेश करने के लिए हजारों रुपये नहीं चाहीए। Mutual fund मे आप हर महीने केवल 500 रुपये भी निवेश कर सकते हैं।
Mutual fund से पैसे कैसे कमाए? How to invest in mutual fund
अगर आप Mutual fund मे निवेश करना चाहते हें तो, आप सीधे म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट से निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो Mutual fund सलाहकार(consultant) की सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप Mutual fund स्कीम के डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं. अगर आप किसी सलाहकार की मदद से निवेश कर रहे हैं तो Mutual fund स्कीम के रेगुलर प्लान में निवेश कर सकते हैं.
अगर आप सीधे निवेश करना चाहते हैं तो आपको Mutual fund की वेबसाइट https://www.mutualfundindia.com/ पर जाना होगा। आप अपने दस्तावेजों के साथ उनके कार्यालय भी जा सकते हैं।
Mutual fund के डायरेक्ट प्लान में निवेश का फायदा यह है कि आपको कमीशन नहीं देना पड़ता है। इसलिए, लंबे समय के निवेश पर आपका रिटर्न तेजी से बढ़ता है। इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने में एक समस्या यह होती है कि आपको खुद जानकारी जुटानी होती है और निवेश करना होता है|
इसके अलावा आपको मार्केट में बहुत सारे Android Apps मिल जाएंगे, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं। उनमें से कुछ खास हैं जैसे की Groww app! आप Groww Mutual fund ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबसे भरोसेमंद ऐप है|
Mutual fund के प्रकार| types of mutual fund in hindi
सेबी (Securities and Exchange Board of India) के नियमों के अनुसार, निवेशकों के लिए 36 प्रकार के Mutual fund उपलब्ध हैं। लेकीन यहां हमेने कुछ मुख्य: mutual fund के प्रकार बताए है, जिन्हे आपको जानना जरूरी है|
1) इक्विटी Mutual fund
इक्विटी Mutual fund स्कीम ऐसे शेयर में निवेश करती है जहां से आपको रिटर्न आने की ज्यादा संभावना हो। अगर आप कम समय के लिए निवेश करते हैं तो नुकसान का खतरा होता है। लेकिन अगर आप लंबे समय से इक्विटी Mutual fund में निवेश कर रहे हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।
2) फिक्स्ड इनकम फंड
यहां मिलने वाला ब्याज बैंक FD की तरह फिक्स होता है। जो लोग कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं उन्हें इस प्रकार के Mutual fund में निवेश करना चाहिए। इस प्रकार के Mutual fund निवेशक को निश्चित रिटर्न देते हैं।
3) डेट फंड
इस प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड में जोखिम भी कम होता है। निवेशक डिबेंचर, सरकारी बॉन्ड और अन्य सरकारी और फिक्स्ड कंपनियों में निवेश करते हैं।
4) हाइब्रिड Mutual fund
हाइब्रिड Mutual fund को आप इक्विटी फंड और डेट फंड दोनों का एक मिश्रण भी कह सकते है। हाइब्रिड Mutual fund एक से अधिक एसेट में निवेश करते हैं।
Mutual fund के फायदे क्या है? Benfits Of Mutual fund in hindi
शेयर बाजार में आप शेयरों में निवेश करते हैं और उसके लिए आपके पास डीमैट खाता, ब्रोकिंग खाता सहित बैंक खाता होना चाहिए। Mutual fund के जरिए आप स्टॉक के साथ-साथ बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं। Mutual fund में निवेश करने के लिए सिर्फ एक बैंक खाता होना ही काफी है। शेयरों में निवेश करने की तुलना में Mutual fund में निवेश करना ज्यादा आसान है।
Experts के अभ्यास का फायदा
Mutual fund में आप जो पैसा निवेश करते हैं, उसकी व्यवस्था Mutual fund विशेषज्ञ (Professional Fund Manager) अपने अनुभव और कौशल से करते हैं। इस पैसे को निवेश करने से पहले जिस फंड में पैसा लगाया जाता है, उसके बारे में विशेषज्ञ गहरे अभ्यास और शोध के बाद जानकारी इकट्ठा करते हैं, फिर वे तभी निवेश करते हैं, जब आपका पैसा उनके द्वारा एकत्र की गई जानकारी के अनुसार बढ़ सकता हो।
निवेश से पैसे निकालने की सुविधा (early deposit)
आप Mutual fund में आसानी से निवेश कर सकते हैं। उसी आसानी से आप फंड से पैसे निकाल सकते हैं। निवेश करने के लिए, आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते हैं। फिर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फंड खरीद या बेच सकते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड में विकल्प के साथ-साथ बहुत सारी सुविधाएं भी होती हैं। जब आपको लगता है की, आप जोखीम मे है तो आप पैसे आसानी से निकाल सकते है
काफी कम पैसे में निवेश (low investment=low risk)
बड़ी कंपनियों के शेयरों की कीमत बहुत ज्यादा होती है। कई बार आप उन कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं लेकिन अपने बजट की वजह से नहीं कर पाते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड में ज्यादा लोगों का पैसा एक साथ होता है| इसी कारण विशेषज्ञ आपका पैसा बड़ी कंपनियों में निवेश कर पाते है और, आपको अच्छा रिटर्न दे पाते है|
बिना किसी टैक्स के निवेश (tax benefits)
जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए टैक्स देना पड़ता है। लेकिन Mutual fund में आपको टैक्स देने से राहत मिलती है. कुछ फंड में आपको एक निश्चित समय के लिए अपने मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। ईसी कारण mutual fund लोकप्रिय रहे हैं।
निष्कर्ष- Mutual Fund in Hindi
Mutual funds इन दिनों निवेश करने का सबसे बढ़िया है। Mutual funds में निवेश करने के लिए किसी विशेष स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आपके पोर्टफोलियो को प्रोफेशनल विशेषज्ञ संभालते हैं। यह फण्ड मैनेजर हमारे पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट स्टॉक एवं अन्य सिक्योरिटीज का चुनाव करते हैं जो हमें बढ़िया रिटर्न दे सके। म्यूच्यूअल फंड अनेक प्रकार के स्टॉक्स एवं सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं जिससे हमारे पोर्टफोलियो में विविधता बनी रहती है।
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- Zoom Cloud Meeting App Kya Hai? और कैसे इस्तेमाल करें-2021
- [ Best Tips 2021 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
तो दोस्तों आज हमे सीखा कि Mutual Fund क्या हैं (What is Mutual Fund in Hindi) और म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे निवेश करते है। उम्मीद हैं आपको Mutual Fund in hindi का ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं।
टिप्पणियाँ(0)