Mx Takatak Video viral kaise kare: टिक-टोक के बैन होने के बाद इंडिया में Mx Takatak सोशल मीडिया पर बहुत अधिक ट्रेंड में है. Mx Takatak पर हमे 15 से 30 सेकेण्ड तक की मनोरंजन विडियो देखने को मिलती है. इसके तेजी से ट्रेंड में होने कि वजह है टिक-टोक बैन होने के बाद इसके यूजर्स बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर आपके Mx Takatak विडियो पर व्यूज नही आ रहे हैं तो यह आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको बता रहे है कि How to viral Mx Takatak video in 2024.
आपने भी अपना Mx Takatak आईडी बना लिया होगा अभी नहीं बनाया तो बना ही लीजिये क्योंकि आज के समय में फेमस होने के लिए Mx Takatak एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है.
How to viral Mx Takatak video
अगर आपका भी Mx Takatak Video viral नही हो रहा हैं, अधिक लाइक नही आते हैं आप विडियोज डाल-डाल कर थक चुके हैं तो आज यहाँ पर हम आपको 10 ऐसी टिप्स बताएँगे जिससे आप Mx Takatak video viral kaise kar सकते हो तो चलिए जानते हैं.
Mx Takatak video viral kaise kare - top 10 tips
1. Unique Content
Mx Takatak पर अधिकतर वही विडियो वायरल होते हैं जिस विडियो में सब से कुछ अलग हटके होता है. अगर आप किसी का कॉपी करोगे तो आपका विडियो कभी वायरल नही होगी. इसलिए अपने विडियो को ऐसा बनाओ जो आज तक किसी ने सोचा भी नही हो. इसके लिए आप वीएफएक्स इफेक्ट के विडियो बना सकते हो या फिर जो भी आपका मन करे वो बनाओ पर सबसे हटके होना चाहिए.
2. Video Watch time
Takatak पर विडियो वाच टाइम के हिसाब से वायरल होता है. अगर लोग आपकी विडियो को पूरा देखते है तो आपकी विडियो वायरल हो जाएगी. इसके लिए आप अपनी विडियो में कोई Short Story या फिर कविता या कॉमेडी दिखा सकते हो जिससे कि लोग उसे पूरा देखें. इससे आपका वाच टाइम बढेगा और विडियो वायरल होने के चांस भी बढ़ेंगे. New Tik tok Par Like Followers और Views कैसे बढ़ाएं
3. Make Video in Public Place
लोगो को विडियो बैकग्राउंड में क्या सीन है इसे भी देखना पसंद करते हैं. अगर आपकी विडियो में कोई भीड़ वाली जगह या कॉलेज स्टेशन जिसमे आपके पीछे कुछ लोग दिखाई दें ऐसी विडियो जल्दी वायरल हो सकती है. इसका मतलब है लोग ये देखते हैं आप जो एक्शन कर रहे हो कैमरे पर तो पीछे लोगों का क्या रिएक्शन है आपके लिए लोग हस तो नही रहे है.
4. New Mx Takatak Id पर व्यूज कैसे लायें-
जब आपकी आईडी बिल्कुल नयी होती है तो आपकी आईडी पर व्यूअर नही पहुँच पाते तो आप क्या करें? टिक टोक पर दुसरे लोगों कि विडियो पर कमेन्ट करें या किसी के कमेन्ट का रिप्लाई करें. इससे ये होगा कि सामने वाला बंदा आपकी Mx Takatak आईडी को चेक करेगा और विडियो देखेगा. अगर उसको अच्छा लगा तो लाइक और फोलो भी कर सकता है.
5. Trending #Tag
अगर आपको Mx Takatak पर विडियो को वायरल करना है तो हैशटैग लगाना बहुत ही जरुरी है. जिससे आपकी विडियो सर्च में ज्यादा आती है. हैशटैग में आप केवल ट्रेंडिंग हैशटैग का ही इस्तेमाल करें.
6. Make Duet Video
Duet एक ऐसा फीचर हैं जो आपको बड़े से बड़े क्रिएटिर के साथ आपना विडियो बना सकते हैं। अगर अपने विडियो पर अधिक से अधिक लाइक और व्यूज चाहते हैं तो आप फेमस Takatak User के साथ Duet कर सकते है। इससे उनके Followers आपके Video पर आयेंगे। इससे आपका वो Video Viral हो सकता है।
7. Comment
Comment एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप अपने विडियो को वायरल करने के साथ- साथ Takatak पर Like और follower भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमेशा दुसरो के विडियो पर कमेंट जरुर करें। आप कमेंट हमेशा ऐसे यूजर को ही करे जो की अभी ग्रो कर रहे हैं।
8. Regular Active
यह एक मोस्ट इम्पोर्टेन्ट फैक्ट हैं अपने विडियो विडियो को वायरल करने का। काफी सारे user ऐसे होते हैं जो कभी-कभी ही Active रहते हैं, फिर सोचते हैं उनके विडियो वायरल नही होते हैं। अगर आप अपने विडियो को वायरल कराना चाहते हैं तो अपने अकाउंट पर Regular Active रहें और कम से कम दो से तीन विडियो रोज जरुर पब्लिश करें।
9. Use App Camera
MX Takatak App का कैमरा आपके विडियो को वायरल करने में आपकी मदद कर सकता हैं। अधिकतर लोग इसका यूज़ करते हैं लेकिन इसके फ़िल्टर का यूज़ नही करते हैं। अगर आप विडियो बनाते समय App का कैमरा का उपयोग करके शूट करे और उसके फ़िल्टर भी काम में लें तो इससे आपका विडियो वायरल जल्दी हो सकता हैं।
10. Fix Timing
यह अक्सर देखा जाता हैं कि जितने भी बड़े क्रिएटर हैं वो सभी एक निश्चित समय पर विडियो को अपलोड करते हैं। इसलिए आपको भी एक निश्चित समय पर विडियो को अपलोड करना चाहिए। वैसे तो विडियो अपलोड करने का बेस्ट समय सुबह , दोपहर और शाम को होता हैं क्योकि इस समय पर लोग फ्री रहते हैं। आपके लिए कोनसा समय बेस्ट हैं वो आप खुद आपने हिसाब से तय करें।
Conclusion
तो आज हमने सीखा कि MX Takatak पर Video Viral कैसे करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि MX Takatak Video Viral कैसे करे।
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [ Best Tips 2024 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Zoom Cloud Meeting App Kya Hai? और कैसे इस्तेमाल करें-2024
- Web Series Kya hai? Hindi Web Series Free Kaise Dekhe 2024
अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसे आपने Facebook , Whatsapp आदि पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके।
टिप्पणियाँ(0)