Ok Credit App Kya hai ? दोस्तों आजकल एक शब्द Ok Credit App काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा हैं। आपने इसके बहुत से ऐड भी देखे होंगें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ok credit App क्या हैं? इसका इस्तेमाल कैसे और क्यों करते हैं? अगर नही जानते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ये App क्या है और इसका इस्तेमाल क्यूँ और कैसे करें। पहले जब हम किसी दुकानदार से उधारी में सामान खरीदते थे तो दुकानदार उसको अपने एक बड़ी सी उधार बही खाता में लिखता था। लेकिन आज जमाना डिजिटल हो गया हैं। अब दुकानदार जब भी उधार देते हैं, तो उसको डिजिटल तरीके से अपने मोबाइल में लिखते हैं। जिससे उधार को आसानी से मेंटेनेंस किया जा सकता हैं।
Ok Credit App Kya hai
Ok Credit App एक डिजिटल उधार खाता ऐप हैं जिसमे आप अपने उधार के लेन-देन का हिसाब किताब रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल बड़े दुकानदार से लेकर एक छोटे ठेले वाला भी आसानी से कर सकता हैं। इसकी मदद से किसी को उधार दिए गए पैसे या खुद किसी से उधार लिए गए पैसे का हिसाब आसानी रख सकते है।
इसमें आपको अपने ग्राहक का नाम और नंबर एक बार लिखना हैं, इसके बाद जब भी आप उनसे उधार का लेन-देन ऐप में लिखोगे तो ग्राहक के Mobile Number पर Sms चला जाएगा। इससे उधार लेने वाले व्यक्ति को अपने लेन-देन का हिसाब मिल जाता है। इसमें आप अपने खाते की जानकारी Online देख सकते हैं। आपका अकाउंट लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड से सिक्योर रहता हैं। अगर आप उधारी का लेन-देन करते हैं OkCredit App आपके लिए बहुत काम की हो सकती हैं।
OkCredit App Download कैसे करें
ओके क्रेडिट App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक पोपुलर ऐप हैं अब तक इस ऐप को 10M से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर चुके हैं। अगर हम इसके रेटिंग की बात करें तो 4.6 दी गई हैं। अगर इसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करें।
- प्ले स्टोर को ओपन करें अब उसमें सर्च करें Ok Credit.
- अब आप पहली ऐप पर क्लिक करें।
- इसके सामने आपको install का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- कुछ सेकंडो में आपकी ऐप install हो जाएगी।
OkCredit App में Account कैसे बनाये
ओके क्रेडिट App में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले ऐप को ओपन करें, और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने मोबाइल नंबर इंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा उसको Enter करें
- OTP को डालने के बाद मोबाइल नंबर को Verify कर लें।
- इस तरह से आपका OkCredit अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा।
Ok Credit App का इस्तेमाल कैसे करें
ओके क्रेडिट में अकाउंट बनाने के बाद इसको आसानी से यूज़ कर सकते हैं। ऐप के होम पेज पर आपको Add Customer का एक बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करके आपको अपने कस्टमर का नाम और मोबाइल नंबर को ऐड कर लें। इस तरह से आप अपने सभी कस्टमर को ऐड कर सकते हैं।
अब कस्टमर के नाम पर क्लिक करें। आपको इसमें दो ऑप्शन मिलते है। Accept Payment और Give Credit का। अगर कोई आपसे उधार लेता है, तो Give Credit पर क्लिक करके उसमे Amount Add करे। और अगर कोई आपको पैसे दे रहा है, तो Accept Payment पर क्लिक करके उसमे Amount Add करे।
Final Words
तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको OK Credit App के बारे में अब पूरी जानकारी मिल गई होगा, इसे अपने WhatsApp और Facebook पर जरूर शेयर करें, अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट जरूर करे। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
Puri jankari mili hai aapke article se