Operating system in hindi : Operatingsystem मोबाइल और कंप्यूटर पर चलने वाले सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है। Operating system किसी भी डिजिटल डिवाइस(उपकरण) को सुविधजनक, वापरयोग्य और संचारयोग्य बनाता है| आपके मोबाइल और कंप्यूटर में operating system नहीं है, तो वे आपके लिए एक खाली डिब्बे के समान हैं। यह कंप्यूटर और मोबाइल के साथ-साथ इसके सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की मेमोरी और प्रोसेसिंग कार्य का प्रबंधन(व्यवस्था) करता है।
Operating system क्या है? What is operating system in hindi?
Operating system आपको कंप्यूटर की coding language समजने के बिना कंप्यूटर के साथ संवाद और उसपर कार्य करने की अनुमति देता है। linux Operating system, windows Operating system, VMS, AIX, आदि. Operating system के उदाहरण है|
यह फ़ाइल मॅनेजमेंट, मेमोरी मॅनेजमेंट, प्रोसेसिंग, इनपुट और आउटपुट क्रियाओं को संभालने और बाहरी उपकरणों (प्रिंटर, स्कॅनर आदि) को नियंत्रित करने के सभी मुख्य कार्य करता है। Operating system एक सॉफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ता और कंप्यूटर/मोबाइल हार्डवेयर के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है। साथ ही प्रत्येक मोबाइल और कंप्यूटर में अन्य प्रोग्राम चलाने के लिए कम से कम एक Operating system होना चाहिए। क्रोम ब्राउजर, एमएस ऑफिस, गेम्स, मूवी आदि प्रोग्रामों को आपके कंप्यूटर में चलाने के लिए एक Operating system की आवश्यकता होती है।
Operating system का इतिहास
पहले कंप्यूटर में Operating system नहीं होता था। शुरुआत में कंप्यूटरों पर चलने वाले प्रत्येक प्रोग्राम के कार्य कोडिंग द्वारा कराये जाते थे| इस कोडिंग से हर एक प्रोग्राम को सारे कंप्यूटर में चलाया जा सके इसीलिए ऑपरेटिंग system विकसित करने का कार्य शुरू हूआ।
पहला Operating system 1950 के दशक की शुरुआत में विकसित किया गया था, जिसे GMOS के रूप में जाना जाता है| 1950 के दशक में Operating system को सिंगल स्ट्रीम बैच प्रोसेसिंग system कहा जाता था| IBN (internation business Machines) ने data प्रोसेसिंग machines का निर्माण किया| ईन मशीनों को मेनफ्रेम कहा जाता था और कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा बड़े कंप्यूटर रूम्स में उपयोग किया जाता था। इस मशीन के उच्च मूल्य के कारण, केवल सरकारी एजेंसियां या बड़ी कंपनियां ही इस Operating system को इस्तेमाल कर सकती थीं।
1960 में Operating system को बदल दिया गया, कई प्रोग्रामिंग विकसित की गईं जिससे एक कंप्यूटर प्रोग्राम एक साथ कई कार्यों को करने में सक्षम हो गया।
Types of operating system in hindi- Operating system के प्रकार
Batch Operating System- इस प्रकार की प्रणाली में, यूजर और कंप्यूटर के बीच कोई संचार नहीं होता है। यदि यूजर को कंप्यूटर पर कुछ प्रोग्रामिंग या कोई काम करना है तो, उसे जॉब को कंप्यूटर ऑपरेटर को जमा करना होगा। कई यूजर एक साथ इसे शेअर करके इस्तेमाल कर सकते है|
multiprogramming batch system:- इस system में cpu का कार्य नियमित होता है| इस system जब कोई कार्य शुरू हो और अगर कूछ देर के लिए उसे बंद करना हो तो उस कार्य को cpu स्वीच कर देता है और किसी और कार्य में लग जाता है।
Multiprocessor System:- यह system एकही मेमोरी से बहुत सारे cpu पर काम करता है| multiprocessor दो या दो से अधिक cpu पर काम करता है| मेमोरी के साथ-साथ कई devices को यह बहुत सारे CPU में एक साथ अॅक्सेस कराता है।
Distributed Operating System:-यह system multiprocessor की तरह ही होता है, जो अनेक CPU के साथ काम करता है| एक बार में ही कई सारे प्रोग्राम पर काम करने के लीये इसका इस्तेमाल होता है| इससे आप उन फ़ाइलों या सॉफ़्टवेयर तक पहुंच सकते है जो वास्तव में आपके system पर नहीं हैं लेकिन आपके नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य system पर रिमोट एक्सेस किये गये है।
Real-time Operating System:- यह system प्रत्येक महत्वपूर्ण ऑपरेशन जैसे कॉल और इंटरप्ट हैंडलिंग के लिए अधिकतम समय देता है। इस Operating system का इस्तेमाल मिसाइल लॉन्च करने, ट्रेन टिकट, सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए किया जाता है।
Network Operating System:- यह एक ऐसा कंप्यूटर Operating system है जो कंप्यूटरों को जोड़ने और संचार करने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्रकार के Operating system का उपयोग कई कंप्यूटरों के बीच वर्कस्टेशन, डाटा शेयरिंग, एप्लिकेशन शेयरिंग और फाइल और प्रिंटर को एक्सेस करने किया जाता है।
Handheld Operating system:- इस system वाले डिवाइस में आमतौर पर 8 मेगाबाइट तक की मेमोरी होती है। इस प्रकार के डिवाइस आकार में छोटे होते हैं। जिसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है। इन्हे PDA(पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट) भी कहा जाता है।
Advantages of operating system in hindi
Operating system यूजर और डिवाइस के बीच इंटरफेस प्रदान करता है। साथ ही अच्छा ग्राफिक इंटरफेस देता जिससे यूजर को डिवाइस का इस्तेमाल करने में मजा आता है|
Operating system से सारे प्रोग्राम को आप आराम से बिना किसी झंझट के इस्तेमाल कर सकते है|
Operating system के कारण आप कई सारे अॅप्लिकेशन को डिवाइस में install कर सकते है और run कर सकते है|
Operating system के कारण आप बिना टेक्निकल लॅंगवेज से कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते है|
इससे इनपुट/आउटपुट डिवाइस को मॅनेज करने में आसानी होती है| इससे आप कई आउटपुट डिवाइस को एक से ज्यादा कंप्यूटर से अक्सेस कर सकते है|
इसी के कारण डाटा शेरिंग और डाटा ऑपरेटिंग जैसे काम जल्द और आसानी से हो जाते है| नये Operating system वायरस जैसी फाइलों डीटेक्ट करके रीमूव कर देता है| यह डिवाइस के गतीविधीयों को अच्छी तरह से कार्य करने में सक्षम बनाता है।
Disadvatages of operating system in hindi- Operating system के नुकसान
अगर Operating system में कोई समस्या आ गयी तो आप डिवाइस में सुरक्षित सारा डेटा खो सकते है| distriuted operating system में अगर मेन नेटवर्क बंद हो जाता है, तो आप सारा Access खो सकते है| Distributed और network Operating system बहुत महंगे होते हैं जिसे आसानी से नही खरीद सकते|
कई Operating system में ज्यादा Application को आप इस्तेमाल नही कर सकते| जैसे की, realtime operating system| network Operating system जैसे डिवाइस में मेनटेंन्स और अपडेट की जरूरत ज्यादा होती है|
यह भी पढ़ें
- [ Best Tips 2021 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Web Series Kya hai? Hindi Web Series Free Kaise Dekhe 2021
- {New Trick}Tiktok Video कैसे Download करें {2020}
FAQ of Operating System in hindi
Operating system क्या है?
Operating system एक महत्वपूर्ण सॉफ्टवेअर है जो कई प्रोग्रामों को आसानी से इस्तेमाल करने में मदत करता है|
Operating system के कार्य क्या है?
यूजर और डिजिटल उपकरन के बीच इंटरफेस प्रदान करना जिससे यूजर को प्रोग्राम में काम करना आसन हो|
दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम कोनसा है?
मोबाइल में Android और कंप्यूटर में Windows सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है|
हैकर द्वारा कोनसे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है?
अगर आप हॅकिंग करना चाहते है तो, आपको Kali Linux सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल करना होता है| जो LINUX OPERATING SYSTEM में INSTALL किया जाता है?
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद है कि आपको Operating system in hindi की ये पोस्ट पसंद आएगी। इस पोस्ट में हमने Operating system क्या है, कितने टाइप्स के होते हैं, Operating system के फायदे और नुकसान क्या हैं इन सब के बारे में जाना। अगर आप इस पोस्ट के बारे में कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook , Whatsapp आदि पर जरुर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)