PDF Full Form: PDF अब एक ऐसा शब्द बन गया है जिसे हम अक्सर सुनते हैं। अगर आप किसी आर्टिकल को डिजिटल फॉर्मेट में लिखकर सेव करना चाहते हैं या किसी को डिजिटल फॉर्मेट में फाइल या डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं, तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक PDF है। आज हम pdf full form और PDF Meaning in Hindi और इसके यूज़ के बारे में जानेगें।
PDF फाइल क्या है? What is PDF in Hindi?
आजकल देश और पूरी दुनिया में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। और इसीलिए इससे जुड़ी लगभग हर चीजों को डिजिटाइज किया जा रहा है। ऐसे समय में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिनमें टेक्स्ट के साथ-साथ फोटो भी शामिल हो सकते हैं, उन्हे PDF की मदद से डिजिटल फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है।
यदि आप कहीं बाहर जाते हैं, तो महत्वपूर्ण दस्तावेजों कों एक साथ कई ले जाना मुश्किल होता है, या यदि आपको किसी को कई तस्वीरें भेजनी हैं, तो उन्हें एक-एक करके भेजने में समय की बर्बादी होती है। ऐसे में PDF बहुत उपयोगी है।
PDF में आप आसानी से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और तस्वीरों को डिजिटल रूप में बदल सकते हैं और उन्हें कहीं भी ले जा सकते हैं। साथ ही उन्हें इंटरनेट, ब्लूटूथ या वाईफाई आदि के जरिए किसी को भी भेज सकते है।
सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि PDF फाइल को पासवर्ड की मदद से सुरक्षित किया जा सकता है। ताकि कोई और आपके दस्तावेज़ न देख सके। आप अपनी PDF फाइल के लिए अपनी इच्छानुसार पासवर्ड बना सकते हैं।
Pdf file का इतिहास
दुनिया की पहली PDF फाइल 1990 में मशहूर कंपनी Adobe Systems द्वारा बनाई गई थी। यह फ़ाइल Adobe के सह-संस्थापक(co-founder) जॉन वार्नोक के नेतृत्व में कैमलॉट नामक टीम द्वारा बनाई गई थी। जो शोध और विकास (search & development) का कार्य करती थी|
यह भी जाने: Phd Full Form: पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है और कैसे करें?
प्रारंभ में, PDF फाइलों का उपयोग केवल Adobe के कार्यालय और Adobe से संबंधित कार्यों में किया जाता था।जनवरी 2000 तक यह Adobe की संपत्ति थी, लेकिन फिर 2008 में Adobe ने इसे रॉयल्टी मुक्त कर दिया, और ISO द्वारा इसे सबके लिए मुफ्त में पेश किया गया| तब से PDF हर किसी की पसंदीदा फ़ाइल प्रकार बन गई है, और यह आज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फाइल फॉर्मेट है।
शुरूआत से अब तक pdf में बदलाव होते आ रहे है| शुरूआत में जब pdf आया था तो फाइलों को ओपेन करना, सेव्ह करना और प्रिंट निकालना इतनेही विशेषताएं(features) थी| लेकीन धिरे-धिरे इसमें बदलाब होते गए और आज हम इसकी कई विशेषताएं देखते है| जैसे की, encryption, video embedding, passwords, आदि।
Pdf full form in hindi
PDF शब्द का पूरा अर्थ Portable Document Format है। हिंदी में इसका अर्थ वाहक रूप के दस्तावेज़ है।
Pdf फाइल को Open कैसे करें?
PDF फाइल खोलने(open) के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। कम्प्युटर में ईसे आसानी से खोल सकते है| वर्तमान में Adobe Acrobet यह सॉफ्टवेअर हर पीसी में प्री-इंस्टॉल होता है| जिससे हम आसानी से PDF खोल सकते हैं। अगर आपके पीसी में Adobe Acrobet नही है तो आप इंटरनेट पर मौजुद अन्य pdf reader सॉफ्टवेअर को फ्री में डाऊनलोड करके pdf खोल सकते है।
अब लगभग हर मोबाइल में PDF खोलने के लिए सॉफ्टवेयर पहले से ही इंस्टॉल मिलता है। लेकिन चूंकि यह सुविधा Android के पुराने व्हर्जन में उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको किसी थर्डपार्टी pdf reader को इंस्टॉल करना होगा। अगर आप Mobile के Playstore में जाकर pdf reader सर्च करेंगे तो आपको ढेरों ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। आप उनमेंसे किसी एक को डाउनलोड करके एक PDF फाइल खोल सकते हैं।
How to open pdf files in mobile?
PDF फाइल को कंप्यूटर द्वारा आसानी से बनाया जा सकता है लेकिन कंप्यूटर को हर जगह नहीं ले जाया जा सकते है और हर किसी के पास कंप्यूटर नहीं है।
मोबाइल के माध्यम से PDF बनाने के लिए आजकल स्मार्टफोन में कई तरह के एप्लिकेशन उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन में यह एप्लिकेशन नहीं है, तो आप इसे अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और एक PDF फाइल बना सकते हैं।
PDF को ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको दस्तावेजों को उनके सर्वर पर अपलोड करना होगा| जो पुरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
PDF Maker, Adobe Pdf Reader, Pdf converter इन ऐप्स के इस्तेमाल से आप अपने फोन का उपयोग करके आसानी से PDF फाइल बना सकते है।
Pdf के फायदे क्या है? Benefits of pdf files in hindi(subheading)
*सुरक्षित
अगर आप चाहते है की, आपके दस्तावेंज सिर्फ कूछ लोग देख सके तो आप उसे सिक्युर कर सकते है| आपके द्वारा दिया गया पासवर्ड से ही pdf द्वारा आपके दस्तावेंज देखें जाएगें|
*कम साइज
यह अन्य फाइलों के मामलों में काफी कम साइज का होता है| अगर आप text या photos को pdf के रूप में सेव्ह करते है तो साइज कम हो जाती है| जिससे यह आपके hard ware मे कम जगह लेता है| यह एक पोर्टबल फाइल होने के कारण आप ईसे कही भी लेजा सकते है|
*किसी भी device में खोल सकते है
Pdf को विंडोज हो या linux, android हो या iOS आप किसी भी डिवाइस में ओपेन कर सकते है| इसके लीये किसी और सॉफ्टवेअर की जरूरत नहीं होती।
Pdf को कैसे edit करें? How to edit pdf files?
वास्तव में, PDF फाइल का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसे edit करना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आपको ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदना होगा। लेकिन हमने आपके पैसे बचाने के लिए यहां कुछ आसान PDF editing के ट्रिक्स बताए हैं।
smallpdf.com में जाकर आप PDF को edit कर सकते हैं। यह एक paid सॉफ्टवेयर है। लेकिन इसके कुछ फ्री-ट्रायल भी हैं। जिसके इस्तेमाल से आप कुछ PDF फाइलों को फ्री में edit कर सकते हैं। आप ईमेल के माध्यम से smallpdf में लॉग इन करके PDF edit कर सकते हैं। एक बार trail पूरा हो जाने पर, आप किसी अन्य ईमेल से लॉग इन करके PDF को edit कर सकते हैं।
आप PDF को google drive के जरिए भी edit कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, सबसे पहले PDF को google drive पर अपलोड करें। अपलोड करने के बाद आप फाइल पर राइट क्लिक करके और open with ऑप्शन को क्लिक करने के बाद google docs को सिलेक्ट करें। अब google docs द्वारा आप PDF को एडिट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
PDF Full Form और Pdf Meaning in Hindi की ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगी। आज के इस पोस्ट में हमने PDF से जुडी सभी प्रकार की जानकारी शेयर की हैं। उम्मीद हैं आपको PDF फुल फॉर्म की जानकारी पसंद आएगी।
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया लाइक फेसबुक , ट्विटर और व्हाट्सअप्प पर जरुर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)