Phd Full Form : क्या आप पीएचडी के बारे में जानना चाहते हैं जैसे Ph.d क्या हैं ? Phd Full Form क्या है? पीएचडी कितने साल का कोर्स है और 2024 में पीएचडी कैसे करें। अगर आपभी इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। आज इस पोस्ट में आपको पीएचडी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
अगर आप पीएचडी करने की सोच रहे है तो आपको पता होगा कि पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सर्वोच्च उपाधि हैं। Phd करने के बाद आप एक बेहतरीन जॉब के साथ-साथ आपको समाज में सम्मान भी प्राप्त होता हैं। Phd करने के लिए काफी मेहनत, धन और समय की आवश्यकता होती हैं। आइए जानते हैं पीएचडी के बारे में -
पीएचडी क्या है? Ph.D kya hai [What is Phd]
Phd Full Form के बारे में जानने से पहले आइए जानते है। Phd के बारे में पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में किया जाने वाल सर्वोच्च डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं। इसे विषय विशेषज्ञ की डिग्री भी कहा जाता है। आप P.hd के कोर्स को 3 से 6 वर्ष तक की अवधि में पूरा कर सकते हैं। पीएचडी किसी विषय के एक टॉपिक पर की जाती हैं।
मान लीजिये आप हिंदी में पीएचडी करना चाहते हैं, पर पूरी हिंदी पर तो आप पीएचडी नही कर सकते हो। हिंदी में भी आपको दो आप्शन में से किसी एक को चुनना पड़ेगा| 1 . गद्यांश 2. पद्यांश
अब पद्यांश भी तो बहुत बड़ा हैं उनमे से भी आपको एक उप विषय चुनना पड़ेगा | जैसे "आधुनिक युग में राम काव्य" ये पीएचडी के लिए एक विषय हो गया । इस तरह से आप अपनी पकड़ के हिसाब से विषय का चुनाव कर सकते हैं।
अगर आप Phd कर लेते हैं तो आप विषय विशेषज्ञ कहलाएंगे लेकिन पीएचडी करने से पहले आपके पास किसी भी Subject में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
Phd Full Form in Hindi
Phd Full Form- Doctor of Philosophy ( डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी) होता है। जिसे सक्षिप्त रूप में Ph.D, PhD या फिर D.Phil भी कहा जाता है। हिन्दी में इसे पी.एचडी लिखतें है। Phd को Doctorate of philosophy के नाम से भी जाना जाता हैं।
Ph.D कितने साल की होती है?
भारत में पीएचडी का कोर्स 3 से 5 साल तक का होता है। लेकिन कभी-कभी कई लोगो को इससे ज्यादा का समय भी लग जाता है। क्योंकि यह सब उसके रिसर्च और गाइड पर निर्भर करता है। कुछ यूरोपीय देशों में जैसे कि- जापान, फ्रांस और यूके में phd करने में 3 वर्ष लगतें है।
Ph.D कैसे करें?
जैसा की हमने बताया पीएचडी काफी मेहनत और लम्बी अवधि वाला कोर्स हैं। अगर आप पीएचडी करना चाहते है तो आपको पहले कुछ योग्यताए हासिल करनी पड़ेगी। तो आइए जानते है पीएचडी के किन किन योग्यताओ का होना जरुरी हैं।
PhD के लिए योग्यता
Phd करने के लिए कुछ क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है, जिनके बिना आप इस कोर्स को नही कर सकते। Phd करने के लिए आवश्यक योग्यताए निम्न है :
- Graduation का उतीर्ण होना जरूरी है।
- Phd करने के लिए 60 % के साथ Post graduation का उतीर्ण होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के के लिए 55% मार्क्स होने चाहिए।
- NET (National Eligibility Test) को पास करना जरूरी होता है।
- जिनकी भी उम्र 55 वर्ष से कम हो वह व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है।
Phd कैसे करें की अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखें-
ध्यान रहे पीएचडी आप सिर्फ उसी विषय में कर सकते हैं जिस विषय में आपके पास मास्टर डिग्री हैं।
P.hd करने के फायदे क्या है?
किसी भी कोर्स को करने से पहले ये जानना जरुरी होता कि इसे करने के क्या फायदे हैं। तो चलिए जानते है पीएचडी करने से कौन कौन से फायदे होते हैं-
- पीएचडी करने के बाद आपके नाम के साथ डॉ. यानी ( Dr.) शब्द जुड़ जाता है।
- आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर बन सकतें है।
- इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप उस विषय मे expert बन जाता है।
- पीएचडी शिक्षा की सर्वोच्च या Highest डिग्री होती है।
- पीएचडी करने के बाद आप रिसर्च या एनालिसिस कर सकतें है।
- पीएचडी करने से आपको सामाजिक सम्मान भी प्राप्त होगा।
Phd करने के इनके अलावा भी कई फायदे होते हैं जिनमे से कुछ हमने आपके साथ शेयर किये हैं।
BEST UNIVERSITY FOR PHD IN INDIA
वैसे तो आप Phd किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं लकिन अगर आप पीएचडी के लिए बेस्ट इंडियन यूनिवर्सिटी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप निचे दी गई लिस्ट को चेक आउट कर सकते हैं।
- Amity University Noida
- Banaras Hindu University
- University Of Delhi
- Jawaharlal Nehru University
- Jamia Millia Islamia University New Delhi
- Christ University Bangalore
- University of Calcutta
- Rajasthan University Jaipur
इन्हें भी पढ़ें
Final Word
तो दोस्तों आज हमने सीखा Phd Full Form,Phd क्या हैं और कैसे करें 2024 में? अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये.
आज के लिए सिर्फ ईतना ही हम फिर मिलेंगे DigitalYukti वेबसाइट के नए आर्टिकल में तब तक लिए आप हमारी साईट को explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये. और अगर आपको हमसे कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए.
भाई मैंने आपका पूरा आर्टिकल पड़ा एकदम मस्त आर्टिकल लिखा है आपसे । उम्मीद करते हैं आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे।
Thanks
Sir your post is very useful and helpful for me. The master Help
ITI बड्ल लेखा ली हा