Phonepe Se Bank Account Remove Kaise Kare : आज कल हम बहुत सी Apps का इस्तेमाल Money transfer करने के लिए करते हैं उनमे से एक Phonepe भी हैं. Phonepe पर अकाउंट बनाना और उसमे बैंक अकाउंट को जोड़ना काफी आसान हैं लेकिन क्या आप जानते हैं Phonepe से बैंक अकाउंट को कैसे हटाते हैं. अगर नही तो इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें. इसमें हम आपको Phonepe se Bank Account Remove or Delete Kaise Kare, How To Unlink Bank Account From Phonepe, Phonepe se Bank Account Kaise Hataye के बारे में बताएँगे.
PhonePe एक UPI- आधारित ऐप है जो आपके बैंक खाते से किसी के भी बैंक खाते या मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है। यूटिलिटी बिल, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, पैसे भेजने और अनुरोध करने से लेकर क्रेडिट कार्ड बिल और बीमा प्रीमियम का भुगतान करने तक, यह सब और बहुत कुछ PhonePe ऐप पर किया जा सकता है।
Phonepe se Bank Account Remove Kaise Kare
किसी कारण से यदि आप अपने लिंक किए गए बैंक खातों को हटाना चाहते हैं, तो आप इसे फ़ोन पे एप से कभी भी हटा सकते हैं। क्या आप जानते हैं PhonePe से बैंक खाते कैसे हटाएं? अगर नही तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से PhonePe से बैंक अकाउंट को हटा सकते हैं।
अगर आपने अभी तक फोन पे अकाउंट नहीं बनाये है तो Phonepe Account Kaise Banaye सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फोन पे अकाउंट बना सकते है।
How To Unlink Bank Account From Phonepe
PhonePe से बैंक खातों को हटाने के लिए आप इस विडियो को भी देख सकते हैं या फिर इन स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe ऐप खोलें।
Step 2: इसके बाद Left Side Corner में Profile पर क्लिक करें।
Step 3: Payment Method में आपके सभी लिंक किए गए खाते दिखाए जाएंगे।
Step4: उस अकाउंट पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
Step 5: Unlink Bank Account पर क्लिक करें।
Step 5: एक पॉप-अप बॉक्स दिखाई देगा। यहां Unlink पर क्लिक करें।
Step 6: Unlink पर क्लिक करते हैं PhonePe से आपके बैंक अकाउंट को हटा दिया जायेगा।
इस तरह से आप अपने फ़ोन पे या फिर किसी और Upi App से अपने बैंक अकाउंट को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद हैं आपको Phonepe se Bank Account Remove Kaise Kare की ये पोस्ट पसंद आई होगी। हमारी यही कोशिश रहती हैं की आपको Phonepe se Bank Account delete kaise kare की पूर्ण जानकारी मिले।
अगर आपको हमारी इस पोस्ट किसी भी प्रकार की हेल्प मिली हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम , टेलीग्राम आदि पर अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)