हेलो दोस्तों आप सभी का Digital Yukti के एक और नए ब्लॉग में स्वागत है आज हम Podcast Kya Hai और Podcast Kaise Kare, Podcast Meaning in Hindi के बारे दोकेस्तों आजकल आपने कहि न कहि पॉडकास्ट का नाम तो सुना होगा लेकिन शायद ही आप इसके बारे में सही से जानते होंगे.
आज मैं आपको पॉडकास्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हु कि Podcast क्या है और आप अपना पॉडकास्ट कैसे शुरू कर सकते है और Podcast से Paise Kaise Kamaye इसके बारे में भी बताऊंगा. तो चलिए जानते है कि आखिर ये Podcast क्या है?
Podcast क्या है (Podcast Meaning in Hindi)
पॉडकास्ट क्या है और podcast meaning in hindi : पॉडकास्ट रेडियो से मिलता जुलता ही एक प्लेटफार्म है जैसे आप रेडियो पर अपने मनपसंद चैनल को सुनना पसंद करते है ऐसे ही पॉडकास्ट भी एक ऑडियो कंटेंट होता है जिसमे आप बोलकर अपनी जानकारी को दूसरे लोगो यानि श्रोताओ तक पहुंचाते है इसे ही पॉडकास्ट कहते है.
इसमें आप किसी प्लेटफार्म की मदद से अपनी आवाज़ के जरिये लोगो को जानकारी एंटरटेन या मोटीवेट करते है. जैसे Sandeep Maheswari एक सबसे बड़े मोटिवेटर है तो हम सभी उन्हें सुनना बहुत पसंद करते है. ऐसे ही अगर आप भी किसी भी चीज़ में अच्छे है या आप लोगो को कुछ ऐसी जानकारी दे सकते है जो उनके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है तो आप भी एक podcaster बन सकते है.
कोई भी ऐसा content या इनफार्मेशन जो ऑडियो की फॉर्म में हो उसे पॉडकास्ट कहा जाता है और यह कोई नई चीज़ नहीं है बल्कि दूसरे बहार के देशो USA, UK और कनाडा में पॉडकास्ट बहुत प्रचलन में और इंडिया में बहुत कम लोग इसके बारे में जानते है इसलिए मेने सोचा क्यों ना आपको इसकी जानकारी दी जाये
How To Start a Podcast in Hindi (Podcast Kaise Kare)
आशा करता हु आपको पॉडकास्ट क्या है समझ आ गया होगा तो चलिए अब जान लेते है आप खुद का पॉडकास्ट कैसे कर सकते है दोस्तों पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने के आप anchor वेबसाइट का चयन कर सकते है ये मुझे खुद काफी अच्छा प्लेटफार्म लगता है आप इस वेबसाइट पर कुछ बेसिक डिटेल डालकर Signup करके अपना अकाउंट बना लीजिए.
इसके बाद आप अपना पहला पॉडकास्ट इस anchor वेबसाइट यानि प्लेटफार्म के जरिये शुरू कर सकते है और पॉडकास्ट करने के लिए आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप और अधिक अच्छे से अपना पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना चाहते है तो आप इसके लिए किसी भी एक अच्छे external mic का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा आप अपने पॉडकास्ट को monetize करके यहाँ से पैसे भी कमा सकते है.
Podcast करने के फायदे क्या है
क्या आप पॉडकास्ट करने के फायदों के बारे में जानते है अगर नहीं तो आज में आपको पॉडकास्ट से होने वाले सभी फायदों के बारे में बताऊंगा जिसको जानकर आप भी पॉडकास्ट जरूर करेंगे
Brand Awareness
पॉडकास्ट का पहला फायदा ये है कि इससे आप अपना खुद का ब्रांड बना सकते है और अगर आपके पॉडकास्ट से लोगो को कुछ अच्छा सिखने या जानने को मिलेगा तो लोग आपके दूसरे पॉडकास्ट का इंतजार करेंगे और ऐसे धीरे धीरे आप अपना पॉडकास्ट के जरिये ब्रांड बना सकते है Like Youtube
अच्छे वक्ता बन सकते है
पॉडकास्ट करने का दूसरा फायदा यह है कि इससे आपकी बोलने का तरीका यानि way of talking अच्छी हो जाती है और आप एक अच्छे वक्ता बन जाते है और बोलने के तरीके में सुधार आता .है
Get Loyal Follower
अगर आपकी आवाज़ में दम है और आप कुछ अच्छा कंटेंट अपनी ऑडियंस तक ला रहे है तो आपको सुनने वाले सभी श्रोतागण आपके लॉयल follower बन जाते है जो आपके हर एक पॉडकास्ट को सुनना पसंद करते है तो पॉडकास्ट से आप अपने लॉयल फोल्लोवर को पा सकते है.
अच्छा पैसा कमा सकते है
सिर्फ ब्रांड और फोल्ल्वर्स ही नही बल्कि आप पॉडकास्ट के जरिये अच्छा पैसा भी कमा सकते है अगर आपके अच्छे listeners हो जाते है तो आप बेशक पॉडकास्ट के जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते है इसमें कोई शक नहीं है.
Paid and Sponsor Podcast
जब आपके पॉडकास्ट को सुनने वाले अच्छे listeners हो जाते है तो आप अपने पॉडकास्ट को paid भी कर सकते है और साथ में दूसरी कंपनी के द्वारा sponsorship भी ले सकते है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे Radio और Youtube इसका अच्छा उदाहरण है.
पॉडकास्ट करने के लिए कुछ बेहतरीन प्लेटफार्म
Podcast के लिए यहाँ में कुछ ऐसे best podcast प्लेटफार्म बताना चाहता हु जो पॉडकास्ट करने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म माने जाते है जहाँ से आप अपना पहला पॉडकास्ट शुरू कर सकते है और साथ से पैसे भी बना सकते है
Podcast Topic Ideas in Hindi
अगर आप अपना Podcast Topic चुनने में confuse हो रहे है कि किस niche में पॉडकास्ट शुरू करे तो उसके लिए पहले आप यह देखे की आप किस चीज़ में सबसे अच्छे है और कौन से टॉपिक में आपको सबसे ज्यादा जानकारी है, जो आप दूसरे लोगो तक ला सकते है चाहे वह technology, motivational, entertainment या फिर कोई भी केटेगरी हो आप उसमे शुरू कर सकते है.
मान लीजिये आपको टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा रूचि है और आपको टेक्नोलॉजी में जानकारी है तो आपको पॉडकास्ट इसी केटेगरी के अंदर शुरू करना चाहिए. नीचे यहाँ कुछ टॉपिक आपको बता रहा हु जिसमे आप अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते है-
- Technology
- Motivational
- News
- Entertainment
- News
- Love Story & Shayri
- Personal
Final Words on Podcast Kya Hai Hindi
दोस्तों तो आपने आज सीखा podcast क्या है और podcast meaning in hindi खुद का पॉडकास्ट कैसे शुरू करे उम्मीद करता हु कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आये तो इसे अपने मित्रों के सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
यह भी पढ़ें
- ब्लॉग से पैसे कमाने के 6 Best तरीके
- Binomo क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए
- SEO क्या है और ब्लॉग का SEO कैसे करें
अगर आपका किसी भी चीज़ में रूचि या अच्छी जानकारी है या आप अच्छा बोलते है तो आपको आजसे ही पॉडकास्ट बनाना चाहिए और साथ में आप पैसे भी कमा सकते है जैसे जैसे आपके सुनने वाले बढ़ेंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी. अगर आपको पॉडकास्ट को लेकर कोई भी सवाल मन में हो कमेंट करके पूछना न भूले और हमें बताये की आपको हमरा यह पोस्ट कैसा लगा
टिप्पणियाँ(0)