Ranu Mandal Kaun Hain ? -हाल ही के दिनों में एक बूढी महिला काफी ज्यादा चर्चा में हैं. जिसे देखो हर कोई इनकी ही बात कर रहा हैं. आपने भी इस महिला को किसी railway platform या फिर recording studio में गाना गाते हुए video में जरुर से देखा होगा. इन विडियो और इनके singing talent की वजह से ये महिला रातो-रात एक सुपरस्टार बन गई है. इनके बहुत से video internet पर वायरल हो चुके हैं. इनको देख कर आपके मन में भी ये जानने की इच्छा जरुर होगी की आखिर ये महिला हैं कौन?
दोस्तों जिस महिला की मैं बात कर रहा हु उनका नाम हैं रानू मंडल. रानू मंडल हाल ही इतनी ज्यादा फेमस हो गई है कि हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है कि आखिर रानू मंडल हैं कौन (who is ranu mondal )?
फ़िलहाल रानू मंडल के बारे में इतनी ज्यादा जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध नही हैं.
तो मैंने सोचा क्यों न आपको रानू मंडल के अब तक के सफ़र के बारे में बताया जाए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये रानू मंडल और कैसे रातो-रात फेमस हो गई.
रानू मंडल कौन हैं Ranu Mandal kaun hai ?
ranu mondal |
रानूजी का जन्म पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे रानाघाट में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है। यह किसी फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी बल्कि एक अच्छे परिवार से थी. ये तो बस उनकी ख़राब किस्मत और आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें ट्रेनों में गाने गाकर आपना गुजारा करना पड़ रहा था.
लेकिन एक बार गाना गाते समय किसी ने उनकी वीडियो बना ली और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ की जिसने भी उनकी आवाज को सुना वह उनके सुर का दीवाना हो गया. उनके गायन से प्रभावित होकर प्रसिद्ध गायक हिमेश रश्मिया ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में गाने का मौका दे दिया जिसके बाद वह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गई.
रानू मंडल की पूरी जीवनी ( Biography OF Ranu Mondal)
अगर आप रानू के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े . जब रानू महज छह महीने की उम्र में ही अपने माता-पिता से अलग हो गई. इसके बाद रानू का पालन पोषण उनकी दादी ने किया . रानू की कम उम्र में ही बबलू मंडल नाम के एक व्यक्ति से शादी हो गई .
शादी के बाद रानू पश्चिम बंगाल से अपने पति के साथ मुंबई आ गई. रानू के पति मशहुर बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के घर में रसोइया की नौकरी करते थे. उनका जीवन काफी अच्छे से चल रहा था .
रानू जी के दो बच्चे थे एक लड़का जिसका नाम फरदीन तथा बेटी सारथी रॉय था . धीरे - धीरे परिवार में 'दरार' पड़ने लगी और इसी बीच उनके पति का देहांत हो गया . इसके बाद जीवन-यापन के लिए उनका संघर्ष भी बढ़ गया. आर्थिक स्थिति के चलते रानू जी मुंबई से पुनः अपने गांव रानाघाट चली आई . यंहा पर रानू जी ने आपनी आवाज को रोजी रोटी का जरिया बनाया.
इतनी आर्थिक तंगी और मुश्किलों के बाद भी रानू जी ने हिम्मत नही हारी और अपने गाने के शौक को नही छोड़ा जो कि हम सभी के लिए भी एक प्रेरणा का विषय हैं.
रानू जी का जीवन परिचय (Ranu Mondal ) हिंदी में
रानू मंडल का विडियो किसने अपलोड किया ?
एक दिन रानू हमेशा की तरह रेलवे स्टेशन पर बैठ कर गाना गा रही थी. अतीन्द्र चक्रवती नाम के शख्स को रानू जी का गाने का तरीका इतना पसंद आया की उन्होंने उसका एक विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया. इस विडियो में रानू जी लता मंगेशकर के गाने ये एक प्यार का नगमा हैं को गा रही थी. ये रानू जी किस्मत ही थी की उनका ये विडियो इतना वायरल हुआ और उन्हें रातो - रात singing star बना दिया.
रानू जी ने पहला गाना कौनसी फिल्म में गाया ?
रानू मंडल ने अपना पहला गाना हिमेश रश्मिया जी के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जिसका नाम “ तेरी मेरी कहानी “ है. इस गाने को रानू जी ने हिमेश रश्मिया जी के साथ हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म के लिए गया है.
Teri Meri kahani Full Song का सभी इंतजार कर रहें है. रिलीज़ के बाद आप इस song को youtube से डाउनलोड कर पायेंगे.
दोस्तों ये थी रानू जी (Ranu Mandal Kaun Hai)की उपलब्ध जानकारी उम्मीद हैं ये जानकारी आपको पसंद आएगी . पसंद आये तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमसे जुड़े .
टिप्पणियाँ(0)