Hello Friends! Digital Yukti में आपका स्वागत है। क्या आप इन्टरनेट पर Social Media Marketing Kya Hai? के बारे में सर्च कर रहे है। यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
आज हम जानेगे की Social Media Marketing 2024 क्या है और कैसे करे यहाँ में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताऊंगा कि आप 2024 में Social media marketing करके अपने बिज़नेस को आगे कैसे ले जा सकते है।
दोस्तों जैसा कि हम जानते है आज कल सोशल मीडिया बहुत ही पोपुलर हो रहा है और लोग अपना सबसे ज्यादा वक़्त सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही देते है जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Youtube तो ऐसे में अगर आप अपने प्रोडक्ट या फिर अपने बिज़नेस की social media पर marketing नहीं कर रहे है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।
इसलिए आपको भी अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया में प्रमोट करना चाहिए क्योंकि आगे चलकर ये काफी पॉपुलर रहने वाला है। इसलिए आज में आपको social media marketing strategy के बारे में बताऊंगा जिसको इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को काफी लगे ले जा सकते है।
Social Media Marketing को समझने से पहले हमे ये जानना होगा कि सोशल मीडिया क्या हैं? और मार्केटिंग क्या हैं?
Social Media Kya Hai
सोशल मीडिया वह साधन है जिनके द्वारा हम अपने चाहने वालो से जुड़े रहते हैं जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp, Linkindin And Youtube आदि। Social मीडिया का Use हम अपने फोटो, विडियो तथा विचारो को शेयर करने के लिए करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने टैलेंट को भी दुनिया के सामने ला सकते हैं। आज के समय लगभग हर व्यक्ति Social Media से जुड़ा हुआ हैं।
Marketing Kya Hai
Marketing का शाब्दिक अर्थ है विपणन। अगर हम इसे सरल शब्दों में कहे तो किसी भी Product या Service की जानकारी मार्केट में लोगो तक पहुँचाना ही मार्केटिंग हैं। Marketing करने का तरीका सभी का अलग-अलग होता हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं (Social Media Marketing in Hindi)
Social Media marketing एक Digital Marketing और Internet Marketing का एक पार्ट हैं। अगर हम सोशल मीडिया और मार्केटिंग को एक कर दे तो वह सोशल मीडिया मार्केटिंग कहलाती हैं अर्थात किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी को ऐसी प्लेटफार्म पर प्रमोट करना जंहा पर लोग रात-दिन Active रहते हैं। ऐसे प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सप्प, लिंक्डइन, टेलीग्राम आदि पर होने वाला प्रचार-प्रसार को सोशल मीडिया मार्केटिंग हैं और यह एक Off Page Seo का एक भाग है।
Example : मान लीजिये आपका कोई नया Products या Service है जिसे आप लोगो तक पहुँचाना हैं तो इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा तभी आप उसकी जानकारी लोगो तक पहुंचा पाएंगे। क्योकि जब तक लोगो को उसके बारे में जानकारी नही होगी तो लोग उसे Buy नही करेंगे। अगर आप अपने प्रोडक्ट को सोशल साईट पर प्रमोट करोगे तो कम समय में अधिक लोग उसके बारे में जानेगे और डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट करके खरीद सकेंगे।
Social Media Marketing Kyun Kare
हम सभी जानते हैं आज के समय में लोग सोशल मीडिया साइट्स पर कितना टाइम बिताते हैं?आज सिर्फ भारत में लगभग 35 करोड़ लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं।
Social Media Marketing करने का सबसे बड़ा फायदा है, कि आप कम खर्च और कम समय में अपने Product या Service को अधिकतम लोगो तक पहुंचा सकते हैं। आज जमाना Digital Marketing का हैं यदि आप समय के साथ नही चलोगे तो काफी पीछे रह जाओगे।
Social Media Marketing Kaise Kare
दोस्तों यहाँ में आपको बताने वाला हु कि आप अपने Business को किन-किन तरीको से Promote यानि marketing कर सकते हो या और आपको कौन कौन सी marketing strategy को अपनाना है जिस से आप भी दूसरी बड़ी कम्पनीज की तरह आगे बढ़ सके। तो चलिए जान लेते है वो कौन कौन से तरीके हो सकते है।
Research on Competitors
दोस्तों आपको अपने competitor पर रिसर्च करनी है की वो क्या कर रहे है जिस से वो अपने बिज़नेस को आगे बड़ा रहे है। आपको उन सभी चीज़ो पर नज़र रखनी है और ये भी रिसर्च करे की आपकी ऑडियंस को क्या चाहिए मतलब आप अपनी ऑडियंस की डिमांड को जाने और फिर उसको अपने बिज़नेस में अपनाये जिस से आप भी अपनी सेल्स को बढ़ा सकते हो।
Content Planning
आप जब भी किसी सोशल मीडिया वेबसाइट में अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट में बारे में बताते है तो आपको एक अच्छा और शार्ट कंटेंट लिखना चाहिए। इसमें जो जानकारी आप अपने ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हो वो एक दम साफ शब्दों में हो और लोगो को समझ आने में कोई परेशानी भी ना हो और फिर आपको उस कंटेंट को सभी जगह प्रमोट करना है चाहे जो सोशल मीडिया वेबसाइट हो या कोई भी प्लेटफार्म हो। आपको अपने बिज़नेस को प्रसार कंटेंट प्लानिंग करके ही करना है।
Social Media Business Page बनाये
आपको अपने बिज़नेस का हर सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक बिज़नेस पेज बनाना है जिस से आप अपनी कंपनी को एक ब्रांड बना सकते है यानि ऑनलाइन बिज़नेस में आपकी एक अलग पहचान बना सकते है।
तो आपको हर बड़ी सोशल वेबसाइट पर अपना एक बिज़नेस पेज बनाना है जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Linkedin जिस से आप अपनी ऑडियंस के साथ interact कर सकते है और उनकी जरुरत को जान के उस पर काम करके अपने बिज़नेस को नई बुलंदियों तक ले जा सकते है।
Business Advertisement
दोस्तों सिर्फ एक अच्छा कंटेंट लिखने से ही काम नहीं हो जाता अगर आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाना है तो आपको इन सब चीज़ों पर invest करना होगा। आजकल बड़ी से बड़ी ब्रांड भी अपनी sales को बढ़ाने के लिए पॉपुलर ad-network वेबसाइट जैसे Google Ads, Facebook Ads, Linkdine Ads आदि।
इन सभी एड्स नेटवर्क में आप अपनी बिज़नेस की ads लगा कर अपनी ऑडियंस और सेल्स को काफी बढा सकते है और इस से लोग आपके बिज़नेस को जानने लगेंगे और फिर आपका बिज़नेस एक ब्रांड बन जायेगा।
Consistency बनाये रखे
दोस्तों आपको हमेसा अपनी सोशल मीडिया Pages पर रोज कुछ न कुछ अच्छा और Creative post लिखना है जिस से आपके सभी ऑडियंस को उस पोस्ट से आपके Business के बारे में और ज्यादा जानकारी मिले इसलिए आपको रोजाना अपने सभी सोशल वेबसाइट पर active रहना है।
यहाँ सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपका काम सिर्फ पोस्ट डालने पर ही ख़तम नहीं होना चाहिए समय समय पर आपका ये देखना होगा की आपकी कौन सी पोस्ट पर सबसे ज्यादा ऑडियंस का response यानि सबसे ज्यादा कौन सी पोस्ट पर लोगो का engagement ज्यादा हो रहा है और सभी लोगो के comments का अच्छे से जवाब दीजिये ताकि आपकी ऑडियंस आपसे जुडी रहे।
Use Trending Hashtag
आप जब भी किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपने काम यानि बिज़नेस में related कोई पोस्ट लिखते है तो हमेसा उस से पहले देख ले की आजकल उस particular सोशल मीडिया वेबसाइट पर कौन-कौन से hashtag trending कर रहे है।
और फिर वही सारे trending hashtag आपको अपने पोस्ट में भी डालने है जिस से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके। इस से आपको काफी अच्छी मात्रा में ऑडियंस और कस्टमर मिलने की सम्भावना है।
Use Infographics
अपने सोशल मीडिया पेज के लिए हमेसा infographics images का इस्तेमाल जरूर करे इस से आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और इसको इस्तेमाल करने से user-engagement काफी अच्छा रहेगा।
अपने बिज़नेस को अधिक लोगो तक ले जाने और उनको समझाने के लिए इंफॉरग्रॅफिक सबसे अच्छी technique है और बड़ी कम्पनीज भी अपने सोशल मीडिया की engagement को बढ़ाने के लिए और लोगो को अपने बिज़नेस के प्रति आकर्षित करने के लिए इन्फोग्राफिक का इस्तेमाल करती है।
Research on Marketplace Insights
अगर आपको अपने बिज़नेस को आगे तक ले जाना है तो आपको मार्केटिंग रिसर्च करनी होगी। आपके competitor कौन - कौनसी marketing-strategy को अपना रहे है जिस से उनको अपने व्यापर में ज्यादा फायदा हो रहा है और अपनी audience-need को भी analyse कीजिये।
आपके ऑडियंस को किस तरह की जानकारी, सर्विस या प्रोडक्ट चाहिए जिस से उनका फायदा हो सके तभी आपका बिज़नेस भी grow करेगा और आपको लॉयल customer भी मिलेंगे। अगर आपको अच्छे कस्टमर्स मिलेंगे तो आपके बिज़नेस को भी फायदा होगा।
Benefits of Social Media Marketing Hindi
अगर आप अपने ब्रांड की ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते है तो सोशल मीडिया का सबसे बढ़िया साधन हैं। सभी बड़ी-बड़ी कंपनी और ब्रांड सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही सबसे ज्यादा मार्केटिंग करते है क्यूंकि इसके काफी सरे फायदे है जो में आपको आगे बताने वाला हूँ।
Quick Result Compare To Other Platform
जी हाँ दोस्तों एक सोशल मीडिया प्लॅटफॉम ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आपको अपने बिज़नेस में काफी जल्दी रिजल्ट मिलता है क्यूंकि आजकल सोशल मीडिया का ही जमाना है और लोग भी सबसे ज्यादा समय इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यतीत करते है इसलिए आपको इसमें दुसरे प्लेटफार्म के बजाये जल्दी रिजल्ट मिलता है।
Brand Awareness
जी हाँ अगर आप लोगो को अपने ब्रांड या प्रोडक्ट के बारे में अवगत कराना चाहते है तो सोशल मीडिया से बढ़िया जगह आपके लिए शायद ही दूसरी कोई हो सकती है। यहाँ आप अपनी टारगेट ऑडियंस से साथ सीधे interact कर सकते है और उनको अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते है।
More Traffic on Website
Social media marketing करने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है की आप यहाँ से काफी अच्छी मात्रा में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ट्रैफिक ले सकते है। अगर एक बार आपकी सोशल मीडिया पर ऑडियंस अच्छी खासी बन गयी तो आप इस से काफी ज्यादा पैसा भी कमा सकते है और आजकल काफी सारे ब्लॉगर भी ऐसा करते है।
Improve Ranking On Search Engine
जी हाँ दोस्तों, आजकल गूगल या किसी भी सर्च पर रैंक करने के लिए सबसे महतवपूर्ण होता की आपकी पोस्ट या वेबसाइट का Social engagement कितना है और गूगल रैंकिंग में भी यह काफी महतवपूर्ण होता है। आप जो भी पोस्ट पब्लिश कर रहे हो उससे कितने लोग आपकी साईट पर आ रहे है और आपका पोस्ट कितना शेयर हो रहा है इस से आपकी रैंकिंग में काफी ज्यादा बदलाव आता है।
Higher Sale Conversation
सोशल मीडिया का एक और सबसे बड़ा फायदा है की आपको यहाँ सबसे ज्यादा high-conversation होने की सम्भावना है अगर आपका कोई प्रोडक्ट या services है तो आपको सोशल मीडिया वेबसाइट पर सबसे ज्यादा फायदा होगा क्यूंकि यही पर सबसे ज्यादा लोग active रहते है इसलिए यहाँ आपको सबसे ज्यादा conversation-rate milega.
Low Cost
दोस्तों और दूसरे प्लेटफार्म को देखा जाये तो आप सोशल मीडिया वेबसाइट पर बहुत ही कम पैसे में अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है जिसकी cost आपको दूसरे प्लेटफार्म से काफी कम पड़ती है और यहाँ आपको सबसे अच्छा और जल्दी रिजल्ट भी मिलता है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्रांड के बारे में जान पाते है।
More Brand Trust
अगर आपको अपने बिज़नेस या ब्रांड को और आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले आपको अपने ब्रांड के प्रति लोगो के मन में विश्वास बनाना है कि आपका बिज़नेस authoritative और trustworthy है क्योंकि आजकल ऑनलाइन पर काफी ज्यादा scam होता है इसलिए लोग किसी भी चीज़ पर बहुत जल्दी विश्वास नहीं करते हैं।
इसलिए आपकी loyalty (ईमानदारी) ही लोगो के मन में आपके ब्रांड के प्रति विश्वास दिलाएगी और धीरे धीरे आप काफी आगे बढ़ जायेगे।
Social Media Marketing Tools Hindi
दोस्तों अगर आप भी अपने बिज़नेस को जल्दी से grow करना चाहते है तो में आपको यहाँ कुछ ऐसे best social media marketing tools बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को काफी अच्छे से आगे पंहुचा सकते हो इन marketing-tools की मदद से-
FAQ on Social Media Marketing in Hindi
यहाँ हम सोशल मीडिया मार्केटिंग के related पूछे जाने वाले कुछ सवालो के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं जिसे अक्सर सभी लोग गूगल पर सर्च करते रहते है-
How I start social media marketing?
अगर आपका कोई बिज़नेस, प्रोडक्ट या कोई सर्विस देते है तो सबसे पहले अपनी targeted audience को ढूंढे और उसके बाद अपने goals को सेट करे उसके बाद अच्छा क्वालिटी कंटेंट अपनी ऑडियंस को दे और Marketing strategy को जाने तभी आपका बिज़नेस grow करेगा।
Is social media marketing effective ?
जैसा कि मैंने आपको बताया आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और ये सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड की मार्केटिंग को एक बहुत ही powerful तरीका माना जाता है और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोग active होते है तो आप इसकी मदद से अपने ब्रांड की loyalty को ज्यादा कर सकते है।
इससे कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा अपनी प्रोडक्ट की सेल्स कर सकते है। सोशल मीडिया आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के साथ connect करने का एक बेहतरीन माध्यम है।
Is social media good for business?
जैसा कि मैंने उपर आपको बताया यहां पर लोग सबसे ज्यादा वक़्त व्यतीत करते है और सोशल मीडिया वेबसाइट का ये सबसे बड़ा फायदा यही हैं कि आप अपनी targeted audience के साथ सीधा connect कर सकते है और अपने बिज़नेस की ब्रांड को कम समय में बढ़ा सकते है।
What is social media in marketing?
अपनी ऑडियंस के साथ सीधा जुड़ने के लिए सोशल मीडिया एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Linkdine पर अपने बिज़नेस और ब्रांड की मार्केटिंग करने को ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है।
Social Media in Digital Marketing ?
दोस्तों सोशल मीडिया एक डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा यानि पार्ट है जिस से आप अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को ग्लोबल ऑडियंस के साथ जुड़ पाते है और अपने बिज़नेस की ब्रांड awareness को बड़ा सकते है जिस से आपको काफी फायदा होता है।
Final Words
दोस्तों उम्मीद हैं आपको समझ में आ गया होगा की social media marketing kya hai और आप आप किन-किन Marketing strategy का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है दोस्तों सोशल मीडिया में बहुत Potential है।
तो बस आज के लिए सिर्फ इतना ही फिर मिलेंगे DigitalYukti वेबसाइट के नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। अगर आपको हमसे कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए।
Equimovie
Thankyou sir
अवनीश
हमे अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाईज बहुत कम पैसो करवाना है,कृपया बताएं कहां और किससे सम्पर्क करू?
पता- रूरल चिल्ड्रेन कॉनवेण्ट स्कूल नियर एल.आई.सी ऑफिस, मो.ठठराही, तहसील- हैदरगढ़, जि. बाराबंकी, उ.प्र
सुबोध कुमार तिवारी कानपुर नगर
हम एक रीसेलर है निशुल्क विज्ञापन कैसे पोस्ट करें जिससे लोग हमारी शॉप को जाने
और कुछ शुरुआत हो।
it's my life"rkhna"
https://myshop prime.com/subodh.tiwari9/mh81ndp
9956168932
Sumer Patel
आप अपना खुद का एक फेसबुक पेज बनाकर या Youtube चैनल बनाकर इसके अलावा आप दुसरे सोशल मीडिया की मदद से भी शुरुआत कर सकते
Cosmetic Tattoo Machines
Thanx for providing this useful information, visit our site too. Vivian, owner of Cosmetic Ink has 10 years experience in the field of Cosmetic tattooing.
PREM JATOL
Hi sir,
I have been doing network marketing for 2 years. I found your website on the top page of Google.
Seriously This post was damn awesome, One thing that strikes me the most is your style of writing and unique article ... Whoa! You explain stuffs so elegantly, I could understand the concept behind this very well just by reading it once, very well written sir, And That is why I have also tried and created a website.
https://www.bloghelp.in/how-to-invite-new-people-stranger-people-in-network-marketing/
Finally, thank you and hope that you will support us even further. I will always be grateful to you for this.
Your dear pupil
Prem jatol