Tik tok Par Like Followers Kaise Badhaye: हेल्लो दोस्तों ! क्या आपके Tiktok पर Likes ,Followers और Views नही आ रहे हैं? तो आप बिलकुल भी चिंता न करे. आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आप अपने Tik tok Pe Followers और Likes कैसे बढ़ा सकते हैं.
हम सभी जानते हैं कि आज कि तारीख में tiktok कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका हैं. अगर इंडिया की बात करे तो इसके 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इस पर हर कोई अपना विडियो बना कर पोस्ट कर रहा हैं. आज Tiktok लोगो को रातो - रात Star/Popular बना रहा है.
अगर आप भी टिक टोक पर स्टार बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Followers, Views और Likes को बढ़ाना होगा. आपके फोल्लोवेर्स तभी बढेंगे जब टिक-टोक पर आपका कोई विडियो वायरल होगा. अगर आपको नही पता कि टिक टोक पर विडियो को कैसे वायरल करें तो आप Tik tok video viral kaise kare? पोस्ट को जरुर पढ़ें.
Tik tok पर Likes, Views और Followers कैसे बढ़ाये
आज टिक टोक की पहुँच भारत में 25 करोड़ से ज्यादा लोगो तक हैं, अगर आप टिक टोक पर विडियो बनाते हैं तो उस पर अधिक व्यू और लाइक्स आने की पूरी संभावना हैं. लेकिन अगर आपके टिक टोक विडियो पर लाइक और व्यूज नही बढ़ रहे और न ही फोल्लोवेर्स बढ़ रहे हैं, तो आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आपके व्यूज और फोल्लोवेर्स बढने लगेंगे.
दोस्तों आज मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप Real Followers gain कर सकते है। अगर आप इन टिप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आप प्रतिदिन 200 से लेकर 500 Followers बहुत आसानी से बढ़ा सकते है। क्या आप जानते हैं टिक टोक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? यदि नही तो आप हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़े. Tiktok Se Paise Kaise Kamaye?
Tik tok Par Like Followers Kaise Badhaye
Tik tok Par Like Followers Kaise Badhaye इसके लिए इन्टरनेट पर कई ऐसी वेबसाइटस मोजूद हैं जिनसे आप टिक टोक पर Followers, Likes और Views बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं. लेकिन ये सभी आपके रियल फोल्लोवेर्स नही होते हैं बल्कि मशीन से प्राप्त किये गये होते हैं. इस प्रकार से प्राप्त किये गये फोल्लोवेर से आप अपने दोस्तों को दिखा कर सिर्फ उनसे सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं, प्रसिद्धी नही. ऐसे फोल्लोवेर्स किसी काम के नही होते हैं.
लेकिन अगर आप रियल फोल्लोवेर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कठिन मेहनत करनी पड़ेगी. टिक टोक पर रियल फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपके फोल्लोवेर्स और व्यूज बढ़ाने में मदद मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कुछ छोटे- छोटे टिप्स जिनसे आपको रियल फोल्लोवेर्स गेन करने में मदद मिलेगी.
Follow Small Creator
चाहे आप टिक टोक पर नये हो या फिर पुराने हमेशा छोटे क्रिएटर को जरुर फॉलो करें. जब भी आप किसी बड़े क्रिएटर को फॉलो करते हैं तो वो आपको कभी भी फॉलो बेक नही करता हैं. लेकिन अगर आप किसी भी छोटे या फिर किसी नये यूजर को फॉलो करते है तो वो भी आपको जरुर से फॉलो करता हैं. इनसे आपके फोल्लोवेर जरुर बढ़ेंगे.
Like And Comment
अगर आप किसी भी क्रिएटर के विडियो को लाइक या कमेंट करते हैं तो वो भी आपके विडियो पर अपनी टिप्पणी दे सकता हैं. इसके अलावा आपको हमेशा ऐसे विडियो पर कमेंट करना चाहिए जैसे आप विडियो बनाते हो. कमेंट ऐसा करें की जो कोई भी उसे पढ़े वो आपकी प्रोफाइल पर आ जाये इस केस में आपके फोल्लोवेर्स और व्यूज दोनों बढ़ेंगे.
Create Quality Video
टिक टोक पर अगर आप फालतू के विडियो अपलोड करते हैं तो आपके फोल्लोवेर्स कभी नही बढ़ेंगे. इसलिए हमेशा क्वालिटी विडियो ही अपलोड करें. क्वालिटी विडियो से हमारा मतलब है कि आपके विडियो दिखने में क्लियर होनी चाहिए, उसकी आवाज साफ और विडियो मनोरंजन से भरपूर होनी चाहिए ताकि देखने वाला उससे बोर न हो.
Choose A Niche
हर व्यक्ति में अलग-अलग प्रतिभा होती हैं. अगर आप टिक टोक विडियो भी किसी एक टॉपिक पर ही बनाये तो आपके Views, Followers and Likes जल्दी बढ़ेंगे. मान लीजिये अगर आप लिप्सिंक पर विडियो बनाते हैं तो जो बन्दा लिप्सिंक को पसंद करता है वो आपको फॉलो भी करेगा और आपके वीडियो को लाइक भी करेगा. इसके अलावा टिक टोक भी आपके विडियो को ज्यादा यूजर के सामने रखेगा. एक टॉपिक चुनने का सबसे बड़ा यही फायदा होता हैं.
Tag Your Friends
अपने मित्र को विडियो में टैग करना अति महत्वपूर्ण हैं. अगर आप टिक टोक विडियो को अपलोड करते समय अपने दोस्तों को टैग नही करते हैं तो ये आप बड़ी गलती कर रहे हैं. टिक टोक पर अधिक व्यूज और फोल्लोवेर्स पाने के लिए आज से ही अपने दोस्तों को टैग करना शुरू कर दें.
दोस्तों को टैग करने के लिए विडियो अपलोड करते समय अपने टिक टोक फ्रेंड के यूजर नाम के साथ @ लगा दे .जैसे (@sumsa)
Use #HashTags
काफी क्रिएटर इस टैग का इस्तेमाल ही नही करते हैं जिसकी वजह से उनके विडियो पर व्यूज बहुत कम आते हैं या फिर आते ही नही हैं. #HashTags हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक का यूज़ करें और उसी टैग से रिलेटेड विडियो भी बनाये ताकि आपकी विडियो अधिक लोगो तक पहुँच पायें. जितने भी पोपुलर क्रिएटर हैं वो सब भी #HashTags का यूज़ करते हैं.
Tik tok Camera ka use kre
कई सारे यूजर ऐसे हैं जो विडियो को पहले अपने फोन में रिकॉर्ड करते हैं और बाद में उन्हें टिक टोक पर अपलोड करते हैं. मैं आपको सजेस्ट करूँगा कि आप अपने टिक टोक एप्प के कैमरा का उपयोग करे.
Use Filter And Music
कई क्रिएटर ऐसे भी हैं जो विडियो को शूट करके सीधे ही उसे अपलोड कर देते हैं. ऐसा करने से आपके न तो व्यूज आयेंगे और न ही फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे. अगर आप व्यूज,लाइक्स और फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते हैं तो अपने विडियो में टिक टोक के फ़िल्टर और म्यूजिक एंड डायलोग का यूज़ करें. इनसे आपके विडियो में क्वालिटी बढ़ेगी और लोगो को पसंद भी आएगा.
Tik tok Par Like, Followers बढ़ाने के लिए ये विडियो देखे
https://www.youtube.com/watch?v=ot7ojOuLP-g
Final Word
दोस्तों आज हमने सीखा Tik tok Par Like, Followers Kaise Badhaye. मुझे उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आएगी. अगर आप हमे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या फिर पोस्ट में कुछ और जानकारी ऐड करना चाहते हैं तो हमे जरुर बताएं.
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद! आपका दिन शुभ रहे!
ravi raw
Raviraw45
179812501
50000K Follower