आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने TikTok के बारे में न सुना हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि TikTok Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं? How to make money on tiktok in hindi?
अगर आप एक TikTok User हैं तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर आता होगा कि TikTok Se Paise Kaise Kamaye. अगर आपको भी इसके बारे में जानना हैं तो इस पोस्ट में आपको पूरी Details में जानकारी मिलेगी.
वर्तमान में TikTok हद से ज्यादा यूज़ किया जाता हैं. इसकी Popularity का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि इसे अब तक 50 करोड़ से भी अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. अपने इंडिया की बात की जाए तो आपको शहर से लेकर गाँव तक कंही भी इसके यूजर्स आसानी से देखने को मिल जायेंगे.
TikTok क्या हैं?
TikTok: Video Sharing App हैं. यह एप्लीकेशन Android और Ios दोनों के लिए उपलब्ध हैं. इस App पर 3 से 15 second तक के छोटे videos से लेकर 1 मिनट तक का विडियो भी upload कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत से Filters And Effect मिलते हैं, जिनकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में एक अच्छा सा Creative Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं.
पहले TikTok का नाम Musical.ly था. इस ऐप को Alex Zhu and Luyu Yang ने बनाया था. जिसे बाद में ByteDance Company द्वारा 2017 में Musical.ly को खरीद लिया और अपने Aap के साथ Merge करके इसका नाम TikTok रख दिया.
Top 10 tik tok Stars in India
- Riyaz Ali - 32 Million Followers
- Awez Darbar - 23.1Million Followers
- Arishfa Khan - 23Million Followers
- Nisha Guragain - 22.5Million Followers
- Jannat Zubair - 20.7Million Followers
- Avneet Kaur - 20Million Followers
- Sameeksha - 20Million Followers
- Garima Chaurasia - 18.7Million Followers
- Lucky Dancer - 16Million Followers
- Manjul Khattar - 13Million Followers
Tiktok se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Youtube और Facebook पर अपने Videos को अपलोड करते हैं तो आप उन्हें Monetize करके पैसे कमा सकते हैं क्यूंकि इनके पास अपना खुद का Monetization Programme हैं. लेकिन TikTok के पास ऐसा कोई Programme नही हैं जिसकी मदद से आप अपने विडियो को Monetize कर पाए.
अगर आप Tiktok से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ दुसरे तरीके अपनाने पड़ेंगे तो चलिए आपको एक - एक करके उनके बारे में बताते हैं-
1. Live Stream:
TikTok से Earning करने का बेस्ट तरीका Live Streaming है, जी हाँ Tik Tok पर Live stream से पैसा कमाया जा सकता हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग tiktok पर घंटो लाइव रहते हैं. जिसमे वो लोगो से बाते करते हैं और लोग उन्हें कमेंट करते हैं तथा कुछ लोग Coins भी Gift करते हैं.
क्या आप जानते हैं - Tik tok Video Viral Kaise Kare
एक tiktok यूजर को इन Coins खरीदना पड़ता हैं, वही इनकी कीमत जिन्हें वो अपने पैसे से खरीदते हैं या फिर उन्हें किसी ने सेंड किये हो. हालाँकि Live का Option सभी को नही मिलता है. ये केवल उन यूजर्स को मिलता हैं जिनके पास 1000 से अधिक Followers हैं. जब आप live Stream करते हैं तो आपके फैंस आपको Coins Gift करते हैं. आप इन Coins को Redeem करके पैसे कमा सकते हैं.
2. Sponsorship:
Youtube की तरह आप यंहा भी sponsership से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके टिक टोक पर फॉलो करने वालो की संख्या लाखो में है तो आपको Sponsorship मिलने के चांसेज बढ़ जाते हैं. जैसे-जैसे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ते जाएंगे वैसे ही Brands और Companies आपसे Sponsorship के लिए संपर्क करेंगे.
Sponsorship से आप महीने का बड़े आराम से महीने का 40,000 से 50,000 तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास बड़ी मात्रा में Active Followers होने चाहिए तथा आपके विडियो पर अधिक से अधिक लाइक भी होने चाहिए. अगर आपको भी Sponsorship चाहिए तो Followers को बढ़ाने होंगे.
3. Tik Tok Contest
Tiktokse se paise kaise kamaye: tiktok पर हमेशा कुछ न कुछ contest चलते रहते है. इसमें कोई भी यूजर भाग ले सकता हैं. आगर आपके TikTok Id पर अच्छे followers हैं तो आपको उन Contest में हिस्सा लेना चाहिए. इन Contest में भाग लेना काफी आसान होता हैं. इसके लिए बस इनकी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करना होता हैं.
इस प्रकार के Contest में बहुत सारे लोग Participate करते हैं और अपने-अपने Videos अपलोड करते हैं. ऐसे में आगर आपका Video Viral हो जाता है या फिर TikTok Contest में Select हो जाता है तो आप इससे अच्छी खासी Prize Money जीत सकते हैं. इस प्राइज की राशी काफी ज्यादा होती हैं. जैसे कि $100, $200, के coupons, या फिर कोई iPhone, Car आदि हो सकते है.
ये भी पढ़े
Online से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
Amazon Prime Account Free में कैसे लें
Final Words
मुझे उम्मीद हैं कि अब आपको समझ आ गया होगा की TikTok Se Paise Kaise Kamaye (How to make money on tiktok in hindi). इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही आसान से तरीके बताये हैं जिनके द्वारा आप टिक टोक से पैसे कमा सकते हैं.
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद! आपका दिन शुभ रहे!
टिप्पणियाँ(3)