Tiktok video viral kaise kare? आप सभी को पता है कि आज के दिनों में टिक टोक सोशल मीडिया पर कितना अधिक ट्रेंड में है. यहाँ पर 15 सेकेण्ड से 30 सेकेण्ड की विडियो देखने को मिलती है. इसके तेजी से ट्रेंड में होने कि वजह है कि इस पर यूजर्स बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर आपके टिक टोक विडियो पर व्यूज नही आ रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको बता रहे है कि How to viral tiktok video?
आपने भी अपना टिक टोक आईडी बना लिया होगा अभी नहीं बनाया तो बना ही लीजिये क्योंकि आज के समय में फेमस होने के लिए टिक टोक बहुत ही अच्छा जरिया है.
How to viral tiktok video
अगर आपके Tiktok video पर व्यू नही आते हैं. आप विडियो डाल-डाल कर थक चुके हैं तो आज यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि आप Tiktok video viral kaise kar सकते हो तो चलिए जानते हैं.
ये भी जाने
Tiktok video viral kaise kare - top 5 tips
1. Unique Content
टिक टोक पर अधिकतर वही विडियो वायरल होते हैं जिस विडियो में सब से कुछ अलग हटके होता है. अगर आप किसी का कॉपी करोगे तो आपका विडियो कभी वायरल नही होगी. इसलिए अपने विडियो को ऐसा बनाओ जो आज तक किसी ने सोचा भी नही हो. इसके लिए आप वीएफएक्स इफेक्ट के विडियो बना सकते हो या फिर जो भी आपका मन करे वो बनाओ पर सबसे हटके होना चाहिए.
2. Video Watch time
टिक टोक पर विडियो वाच टाइम के हिसाब से वायरल होता है. अगर आपकी विडियो पर वाचटाइम अधिक आ रहा है तो आपकी विडियो वायरल हो जाएगी. इसके लिए आप अपनी विडियो में कोई कहानी या फिर कविता या कॉमेडी दिखा सकते हो जिससे कि लोग उसे पूरा देखें. इससे आपका वाच टाइम बढेगा और विडियो वायरल होने के चांस भी बढ़ेंगे.
3. पब्लिक प्लेस में विडियो शूट करना-
टिक टोक पर लोग बैकग्राउंड में क्या सीन है इसे भी देखते हैं. अगर आपकी विडियो में कोई भीड़ वाली जगह या कॉलेज स्टेशन जिसमे आपके पीछे कुछ लोग दिखाई दें ऐसी विडियो जल्दी वायरल हो सकती है. इसका मतलब है लोग ये देखते हैं आप जो एक्शन कर रहे हो कैमरे पर तो पीछे लोगों का क्या रिएक्शन है आपके लिए लोग हस तो नही रहे है.
4. New Tiktok Id पर व्यू कैसे लायें-
जब आपकी आईडी बिल्कुल नयी होती है तो आपकी आईडी पर व्यूअर नही पहुँच पाते तो आप क्या करें? टिक टोक पर दुसरे लोगों कि विडियो पर कमेन्ट करें या किसी के कमेन्ट का रिप्लाई करें. इससे ये होगा कि सामने वाला बंदा आपकी टिक टोक आईडी को चेक करेगा और विडियो देखेगा. अगर उसको अच्छा लगा तो लाइक और फोलो भी कर सकता है.
5. Tiktok #Tag का इस्तेमाल-
अगर आपको टिक टोक पर विडियो को वायरल करना है तो हैशटैग लगाना बहुत ही जरुरी है. जिससे आपकी विडियो सर्च में ज्यादा आती है. हैशटैग में आप केवल ट्रेंडिंग हैशटैग का ही इस्तेमाल करें.
6. Make Duet Video
अगर अपने विडियो पर अधिक से अधिक लाइक और व्यूज चाहते हैं तो आप फेमस Tiktok User के साथ Duet कर सकते है। इससे उनके Followers आपके Video पर आयेंगे। इससे आपका वो Video Viral हो सकता है।
7. Comment
Comment एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप अपने विडियो को वायरल करने के साथ- साथ tik tok पर Like और follower भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमेशा दुसरो के विडियो पर कमेंट जरुर करें। आप कमेंट हमेशा ऐसे यूजर को ही करे जो की अभी ग्रो कर रहे हैं।
8. Regular Active
यह एक मोस्ट इम्पोर्टेन्ट फैक्ट हैं अपने विडियो विडियो को वायरल करने का। काफी सारे user ऐसे होते हैं जो कभी-कभी ही Active रहते हैं, फिर सोचते हैं उनके विडियो वायरल नही होते हैं। अगर आप अपने विडियो को वायरल कराना चाहते हैं तो अपने अकाउंट पर Regular Active जरुर रहें।
9. Use App Camera
टिक टोक का कैमरा आपके विडियो को वायरल करने में आपकी मदद कर सकता हैं। अधिकतर लोग इसका यूज़ करते हैं लेकिन इसके फ़िल्टर का यूज़ नही करते हैं। अपने विडियो को टिक टोक कैमरा का उपयोग करके ही शूट करे साथ ही उसके फ़िल्टर भी काम में लें।
10. Fix Timing
यह अक्सर देखा जाता हैं कि जितने भी बड़े क्रिएटर हैं वो सभी एक निश्चित समय पर विडियो को अपलोड करते हैं। इसलिए आपको भी एक निश्चित समय पर विडियो को अपलोड करना चाहिए। वैसे तो विडियो अपलोड करने का बेस्ट समय सुबह , दोपहर और शाम को होता हैं क्योकि इस समय पर लोग फ्री रहते हैं। आपके लिए कोनसा समय बेस्ट हैं वो आप खुद आपने हिसाब से तय करें।
Conclusion
मुझे उम्मीद है अब आपको समझ में आ गया होगा कि Tiktok video viral kaise kare. अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो शेयर कर देना साथ में फोलो भी कर लेना जिससे भविष्य में आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिल सके.
Bhut he bdiya try krke dekhta hu
thanks and keep visiting
Tik tok chalavhke
Wow fantastic knowledge Di Hai Apne hame Tik tok videos viral kaise kare ke bare me.
trending hasteg ka kya mtlb huva ?
or isko kaha pr kaise lagaye?
Trending hastag ka matlab jo topic abhi chalrha hai like #corona is trah se or isko video ko publish karne se phle use kro
Good working & very nice technicalcourt.com