Top 5 Best Apps For Youtuber in 2024 : नमस्कार दोस्तो DigitalYukti पर आप सभी का स्वागत है, यदि आप एक Youtuber है तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही Informative होने वाला हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको 2024 की Top 5 Best Apps For Youtuber के बारे में बताने वाला हूँ।
यदि आप अपना Youtube channel Grow करना चाहते हैं तो आपको इन Mobile Apps for Youtuber का ज्ञान होना चाहिए। अगर आप भी इन apps के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
कुछ समय पहले तक हमें यूट्यूब मोबाइल के लिए ज्यादा एप्लीकेशन देखने को नहीं मिलती थी परंतु आज हमें यूट्यूब के लिए बहुत से Apps देखने को मिल जाते है जो लगभग Pc Software के जैसा ही काम करता है। यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप आपने Youtube Channel को मोबाइल की मदद से चलाते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है।
Top 5 Best Apps For Youtuber In Hindi?
यदि आप एक Youtuber है तब आप जरूर Video eddting,Voice Recording,Thumbanail design करने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन जरुर सर्च करते होंगे। परंतु प्ले स्टोर पर इतने सारे App हैं कि एक अच्छे ऐप का चुनाव करना कठिन होता है। इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो आपको Mobile se Youtube Channel Grow करने बहुत मदद करेगी। आज हम आपको जिन Top 5 Best Apps For Youtuber In Hindi के बारे में बताने वाले हैं वो ये हैं -
- Kinemaster (Video Eddting)
- Pixellab (Thumbnail)
- SMARTRECORDER (VOICE Recoding)
- AZ Screen Recorder (Screen Recording और streaming)
- Yt Studio (Youtube Video Manager)
Kinemaster Video Edditing App For Youtuber
एक Youtuber को अपना वीडियो को अच्छे तरीके से Eddit करना पड़ता है। यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं और आप अपने Youtube Videos को Professionally Smartphone से Eddit करना चाहते तब Kinemaster App आप सभी के लिए एक बेहतर app हो सकता है।
यह पढ़ें: Instagram par Followers Kaise Badhaye
इस ऐप की मदद से आप सभी बहुत ही detail में Video को एडिट कर सकते हैं। इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी सरल हैं जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता हैं। अगर हम Kinemaster Video Edditing App के Features की बात करे तो वो कंप्यूटर पर एडिट होने वाले विडियो से भी बहुत बढ़िया हैं जैसे-
- Colour Grading
- blending
- voice over
- ducking,Volume envolupe
- Fonts,Sticker,
Pixellab Thumbnail Maker App For Youtuber
Pixellab एक Banner और Thumbnail बनाने का एप्लीकेशन हैं। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि 80% लोग Youtube video को Thumbnail की वजह से ही ओपन करता और इसी वजह से आप सभी को भी अपने वीडियो के Thumbnail को अट्रैक्टिव बनाना होगा।
यदि आप भी एक Attractive thumbnail बनाना चाहते हैं तो Pixellab app आप सभी के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इस ऐप पर हमें जो भी Feature देखने को मिलता है वह हमें किसी और एप्लीकेशन(Application) पर देखने को नहीं मिलता है।
SmartRecorder Voice Recording App
जैसे यूट्यूब वीडियो के लिए thumbnail जरूरी है ठीक वैसे ही Clear Voice Record करना भी जरूरी है। यदि आप Clear Voice Record करने के लिए कोई एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो Smart Recorder app आप सभी के लिए बहुत ही usefull हैं क्योंकि इस application के मदद से हम noise free Audio को Record कर सकते हैं। यह app बिल्कुल ही Free हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं।
AZ Screen Recorder App
आज के समय में हमें ऐसे भी कई सारे Creator देखने को मिल जाते है जो कि अपने वीडियोज को Screen Recording App के माध्यम से रिकॉर्ड करते है यदि आप भी आपने Phone के screen को record करना चाहते हैं या फिर आप किसी game का Live Streaming करना चाहते हैं तो AZ Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह पढ़ें: Mx Taka Tak पर Followers कैसे बढ़ाएं
इस application पर आप सभी को बिल्कुल ही फ्री में बहुत सारे Advanced Features देखने को मिल जाता है। इसके द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन को hd में रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसके द्वारा सीधे youtube पर live streaming कर सकते हैं।
Youtube Studio
Youtube studio जिसे YT Studio के नाम से भी जाना जाता हैं। इसे खास तौर से youtube को मोबाइल से चलाने के बनाया गया हैं। इस app को खुद Google ने है devlop किया हैं। यदि आप भी एक youtuber हैं तो आपके फोन में यह एप्लीकेशन जरूर होना चाहिए।
यह पढ़ें: Ipl Live कैसे देखे 2024
Youtube Studio के द्वारा आप अपने चैनल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और अपने चैनल का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं जैसे - Daily Income, Views, Subscriber और विडियो की ग्रोथ को चैक कर सकते हैं। Youtube Studio App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप Youtube Channel Grow करना चाहते हैं तो इस विडियो को जरुर देखे:
आपको ये पढना चाहिए
- MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये?
- Whatsapp web क्या हैं? और कैसे इस्तेमाल करें ?
- New Tik tok Par Like Followers और Views कैसे बढ़ाएं?
- Instagram dark mode kaise enable kare best tricks
Conclusion
आज हमने Top 5 Best Apps For Youtuber के बारे में जाना जो कि हर एक youtuber के फ़ोन में होती हैं। अगर आप भी एक यूट्युबर हैं और अपना Youtube Channel Grow करना चाहते हैं तो आपको भी इन Apps का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको Best Apps For Youtuber की पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपके मन में Youtube Channel Kaise Grow करें को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से हम तक जरुर पहुंचाए. हमारी कोशिश हैं आपको हमेशा सटीक और सही जानकारी दी जाए।
अगर आपको लगता हैं कि ये पोस्ट आपके लिए लाभदायक हैं तो इन्हें Social Media पर शेयर करके दुसरे लोगो तक पहुँचाने में हमारी मदद करें।
टिप्पणियाँ(0)