Top 5 Upcoming Smartphone : 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन
जब से स्मार्टफोन में 48MP वाले Camera का प्रचलन हुआ हैं तभी से सभी कंपनिया अपने स्मार्टफोन में कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश कर रही हैं. लगभग सभी कंपनीयां पॉप-अप या स्लाइडर या फ्लिप कैमरा सेटअप का उपयोग कर रही है और दूसरी तरफ अब 48MP कंपनियाँ के बजाय 64MP के Samsung GW1 सेंसर को यूज़ करने का मन बना रही है. Samsung 48MP के मामले में सोनी के सेंसर से थोडा पीछे रह गया है और इसी कमी को पूरा करते हुए सैमसंग ने 64MP GW1 सेंसर को लांच कर दिया है. इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में अपना 108MP का कैमरा सेंसर भी लांच करने वाली है. अधिक मेगापिक्सेल का मतलब है अधिक मार्केटिंग क्योकि कंपनी आसानी से ज्यादा मेगापिक्सेल को अच्छे से शो-ऑफ कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कुछ 64MP रियर कैमरा वाले Top 5 Upcoming Smartphone in india के बारे में.
Top 5 Upcoming Smartphone in India
1. Redmi Note 8 Pro
Redmi Note 8pro |
इंडिया की सबसे लोकप्रिय कम्पनी शाओमी अपने Redmi Note सीरीज के लेटेस्ट वर्जन Redmi Note 8 Pro को चाइना में लांच कर चुकी हैं जिसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा. शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको 64MP के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helip G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो गेमिंग के लिए एक बेहतरीन मिड-रेंज चिपसेट प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 4500mAh की बैटरी, एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आपको 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
2. Vivo Nex 3
Vivo Nex3 |
Vivo नेक्स 3 के सितम्बर महीने में लांच होने की उम्मीद है. Vivo Nex 2 के अपग्रेड वर्जन Vivo Nex 3 के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ रहे है जिनमे 64MP प्राइमरी सेंसर सबसे खास फीचरों में से एक है. 64MP सैमसंग GW1 सेंसर के इस्तेमाल के साथ आपको पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप दिया जा सकता हैं इसके इसमें आपको सुपर अमोलेड टेक्नोलॉजी वाली आकर्षक कर्व डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर तथा 120W फ़ास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी भी दी जा सकती है.
3. Realme XT
Realme ने हाल ही में Realme 5-सीरीज को भारतीय बाजार में लांच किया और उसी के साथ Realme ने अपने पहले 64MP कैमरा स्मार्टफोन यानि Realme XT को सितम्बर महीने में लांच करने का वादा भी किया है. लेकिन लांच के पहले ही डिवाइस की काफी स्पेसिफिकेशन की लीक सामने आ गयी है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसमें 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले दी गयी है तथा पीछे की तरफ आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर मिलते है. इसके अलावा Realme XT में आपको 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज, 16MP फ्रंट कैमरा, 4,000mAH की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एंड्राइड 9.0 पाई के साथ आ सकता हैं.
4. Samsung Galaxy A70s
Samsung A70s |
सैमसंग इस समय अपनी A सीरीज के सभी मॉडलों के “s” वेरीअंट पर काम कर रही है. अपने A-सीरीज के तहत लांच किये गये Galaxy A70 के अपग्रेड वर्जन Galaxy A70s को भी कंपनी अगले महीने शायद लांच कर सकती है और इसमें हमे पहली बार 64MP का प्राइमरी सेंसर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिल सकता है. हालाँकि कंपनी ने अभी कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है. लेकिन लीक से मिली जानकरी के मुताबिक यहाँ पर आपको 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, एंड्राइड पाई आधारित OneUI सॉफ्टवेयर के अलावा स्नैपड्रैगन 700-सीरीज चिपसेट प्रोसेसर भी दिया जा सकता है.
5. Realme X Pro
Realme XT के साथ ही Realme X Pro के भी सितम्बर महीने में लांच होने की उम्मीद हैं. हालाँकि कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नही दी . Realme X Pro को लेकर काफी सारे लीक्स सामने आ रहे हैं. लीक के मुताबिक इसमें 6.5-इंच की FHD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है तथा पीछे की तरफ आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया जा सकता है. इसके अलावा Realme X Pro में आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकता हैं. इन सब के अलावा इसमें 25MP फ्रंट कैमरा, 4,000mAh की बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एंड्राइड 9.0 पाई देखने को मिल सकता हैं .
64MP प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाले साल 2019 के टॉप 5 स्मार्टफ़ोन
64 MP कैमरे के मामले में अभी कुछ ही स्मार्टफोन शामिल हैं. आगे आने वाले समय में हम आपको ऐसे ही नये स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते रहेंगे . ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे .
टिप्पणियाँ(0)