Vidmate App Download Kaise Kare : क्या आपको Vidmate App Download Karna Hai ? लेकिन प्ले स्टोर पर मिल नही रहा हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं. इस पोस्ट में हम आपको Original Vidmate App Download Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं. Vidmate App को Download करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
आज के समय में लोग Youtube , Facebook , Instagram, Voot या किसी अन्य प्लेटफार्म पर विडियो देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन जब किसी पसंदीदा विडियो को डाउनलोड करना हो तो इन सब Apps में डाउनलोड का आप्शन ही नही मिलता हैं. ऐसे में डाउनलोड के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता हैं जिनमे से एक Vidmate हैं.
Vidmate App क्या है – What is Vidmate App
Vidmate एक बहुत ही पोपुलर Video Downloader App हैं जिसकी मदद से सोशल मीडिया वेबसाइट की वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, वूट, इंस्टाग्राम आदि और साथ ही आप Vidmate से Latest Movies Download कर सकते हैं.
Vidmate से विडियो को डाउनलोड करने के साथ - साथ आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इसमें आपको विभिन्न कैटेगिरी के विडियो जैसे मूवीज़, म्यूजिक, रियलिटी, कॉमेडी, स्पोर्ट्स इत्यादि और MP3 गाने भी मिल जाते हैं. इस एप्प को खास तौर पर विडियो डाउनलोड के लिए बनाया गया हैं.
App Update. | April 24-2022 |
OS | Android |
Licence | Free |
Version | 5.006 |
Size | 19.6 MB |
Type | Media and Video |
Languages | English, Hindi, Bengali, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu, Arabic Etc. |
लेकिन Vidmate App को डाउनलोड करना थोडा सा मुश्किल हैं क्योंकि ये App आपको प्ले स्टोर पर नही मिलती है क्योकि ये गूगल की पालिसी को फॉलो नही करती हैं इसलिए इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता हैं. तो चलिए जानते हैं Vidmate latest Apk Download कैसे करते हैं-
Vidmate App Download Kaise Kare
वैसे तो गूगल पर आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जो आपको Vidmate डाउनलोड करने का आप्शन देती हैं लेकिन उनमे से कई तो फर्जी होती हैं तो कुछ पर Old Vidmate Apk रहती हैं. तो ऐसे में सवाल आता हैं कि Vidmate Latest Apk कैसे डाउनलोड करें
Vidmate App Download Karna
Vidmate को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को जरुर से फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करे Vidmate App
Step 2. अब vidmateapp.com को ओपन करें.
Step 3. साईट ओपन होने पर Official Download पर क्लिक करें.
Step 4. अब ये एप कुछ ही क्षणों में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी.
एक बार आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा. इसके बाद आप इसकी मदद से किसी भी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
Vidmate App Install कैसे करें
जब हम किसी एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो उसको हमे अलग से इनस्टॉल करने की कोई आवश्यकता नही होती हैं क्योंकि वो आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाती हैं. लेकिन जब हम किसी third party साईट से एप्प को डाउनलोड करते हैं तो उसको हमे manual रूप से इनस्टॉल करना होता हैं. जो कि काफी आसान प्रोसेस हैं तो
Vidmate App install karna
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करें.
Step 2. अब उस फोल्डर को ओपन करें जिसमे apk download किया हैं.
Step 3. Apk पर क्लिक करें और इनस्टॉल पर ok करें.
Step 4. अनुमति मागने पर Unknown Source को इनेबल करें.
Step 5. इस तरह से आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [ Best Tips 2022 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Zoom Cloud Meeting App Kya Hai? और कैसे इस्तेमाल करें
Final Word
उम्मीद हैं कि आपको latest vidmateApp Download कैसे करें की पूर्ण जानकारी मिल गई होगी. अगर आप vidmate app के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या पोस्ट में संशोधन या सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमे जरुर बताये.
वैसे हमरी पूरी कोशिश रहती हैं की आपको vidmate App Download की पूर्ण जानकारी दी जाये ताकि किसी दूसरी साइट्स पर अपका समय व्यर्थ न हो.
टिप्पणियाँ(0)